विलोमार्थक शब्‍द ( Antonyms )

Rate this post

दोस्‍तो इस पोस्‍ट में विलोमार्थक शब्‍दों पर आधारित वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍न दिये हुए हैं। जिनको पढ़कर आप अपनी परीक्षा की तैयारी और भी अधिक बेहतर कर सकते हैं।

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में वस्तुनिष्ठपरक प्रश्नों में जिस शब्द का विलोम पूछना होता है उसे ऊपर मोटे (काले) अक्षरों में अंकित किया जाता है। उसके नीचे विलोम शब्द चुनने के लिए चार विकल्प दिए जाते हैं। उनमें से एक ही सही होता है, शेष तीन या तो गलत होते हैं अथवा सही के निकट होते हैं। परीक्षार्थी को सर्वाधिक सही विकल्प चुनना होता है जैसे— ‘जय’ शब्द के लिए विलोम स्वरूप हार, पराजय, अजय और मात विकल्प दिए गए हैं। चारों विकल्प समानार्थी हैं, फिर भी ‘जय’ शब्द का सर्वाधिक उपयुक्त विलोम पराजय ही है अत: यहाँ सही उत्तर पराजय ही होगा। प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर अभ्यासार्थ कुछ वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्रस्तुत हैं।

1. अन्तरंग

(a) बाहरी

(b) बहिरंग

(c) ऊपरी

(d) बाह्य

Ans : (b) बहिरंग

2. अक्षत

(a) क्षति

(b) चावल

(c) विक्षत

(d) पूर्ण

Ans : (c) विक्षत

3. अर्थ

(UPPSC. समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2011 ), ( उप्र बीएड प्रवेश परीक्षा 2010)

(a) समाप्त

(b) पूर्ण

(c) खत्म

(d) इति

Ans : (d) इति

4. अनादर

(उप्र बीएड प्रवेश परीक्षा 2008) (मप्र उच्च न्यायालय क्लर्क/स्टेनो परीक्षा 2010)

(a) मान

(b) सम्मान

(c) आदर

(d) सत्कार

Ans : (c) आदर

5. अनुरक्ति

(UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2011 )

(a) विराग

(b) विरक्ति

(c) तिरोभाव

(d) संसक्ति

Ans : (b) विरक्ति

6. अभिज्ञ

(UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2011 )

(a) अज्ञ

(b) तज्ञ

(c) प्रज्ञ

(d) चतुर

Ans : (a) अज्ञ

7. आस्था

(a) अनास्था

(b) अविश्वास

(c) वैमनस्यता

(d) अन्धविश्वास

Ans : (a) अनास्था

8. इष्ट

(a) विरोधी

(b) अनिष्ट

(c) प्रतिद्वन्द्वी

(d) शत्रु

Ans : (b) अनिष्ट

9. उपकार

(a) बुराई

(b) निन्दा

(c) अपकार

(d) अपकर्ष

Ans : (c) अपकार

10. उद्घाटन

( मप्र अंकेक्षक एवं लेखपाल भर्ती परीक्षा 2010 )

(a) समाप्ति

(b) लोकार्पण

(c) विमोचन

(d) समापन

Ans : (d) समापन

11. एक

(हिमाचल प्रदेश इलैक्शन कानूनगो परीक्षा 2010 )

(a) दो

(b) अधिक

(c) बहुत

(d) अनेक

Ans : (d) अनेक

12. ऐश्वर्य

(a) अनैश्वर्य

(b) वैभव

(c) विलासिता

(d) दरिद्रता

Ans : (a) अनैश्वर्य

13. ओजस्वी

(a) कायर

(b) निस्तेज

(c) भीरु

(d) आलसी

Ans : (b) निस्तेज

14. औरत

(a) व्यक्ति

(b) मनुष्य

(c) मर्द

(d) पति

Ans : (c) मर्द

15. ऋजु

(उप्र बीएड प्रवेश परीक्षा 2008)

(a) सीधा

(b) सरल

(c) तिर्यक्

(d) वक्र

Ans : (b) सरल

16. करुण

(उप्र बीएड प्रवेश परीक्षा 2010 )

(a) कृतघ्न

(b) कुपित

(c) शीलवान

(d) निष्ठुर

Ans : (d) निष्ठुर

17. कृतज्ञ

(दिल्ली विवि बीएड प्रवेश परीक्षा 2010) (UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2011 )

(a) कृतघ्न

(b) कृतार्थ

(c) निन्दक

(d) प्रत्युपकार

Ans : (a) कृतघ्न

18. कृत्रिम

(दिल्ली विवि बीएड प्रवेश परीक्षा 2009)

(a) सहज

(b) असली

(c) प्राकृतिक

(d) निर्मित

Ans : (c) प्राकृतिक

19. कर्षण

(a) आकर्षण

(b) विकर्षण

(c) प्रक्षेपण

(d) फेंकना

Ans : (b) विकर्षण

20. क्षमा

(a) बुरा

(b) अनहित

(c) दण्ड

(d) प्रताड़न

Ans : (c) दण्ड

21. खण्डन

(a) एकीकरण

(b) प्रस्फुटन

(c) विघटन

(d) मण्डन

Ans : (d) मण्डन

22. खेचर

(a) भूचर

(b) जलचर

(c) परिचर

(d) नभचर

Ans : (a) भूचर

23. गणतन्त्र

(a) जनतन्त्र

(b) राजतन्त्र

(c) शासनतन्त्र

(d) लोकतन्त्र

Ans : (b) राजतन्त्र

24. गम्भीर

(a) शरारती

(b) उत्पाती

(c) वाचाल

(d) सतर्क

Ans : (c) वाचाल

25. गृहीत

(a) प्राप्ति

(b) मुक्ति

(c) भुक्ति

(d) त्यक्त

Ans : (d) त्यक्त

26. गोचर

(a) अगोचर

(b) उभयचर

(c) जलचर

(d) नभचर

Ans : (a) अगोचर

27. चतुर

(a) मूर्ख

(b) मूढ़

(c) मन्दबुद्धि

(d) जड़मति

Ans : (b) मूढ़

28. चिरंतन

(b) दुर्बल

(b) जीर्ण

(c) नश्वर

(d) कमजोर

Ans : (c) नश्वर

29. छिन्न

( इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा 2010)

(a) भिन्न

(b) अभिन्न

(c) प्रक्षिप्त

(d) संलग्न

Ans : (d) संलग्न

30. जंगम

( उप्र कृषि विपणन बोर्ड परीक्षा 2010) (उप्र गुरुजी / पर्यवेक्षक / अनुदेशक पात्रता परीक्षा 2008)

(a) स्थावर

(b) प्रवाह

(c) सबल

(d) दुर्बल

Ans : (a) स्थावर

31. ज्योतिर्मय

(a) प्रकाशमय

(b) तमोमय

(c) विभावरी

(d) शर्वरी

Ans : (b) तमोमय

32. जागृति

(a) आलस्य

(b) शिथिलता

(c) सुषुप्ति

(d) अन्यमनस्क

Ans : (c) सुषुप्ति

33. झंकृत

(a) हलचल

(b) शोर

(c) अशांति

(d) निस्तब्ध

Ans : (d) निस्तब्ध

34. तृष्णा

(a) वितृष्णा

(b) त्याग

(c) सन्तोष

(d) अनिच्छा

Ans : (a) वितृष्णा

35. तृषा

(a) क्षुधा

(b) तृप्ति

(c) कामना

(d) न्यूनता

Ans : (b) तृप्ति

36. तीक्ष्ण

(a) नुकीला

(b) पैना

(c) कुंठित

(d) स्थूल

Ans : (c) कुंठित

37. तेजस्वी

(a) कुरूप

(b) ज्योतिर्मय

(c) मेधावी

(d) निस्तेज

Ans : (d) निस्तेज

38. दरिद्र

(a) सम्पन्न

(b) वैभवशाली

(c) प्रतिभाशाली

(d) विपन्न

Ans : (a) सम्पन्न

39. दूषित

(a) अस्वच्छ

(b) स्वच्छ

(c) श्वेत

(d) अशुद्ध

Ans : (b) स्वच्छ

40. धरा

(a) क्षिति

(b) इला

(c) गगन

(d) अन्तरिक्ष

Ans : (c) गगन

41. ध्वंस

(a) कठोर

(b) मजबूत

(c) टिकाऊ

(d) निर्माण

Ans : (d) निर्माण

42. नैसर्गिक

(राजस्थान बीएसटीसी / एनटीटी परीक्षा 2009)

(a) सामयिक

(b) कृत्रिम

(c) चमत्कार

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans : (b) कृत्रिम

43. प्रत्यक्ष

(a) पीछे

(b) ओझल

(c) परोक्ष

(d) नेपथ्य

Ans : (c) परोक्ष

44. प्रवृत्ति

(a) दुष्प्रवृत्ति

(b) सद्प्रवृत्ति

(c) वृत्ति

(d) निवृत्ति

Ans : (d) निवृत्ति

45. परमार्थ

(a) स्वार्थ

(b) स्वहित

(c) स्वलाभ

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans : (a) स्वार्थ

46. बन्धन

(a) अनुबन्ध

(b) मुक्ति

(c) विदीर्ण

(d) पृथक्करण

Ans : (b) मुक्ति

47. भोला

( राजस्थान बीएसटीसी / एनटीटी परीक्षा 2009)

(a) चालाक

(b) तेजस्वी

(c) बुद्धिमान

(d) चंचल

Ans : (c) बुद्धिमान

48. मुख्य

(a) मामूली

(b) साधारण

(c) सामान्य

(d) गौण

Ans : (d) गौण

49. यथार्थ

(UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2011)

(a) कृत्रिम

(b) आदर्श

(c) उचित

(d) अनुचित

Ans : (a) कृत्रिम

50. राग

(a) रंगारंग

(b) विराग

(c) अनुराग

(d) आसक्ति

Ans : (b) विराग

51. लघु

(a) बड़ा

(b) भारी

(c) गुरु

(d) वजन

Ans : (c) गुरु

52. विग्रह

(UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2011)

(a) सन्धि

(b) अविग्रह

(c) आग्रह

(d) ग्रहण

Ans : (a) सन्धि

53. संकीर्ण

(UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2011)

(a) संक्षेप

(b) विस्तार

(c) विकीर्ण

(d) विस्तीर्ण

Ans : (d) विस्तीर्ण

54. साधु

(UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2011)

(a) साधुनी

(b) संन्यासिन

(c) साध्वी

(d) असाधु

Ans : (d) असाधु

55. आपेक्ष

(UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2011 ) (उप्र बीएड परीक्षा 2011 )

(a) असापेक्ष

(b) निष्पक्ष

(c) निरपेक्ष

(d) आपेक्ष

Ans : (c) निरपेक्ष

56. निम्नलिखित अनुलोम-विलोम युग्मों में से कोई एक युग्म सही नहीं

(a) अंतरंग-बहिरंग

(b) उचित-अनुचित

(c) सुख-कष्ट

(d) सुसाध्य- दुःसाध्य

Ans : (c) सुख-कष्ट

57. ‘अपेक्षा’ का विलोम बताइए

(उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011 )

(a) निन्दा

(b) अनुपेक्षा

(c) उपेक्षा

(d) तिरस्कार

Ans : (c) उपेक्षा

58. ‘सुलटाना’ शब्द का विपरीतार्थक शब्द चुनिए

[वैनगंगा कृष्णा ग्रामीण बैंक आफीसर्स (स्केल-1) परीक्षा 2011]

(a) निपटाना

(b) मिटाना

(c) पलटाना

(d) उलझाना

Ans : (d) उलझाना

59. ‘सृष्टि’ का विलोम है

(RPSC पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2011 )

(a) विनाश

(b) विध्वंस

(c) प्रलय

(d) सृजन

Ans : (c) प्रलय

60. ‘राजा’ का विलोम इनमें से नहीं

(RPSC पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2011)

(a) प्रजा

(b) रानी

(c) सेनापति

(d) रंक

Ans : (c) सेनापति

Usmani Coaching Center has been established as an Educational Website in India. This website is especially for those who also want to prepare for the job. All types of job-related content are uploaded on this website. In which contents are uploaded for preparation of all subjects like arithmetic, English, Hindi, shorthand, general intelligence test, general knowledge, etc. With the purpose to be a leader in education, Usmani Coaching Center has created this website to provide a platform where any student can get access to the education and learn free of cost. We aim to provide the best learning experience to the visitors.

Leave a Comment