Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-9

Updated On:

Rate this post

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 MOST IMPORTANT GK क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसे पढ़कर अभ्‍यर्थी अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर कर सकते हैं।

1. भारतीय संघ के राष्ट्रपति के पास वही संवैधानिक अधिकार हैं जो

(a) ब्रिटिश राजा (रानी) के पास हैं।

(b) यू.एस.ए. के राष्ट्रपति के पास हैं।

(c) पाकिस्तान के राष्ट्रपति के पास हैं।

(d) फ्रांस के राष्ट्रपति के पास हैं।

Ans: (a) ब्रिटिश राजा (रानी) के पास हैं।

2. भारत में कॉफी का अधिकतम उत्पादन करने वाले राज्य का नाम है

(a) आन्ध्र प्रदेश

(b) गोआ

(c) कर्नाटक

(d) तमिलनाडु

Ans: (c) कर्नाटक

3. खरीफ की फसल बोई जाती है।

(a) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के प्रारम्भ होने पर

(b) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के अन्त में

(c) उत्तरी-पूर्वी मानसून के प्रारम्भ होने पर

(d) उत्तरी-पूर्वी मानसून के अन्त में

Ans: (a) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के प्रारम्भ होने पर

4. निम्नलिखित में से कौन अपना पद राष्ट्रपति की सन्तुष्टि के दौरान धारण करता है?

(a) प्रधानमन्त्री

(b) राज्यपाल

(c) चुनाव आयुक्त

(d) लोक सभा का अध्यक्ष

Ans: (b) राज्यपाल

5. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में मध्यरात्रि सूर्यको देखा जा सकता है?

(a) उष्णकटिबन्धीय क्षेत्रों में

(b) उष्ण शीतोष्ण क्षेत्रों में

(c) आर्कटिक और अण्टार्कटिक क्षेत्रों में

(d) सूर्यग्रहण के समय कहीं भी

Ans: (c) आर्कटिक और अण्टार्कटिक क्षेत्रों में

6. निम्नलिखित में से किसको लाल ग्रह कहा जाता है?

(a) शुक्र

(b) बुध

(c) मंगल

(d) बृहस्पति

Ans: (c) मंगल

7. ‘रोमशहर निम्नलिखित में से किस नदी के तट पर बसा है?

(a) डेन्यूब

(b) टाइबर

(c) राइन

(d) एल्बे

Ans: (b) टाइबर

8. संसार में रेलों के सबसे बड़े जाल वाला देश है।

(a) रूस

(b) यू.एस.ए.

(c) चीन

(d) भारत

Ans: (b) यू.एस.ए.

9. मुहम्मद-बिन-तुगलक निपुण था

(a) कला में

(b) संगीत में

(c) सुलेखन में

(d) दर्शन में

Ans: (d) दर्शन में

10. निम्नलिखित में से किस खगोलीय पिण्ड में हीलियम-4 प्रचुर मात्रा में है ?

(a) पृथ्वी

(b) चन्द्र

(c) शुक्र

(d) शनि

Ans: (a) पृथ्वी

11. भारत की प्रमुख वाणिज्य फसलें हैं।

(a) कपास, दालें, जूट और तिलहन

(b) कपास, तिलहन, जूट और गन्ना

(c) चाय, रबर, तम्बाकू और जूट

(d) आलू, चाय, तम्बाकू और कपास

Ans: (b) कपास, तिलहन, जूट और गन्ना

12. नर मच्छर

(a) रक्त चूसता है

(b) पौधों का रस पीता है

(c) मस्तिष्क शोथ फैलाता है

(d) मलेरिया फैलाता है।

Ans: (b) पौधों का रस पीता है

13. पाइरेक्स काँच के अधिक सामर्थ्य के लिए निम्न में से क्या उत्तरदायी है?

(a) पोटैशियम कार्बोनेट

(b) लेड ऑक्साइड

(c) बोरेक्स

(d) फेरिक ऑक्साइड

Ans: (c) बोरेक्स

14. निम्नलिखित में से कौन-सी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के अधिकार में नहीं है?

(a) भारत का मुख्य न्यायाधीश

(b) अध्यक्ष वित्त आयोग

(c) थल सेनाध्यक्ष

(d) लोक सभा का अध्यक्ष

Ans: (d) लोक सभा का अध्यक्ष

15. निम्न राज्यों में से किस राज्य में सबसे ज्यादा चाय के बागान हैं?

(a) असोम

(b) बिहार

(c) मेघालय

(d) अरुणाचल प्रदेश

Ans: (a) असोम

16. यात्री इब्नबतूता कहाँ से आया था?

(a) मोरक्को

(b) फारस

(c) तुर्की

(d) मध्य एशिया

Ans: (a) मोरक्को

17. इराक में संयुक्त राष्ट्र का मुख्य शस्त्र निरीक्षक निम्नलिखित में से कौन था ?

(a) हैंस ब्लिक्स

(b) मोहम्मद अल बरदेई

(c) डेविड केली

(d) डेविस के

Ans: (a) हैंस ब्लिक्स

18. भारत में ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाली पहली महिला कौन थी ?

(a) महादेवी वर्मा

(b) अमृता प्रीतम

(c) महाश्वेता देवी

(d) आशापूर्णा देवी

Ans: (b) अमृता प्रीतम

19. निम्नलिखित में से किसके द्वारा भारतीय पुरातत्व विभागकी स्थापना की गई थी?

(a) लॉर्ड कार्नवालिस

(b) लॉर्ड डलहौजी

(c) विलियम बैटिंक

(d) लॉर्ड कर्जन

Ans: (d) लॉर्ड कर्जन

20. अन्त्योदय कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य क्या है?

(a) नगरवासी निर्धनों का उत्थान

(b) औद्योगिक कर्मचारियों का उत्थान

(c) ग्रामवासी निर्धनों का उत्थान

(d) कृषकों का उत्थान

Ans: (c) ग्रामवासी निर्धनों का उत्थान

21. निम्नलिखित में से वह स्थान कौन-सा है जिसे यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत स्थल के रूप में अभी तक मान्यता नहीं दी गई है।

(a) एलोरा

(b) फतेहपुर सीकरी

(c) अजन्ता

(d) नालन्दा

Ans: (d) नालन्दा

22. धार्मिक त्योहार ‘दुर्गा पूजाकिस राज्य में उत्साह के साथ मनाया जाता है?

(a) मध्य प्रदेश

(b) पश्चिम बंग

(c) असोम

(d) ओडिशा

Ans: (b) पश्चिम बंग

23. भारत में रंगीन टीवी का प्रसारण कब शुरू हुआ था ?

(a) 1980

(b) 1981

(c) 1982

(d) 1984

Ans: (c) 1982

24. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ने लिखी है?

(a) डेवलपिंग इण्डिया

(b) साइन्स इन टुडेज इण्डिया

(c) डिफेन्स सेट अप इन इण्डिया

(d) गाइडिंग सोल

Ans: (d) गाइडिंग सोल

25. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सबसे पहली महिला अध्यक्ष थीं

(a) सरोजिनी नायडू

(b) भीकाजी कामा

(c) ऐनी बेसेन्ट

(d) विजयलक्ष्मी पण्डित

Ans: (c) ऐनी बेसेन्ट

दोस्‍तों यदि पोस्‍ट पसंद आये तो अपने दोस्‍तों में इसको शेयर करें। ताकि और लोग भी इस पोस्‍ट के माध्‍यम से लाभ ले सकें। धन्‍यवाद

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-1

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-2

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-3

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-4

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-5

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-6

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-7

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-8

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 1

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 2

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 3

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 4

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 5

इसे भी पढ़ें:-SSC MTS & Havaldar English Practice Set 1

Related Post

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 12

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 20 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-17

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-16

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-15

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

2 thoughts on “SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-9”

Leave a Comment