Weekly Current Affairs Quiz Hindi: उस्मानी कोचिंग सेन्टर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसमें पुरुष हॉकी विश्व कप 2023, NMDC की नई ब्रांड एंबेसडर, अमृत उद्यान, भारतीय वायुसेना के नए उप-प्रमुख आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. किसे नामीबिया में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) अरिंदम बागची
(b) रुचिरा कंबोज
(c) एम सुब्बारायुडु
(d) सुमित सिन्हा
Ans : (c) एम सुब्बारायुडु
एम सुब्बारायुडु (M Subbarayudu) को नामीबिया में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है. वह वर्तमान में पेरू में भारत के राजदूत के रूप में सेवारत हैं. वह 1994 में भारतीय विदेश सेवा (IFS) में शामिल हुए थे. नामीबिया, दक्षिण पश्चिम अफ्रीका का एक देश जो अटलांटिक महासागर तट पर स्थित है. नामीबिया की राजधानी विंडहोक है.
2. मध्य अफ्रीकी देश, इक्वेटोरियल गिनी की पहली महिला पीएम के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) तियोदोरो ओबियांग न्गुएमा
(b) अलफोंस ओबियांग
(c) मैनुएला रोका बोटी
(d) फ्रांसिस्को आसू
Ans : (c) मैनुएला रोका बोटी
मध्य अफ़्रीकी देश इक्वेटोरियल गिनी की पहली महिला पीएम के रूप में मैनुएला रोका बोटी (Manuela Roka Botey) को नियुक्त किया गया है. वर्ष 1979 से देश पर शासन करने वाले राष्ट्रपति तियोदोरो ओबियांग न्गुएमा मबासोगो ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने फ्रांसिस्को पास्कल ओबामा आसू का स्थान लिया. इससे पहले 2020 में वह शिक्षा मंत्री थीं.
3. के. विश्वनाथ का हाल ही में निधन हो गया है, वह किस क्षेत्र से सम्बंधित थे?
(a) पत्रकारिता
(b) फिल्म उद्योग
(c) राजनीति
(d) चिकित्सा
Ans : (c) कांगो गणराज्य
भारत ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में कांगो का स्वागत किया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि कांगो गणराज्य (Republic of Congo) के राजदूत रेमंड सर्ज बेल ने संयुक्त सचिव की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) अंतर-सरकारी संगठन है, जिसमें मुख्य रूप से, आंशिक या पूर्ण रूप से कर्क रेखा और मकर रेखा के बीच स्थित देश शामिल है. इसकी स्थापना 30 नवंबर 2015 को की गयी थी इसका मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में स्थित है. इसकी पहल पहली बार पीएम मोदी द्वारा नवंबर 2015 में की गयी थी.
4. किसे हाल ही ब्रिटेन में ‘इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स’ द्वारा ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है?
(a) निर्मला सीतारमण
(b) मनमोहन सिंह
(c) पियूष गोयल
(d) रघुराम राजन
Ans : (d) 2.40 लाख करोड़
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2023 में भारतीय रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये का पूंजी परिव्यय आवंटित किया है. यह अब तक का सर्वाधिक परिव्यय वित्त वर्ष 2013-14 में किए गए परिव्यय का लगभग नौ गुना है. यह नरेंद्र मोदी 2.0 सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है. वर्ष 2023-24 की बजट घोषणा से मध्यम वर्ग के एक बड़े वर्ग को लाभ होने की संभावना है जैसे कि रेलवे द्वारा यात्री टिकट या माल भाड़े में वृद्धि की संभावना नहीं है.
5. केंद्रीय बजट 2023 में भारतीय रेलवे के लिए कितने लाख करोड़ रुपये की पूंजी परिव्यय आवंटित की गयी है?
(a) 1.90 लाख करोड़
(b) 3.00 लाख करोड़
(c) 2.00 लाख करोड़
(d) 2.40 लाख करोड़
Ans : (b) मनमोहन सिंह
पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को उनके आर्थिक और राजनीतिक योगदान के लिए ‘इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स’ द्वारा ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है. डॉ. सिंह को यह अवॉर्ड राष्ट्रीय भारतीय छात्र और पूर्व छात्र संघ (NISU) यूके द्वारा दिल्ली में सौंपा जाएगा. ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट ऑनर’ ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालयों में डॉ सिंह के योगदान को दर्शाता है. डॉ. मनमोहन सिंह साल 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे थे.
6. 74वें गणतंत्र दिवस परेड में शामिल किस राज्य की झांकी को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) गुजरात
(c) उत्तराखंड
(d) महाराष्ट्र
Ans : (c) उत्तराखंड
दिल्ली में ‘कर्तव्य पथ’ पर 74वें गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर अपने राज्य की कला और संस्कृति का प्रदर्शन करने वाली उत्तराखंड की झांकी ने प्रथम पुरस्कार जीता है. महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश क्रमशःदूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. 74वें गणतंत्र दिवस परेड में शामिल उत्तराखंड की झांकी का थीम/टाइटल मंदिर माला मिशन के अंतर्गत ‘मानसखंड’ था जिसे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुझाया था. इसके अतिरिक्त तीनों सेनाओं में सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दल का अवार्ड पंजाब रेजिमेंट ने जीता. साथ ही सीआरपीएफ को ‘CAPFs और अन्य सहायक बलों के बीच सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ी’ का अवार्ड दिया गया
7. राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) ने हाल ही में किसे अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है?
(a) निखत ज़रीन
(b) शेफाली वर्मा
(c) हरमनप्रीत कौर
(d) पीवी सिन्धु
Ans : (a) निखत ज़रीन
राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) ने भारत की स्टार महिला बॉक्सर निखत ज़रीन को ब्रांड एंबेसडर के रूप में घोषित किया है. इसके लिए NMDC ने निखत के साथ एक समझौता ज्ञापन (Memorandum of Agreement-MoA) पर हस्ताक्षर किए है. वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन और बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडल विजेता निखत ज़रीन NMDC के ब्रांड एंबेसडर (Brand ambassador) के रूप में प्रतिनिधित्व करेंगी. NMDC) भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क निर्यातक और उत्पादक कंपनी है. इसकी स्थापना वर्ष 1958 में की गयी थी. इसका मुख्यालय हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित है.
8. भारतीय वायुसेना के नए उप-प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) विवेक राम चौधरी
(b) बीरेंद्र सिंह धनोआ
(c) राकेश कुमार सिंह
(d) अमर प्रीत सिंह
Ans : (d) अमर प्रीत सिंह
एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को वायुसेना के नए उप-प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है. वह 1 फरवरी से पदभार संभालेंगे. वह एयर मार्शल संदीप सिंह का स्थान लेंगे. अमर प्रीत सिंह वर्तमान में प्रयागराज स्थित सेंट्रल एयर कमांड का नेतृत्व कर रहे हैं. सिंह को 21 दिसंबर, 1984 को भारतीय वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम में कमीशन दिया गया था. अमर प्रीत सिंह ने मॉस्को, रूस में मिग 29 अपग्रेड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम का नेतृत्व किया है.
9. राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर क्या रखा गया है?
(a) राजेंद्र प्रसाद उद्यान
(b) अमृत उद्यान
(c) शांति उपवन
(d) आनंद उद्यान
Ans : (b) अमृत उद्यान
राष्ट्रपति भवन में बने मुगल गार्डन का नाम बदलकर ‘अमृत उद्यान’ (Amrit Udyan) कर दिया गया है. वैसे नाम बदलने की परम्परा वर्षो से चली आ रही है. गौरतलब है कि सितंबर 2022 में केंद्र सरकार ने राजपथ का नाम बदलकर ‘कर्तव्य पथ’ कर दिया था. राष्ट्रपति भवन में बने इस ‘अमृत उद्यान’ (पूर्व में मुग़ल गार्डन) को 1928-29 में बनाया गया था. यह लगभग 15 एकड़ में फैला हुआ है. इस गार्डन में मशहूर शख़्सियतों राजा राममोहन राय, जॉन एफ, कैनेडी, महारानी एलिज़ाबेथ, मदर टेरेसा और क्रिश्चियन डायोर जैसे लोगों के नाम पर गुलाब के फूलों का नामकरण किया गया है.
10. पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 का टाइटल किस टीम ने जीता है?
(a) जर्मनी
(b) बेल्जियम
(c) इंग्लैंड
(d) ऑस्ट्रेलिया
Ans : (a) जर्मनी
भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप फाइनल में जर्मनी ने बेल्जियम को हराकर तीसरी बार हॉकी वर्ल्ड चैंपियन बना. इससे पहले जर्मनी ने यह ख़िताब वर्ष 2002 और 2006 में जीता था. यह मैच पेनल्टी शूट आउट में गया जहाँ जर्मनी ने 5-4 से जीत दर्ज की. जर्मनी के निकलास वेलेन प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए. पुरुष हॉकी विश्व कप में सर्वाधिक टाइटल जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है. पाकिस्तान अभी तक चार बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुका है. FIH पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 में भारत नौवें स्थान पर रहा.
Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 24 जनवरी से 30 जनवरी2023