Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

तत्‍सम और तद्भव शब्‍द ( Similar And Similar Words)

Updated On:

Rate this post

दोस्‍तो इस पोस्‍ट में तद्भव और तत्‍सम शब्‍दों पर आधारित वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍न दिये हुए हैं। जिनको पढ़कर आप अपनी परीक्षा की तैयारी और भी अधिक बेहतर कर सकते हैं।

1. ‘अँगीठी’ का तत्सम शब्द है

(UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2011 )

(a) अग्निका

(b) अनिष्ठका

(c) अग्निष्ठिका

(d) अग्निष्ठिकी

Ans : (c) अग्निष्ठिका

2. ‘अँगूठी’ का तत्सम शब्द है

(a) अँगुष्ठिका

(b) अंगूठिका

(c) अंगूष्ठिकी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans : (a) अँगुष्ठिका

3. ‘अगम’ शब्द है

(a) तत्सम

(b) तद्भव

(c) देशज

(d) विदेशी

Ans : (b) तद्भव

4. ‘अचरज’ शब्द का तत्सम है

(a) आचरज

(b) आचार्य

(c) आश्चर्य

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans : (c) आश्चर्य

5. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द तत्सम नहीं है?

(UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2010)

(a) आँख

(b) नयन

(c) नेय

(d) दृग

Ans : (a) आँख

इसे भी पढ़ें :- हिन्‍दी भाषा का संक्षिप्‍त इतिहास

6. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द तत्सम है?

(a) अपना

(b) अंब

‘ (c) अमिय

(d) अनी

Ans : (b) अंब

7. ‘आज’ का तत्सम शब्द है

(a) अज:

(b) आज:

(c) अद्य

(d) इदम्

Ans : (c) अद्य

8. ‘आसरा’ का तत्सम शब्द है

(a) आशा

(b) आशय

(c) आदर्शिका

(d) आश्रय

Ans : (d) आश्रय

9. ‘एकस्थ’ का तद्भव शब्द है

(a) इकट्ठा

(b) एकीभूत

(c) एकीकरण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans : (a) इकट्ठा

10. ‘ईख’ का तत्सम शब्द है

(a) ऊख

(b) इक्षु

(c) गन्ना

(d) ये सभी

Ans : (b) इक्षु

11. ‘उसास’ का तत्सम शब्द है

(a) उश्वास

(b) नि:श्वास

(c) उच्छ्वास

(d) ऊशष्य

Ans : (c) उच्छ्वास

12. ‘स्कंध’ का तद्भव शब्द

(a) खण्ड

(b) सर्ग

(c) विकंध

(d) कन्धा

Ans : (d) कन्धा

13. ‘किवाड़’ शब्द है

(a) तद्भव

(b) तत्सम

(c) देशज

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans : (a) तद्भव

14. केला का तत्सम शब्द है

(a) केलक:

(b) कदली

(c) कदलिक:

(d) कदर्लिक:

Ans : (b) कदली

15. ‘कुंजी’ शब्द है

(a) देशज

(b) तत्सम

(c) तद्भव

(d) संकर

Ans : (c) तद्भव

16. ‘कैसा’ का तत्सम शब्द है

(a) कुतः

(b) कस्य

(c) क्व:

(d) कीदृश

Ans : (d) कीदृश

17. ‘खीर’ का तत्सम शब्द है

(a) क्षीर

(b) ओदन

(c) क्षार

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans : (a) क्षीर

18. ‘खण्डहर’ का तत्सम शब्द है

(UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2011 )

(a) खण्डहर

(b) खण्डघर

(c) खण्डगृह

(d) खड़हर

Ans : (c) खण्डगृह

19. ‘गँवार’ का तत्सम शब्द है

(उत्तराखण्ड बीएड प्रवेश परीक्षा 2010 )

(a) मूर्ख

(b) गम्भीर

(c) ग्राहक

(d) ग्रामीण

Ans : (d) ग्रामीण

20. ‘ग्रन्थि’ का तद्भव शब्द है।

(a) गाँठ

(b) गण्ठी

(c) गोधा

(d) कण्ठी

Ans : (a) गाँठ

इसे भी पढ़ें :- हिन्‍दी भाषा का संक्षिप्‍त इतिहास

21. ‘गुफा’ शब्द है

(a) तत्सम

(b) तद्भव

(c) देशज

(d) विदेशी

Ans : (b) तद्भव

22. ‘गेहूँ’ का तत्सम शब्द है

(a) गोधूम

(b) गोहूँ

(c) गोहुम

(d) गोधुम

Ans : (a) गोधूम

23. ‘गोमल’ का तद्भव शब्द कौन है?

(a) गोमूत्र

(b) गोबर

(c) गो-वर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans : (b) गोबर

24. ‘चोंच’ का तत्सम शब्द कौन है?

(a) चूँचूँ

(b) चूँचु:

(c) चंचुं

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans : (c) चंचुं

25. ‘झरना’ का तत्सम शब्द है

(a) झर्रन:

(b) झर-झर

(c) निर्झर

(d) जलप्रपात

Ans : (c) निर्झर

26. ‘तुरन्त’ का तत्सम शब्द है।

(a) तुरत

(b) तुअंत

(c) त्वरित

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans : (c) त्वरित

27. निम्नलिखित में से तत्सम शब्द है

(UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2011)

(a) गरम

(b) नरक

(c) नरम

(d) तीर्थ

Ans : (d) तीर्थ

28. निम्नलिखित में से कौन तद्भव शब्द है?

(UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2011)

(a) दिनकर

(b) दिवाकर

(c) प्रभाकर

(d) सूरज

Ans : (d) सूरज

29. ‘युक्ति’ का तद्भव शब्द है।

(a) जुगति

(b) उक्ति

(c) उल्लिखित

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans : (a) जुगति

30. ‘जब’ का तत्सम है

(a) यम

(b) तम

(c) यदा

(d) यदाहि

Ans : (c) यदा

31. ‘यम’ का तद्भव शब्द है

(a) जब

(b) जहाँ

(c) कहाँ

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans : (b) जहाँ

32. ‘जमाई’ का तत्सम शब्द है

(a) जम्हाई

(b) जमुहाई

(c) जामातृ

(d) जृम्भिका

Ans : (c) जामातृ

33. ‘ज्वलन’ का तद्भव है

(a) ईर्ष्या

(b) डाह

(c) तपन

(d) जलना

Ans : (d) जलना

34. ‘उबटन’ का तत्सम कौन है?

(a) उद्वर्तन

(b) उम्बटन

(c) उम्बन

(d) उद्वितन

Ans : (a) उद्वर्तन

35. निम्नलिखित में ‘तत्सम’ शब्द है

(UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2011)

(a) कान

(b) जीभ

(c) मुख

(d) दाँत

Ans : (c) मुख

36. ‘पलँग’ का तत्सम शब्द है

(a) पालकी

(b) पलाँग

(c) पाल्यक

(d) पर्यक

Ans : (d) पर्यक

37. ‘निडर’ का तत्सम है

(a) निर्दर

(b) निर्दय

(c) निडर्र

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans : (a) निर्दर

38. ‘निर्गलन’ का तद्भव शब्द है

(a) गलना

(b) निगलना

(c) निर्वसन

(d) निकसन

Ans : (b) निगलना

39. ‘निवाह’ का तत्सम शब्द है।

(a) निबाह्य

(b) निरबाह

(c) निर्वाह

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans : (c) निर्वाह

40. ‘परख’ का तत्सम हैं

(a) प्रख

(b) परखी

(c) प्रख्य

(d) परीक्षा

Ans : (d) परीक्षा

41. ‘पहचान’ का तत्सम शब्द है

(a) प्रत्यभिज्ञान

(b) प्रज्ञान

(c) अभिधान

(d) अवधान

Ans : (a) प्रत्यभिज्ञान

42. ‘प्रभुत्व’ का तद्भव शब्द है

(a) पहचान

(b) पहुँच

(c) गुरुता

(d) गुरुत्व

Ans : (b) पहुँच

43. ‘बहनोई’ शब्द का तत्सम है

(a) बहनउई

(b) बहनपति

(c) भगिनीपति

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans : (c) भगिनीपति

44. ‘बत्ती’ शब्द का तत्सम है

(a) बाती

(b) वत्तिका

(c) वृत्तिका

(d) वर्त्तिका

Ans : (d) वर्त्तिका

इसे भी पढ़ें :- हिन्‍दी भाषा का संक्षिप्‍त इतिहास

45. निम्नलिखित में से कौन शब्द ‘तद्भव’ है?

(UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2011 )

(a) मधुप

(b) मधुकर

(c) भ्रमर

(d) भँवरा

Ans : (d) भँवरा

46. ‘वृश्चिक’ शब्द का ‘तद्भव’ रूप है

(a) बिच्‍छू

(b) षड्पद

(c) बर्र

(d) भ्रमर

Ans : (a) बिच्‍छू

47. ‘बखान’ शब्द का तत्सम है

(उप्र बीएड प्रवेश परीक्षा 2011 )

(a) वर्णन

(b) उल्लेख

(c) व्याख्यान

(d) व्याख्याता

Ans : (c) व्याख्यान

48. ‘वत्स’ ‘शब्द है

(a) तत्सम

(b) तद्भव

(c) शंकर

(d) देशज

Ans : (a) तत्सम

49. ‘यह’ का तत्सम रूप है

(a) स:

(b) एष

(c) इदम्

(d) अत्र

Ans : (b) एष

50. ‘यहाँ’ शब्द का तत्सम है

(a) यत्र

(b) तत्र

(c) अत्र

(d) सर्वत्र

Ans : (c) अत्र

51. ‘रसोई’ शब्द का तत्सम है

(a) रुक्षता

(b) रक्तिका

(c) रसउई

(d) रसवती

Ans : (d) रसवती

52. ‘हल्दी’ शब्द का तत्सम है

(UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2011 )

(a) हरदी

(b) हरिद्रा

(c) हल्दिका

(d) हरद्रिका

Ans : (b) हरिद्रा

53. ‘समझ’ शब्द का तत्सम है

(a) बोध

(b) स्मरण

(c) सम्बुद्धि

(d) संस्मरण

Ans : (c) सम्बुद्धि

54. ‘सांकल’ का तत्सम शब्द है

(a) साकल्य

(b) सायंकल:

(c) संकुल

(d) श्रृंखला

Ans : (d) श्रृंखला

55. ‘अस्थि’ का तद्भव शब्द है

(a) हड्डी

(b) असि

(c) अथ

(d) हस्ती

Ans : (a) हड्डी

56. कौन – सा शब्द तत्सम नहीं है?

(उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011)

(a) घृत

(b) अतिन

(c) दुग्ध

(d) आँसू

Ans : (d) आँसू

57. इनमें से कौन-सा शब्द तत्सम है?

(RPSC पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2011 )

(a) सूरज

(b) सावन

(c) रूक्ष

(d) बिच्छु

Ans : (c) रूक्ष

58. कौन-सा शब्द तद्भव नहीं है?

उप्र बीएड प्रवेश परीक्षा 2011 )

(a) गोमय

(b) घोड़ा

(c) चोंच

(d) ऊँट

Ans : (a) गोमय

59. तद्भव शब्द पहचानिए

[वैनगंगा कृष्णा ग्रामीण बैंक ऑफीसर्स (स्केल-1) परीक्षा 2011]

(a) गोमल

(b) हरिद्रा

(c) पर्यक

(d) तीखा

Ans : (d) तीखा

इसे भी पढ़ें :- हिन्‍दी भाषा का संक्षिप्‍त इतिहास

60. इनमें से कौन-सा शब्द तद्भव है?

(RPSC पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2011)

(a) दन्त

(b) मृत्यु

(c) मत्स्य

(d) कन्धा

Ans : (d) कन्धा

61. निम्नलिखित तत्सम-तद्भव में से कौन-सा विकल्प अशुद्ध है?

(RPSC पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2011 )

(a) नृत्य-नाच

(b) श्रृंगार – सिंगार

(c) चक्षु-आँख

(d) दधि-दही

Ans : (c) चक्षु-आँख

Related Post

विलोमार्थक शब्‍द ( Antonyms )

दोस्‍तो इस पोस्‍ट में विलोमार्थक शब्‍दों पर आधारित वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍न दिये हुए हैं। जिनको पढ़कर आप अपनी परीक्षा की तैयारी और भी अधिक बेहतर ...

|

पर्यायवाची शब्‍द (Synonym Words)

दोस्‍तो इस पोस्‍ट में पर्यायवाची शब्‍दों पर आधारित वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍न दिये हुए हैं। जिनको पढ़कर आप अपनी परीक्षा की तैयारी और भी अधिक बेहतर ...

|

हिन्‍दी भाषा का संक्षिप्‍त इतिहास

दोस्‍तो इस पोस्‍ट में हिन्‍दी भाषा के संक्षिप्‍त इतिहास से संबंधित हिन्‍दी की बोलियाँँ और उनका क्षेत्र, हिन्‍दी शब्‍द की उत्‍पत्ति, हिन्‍दी की उत्‍पत्ति, ...

|

हिन्दी शब्द की व्युत्पत्ति ( Etymology of Hindi words )

हिन्दी शब्द की व्युत्पत्ति

|

Leave a Comment