SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-2

Rate this post

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 MOST IMPORTANT GK क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसे पढ़कर अभ्‍यर्थी अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर कर सकते हैं।

1. लोकसभा अध्यक्ष को उसके पद से हटाया जा सकता है यदि

(a) लोकसभा सदन के कुल सदस्यों के बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव पारित करती है

(b) राष्ट्रपति ऐसा निर्णय लेते हैं

(c) लोकसभा सामान्य बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव पारित करती है।

(d) मन्त्रिपरिषद् उसके विरुद्ध प्रस्ताव पारित करती है

व्याख्या (a) लोकसभा के अध्यक्ष को 14 दिन की पूर्व सूचना देकर, सदन के कुल सदस्यों के बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव पारित करके हटाया जा सकता है।

2. मनुस्मृति है

(a) जीवनी

(b) धार्मिक ग्रन्थ

(c) कानून की पुस्तक

(d) प्रशासनिक सिद्धान्त

व्याख्या (c) मनु स्मृति एक कानून की पुस्तक है, इसमें सामान्य जीवन के आचार-विचार तथा नियमों की चर्चा है। इसकी रचना दूसरी शताब्दी ई. पू. में शुंगकाल में हुई थी।

3. गुप्त काल साक्षी है

(a) हिन्दू धर्म के पुनरुत्थान का

(b) जैन धर्म के पुनरुत्थान का

(c) बौद्ध धर्म के पुनरुत्थान का

(d) सिख धर्म के पुनरुत्थान का

व्याख्या (a) गुप्तकाल के शासक प्रायः वैष्णव थे। वर्तमान में प्रचलित हिन्दू धर्म के स्वरूप का निर्माण इसी युग में हुआ माना जाता है। भगवद्गीता की रचना भी इसी युग में हुई ।

4. 1498 में पुर्तगाली नाविक वास्को-डि-गामा पहुँचा

(a) कालिकट

(b) मुम्बई

(c) बंगाल

(d) कोचीन

व्याख्या (a) यूरोप से भारत तक के जलीय मार्ग की खोज का श्रेय “पुर्तगाली नाविक वास्को-डि-गामा को जाता है। वह 17 मई, 1498 को कालिकट के तट पर पहुँचा।

5. संविधान सभा के अध्यक्ष थे

(a) मुन्शी

(b) अम्बेडकर

(c) राजेन्द्र प्रसाद

(d) राजाजी

व्याख्या (c ) 11 दिसम्बर, 1946 को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

6. संविधान की आठवीं अनुसूची में इस समय कितनी भाषाएँ हैं?

(a) 24

(b) 18

(c) 19

(d) 22

व्याख्या (d) भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में भारत की 22 भाषाओं का उल्लेख किया गया है।

7. संविधान के किस भाग में राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्त समाविष्ट हैं?

(a) IV

(b) 1

(c) II

(d) III

व्याख्या (a) भारतीय संविधान के भाग-IV के अनुच्छेद 36-51 में राज्य के लिए नीति निदेशित करने वाले तत्त्वों का उल्लेख किया गया है। ये संकल्पना आयरलैण्ड के संविधान से अभिप्रेरित है।

8. निम्नलिखित में से कौन-सा धात्विक अयस्क है?

(a) बॉक्साइट

(b) जिप्सम

(c) अभ्रक

(d) मैफाइट

व्याख्या (a) बॉक्साइट (Al, O, 2H, O), एल्युमीनियम धातु का अयस्क है।

9. निम्नलिखित में से खरीफ फसल कौन-सी है?

(a) सरसों

(b) चावल

(c) गेहूँ

(d) जौ

व्याख्या (b) चावल (धान) खरीफ की फसल के अन्तर्गत आता है। खरीफ की अन्य फसलें हैं तिलहन, ज्वार, बाजरा, मक्का आदि ।

10. भारत के निम्नलिखित किस राज्य में अनुकूल लिंग अनुपात है?

(a) पश्चिम बंग

(b) राजस्थान

(c) तमिलनाडु

(d) केरल

व्याख्या (d) भारत के केरल राज्य में अनुकूल लिंगानुपात है। यहाँ प्रति एक हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 1084 है।

11. भारत के पश्चिमी तट का उत्तरी भाग जाना जाता है

(a) कोंकण तट

(b) उत्तरी सिरकास तट

(c) कोरोमण्डल तट

(d) मलबार तट

व्याख्या (a) भारत के पश्चिमी तट के उत्तरी भाग को कोंकण तट या करावली कहते हैं। यह थाणे से मंगलौर तक विस्तृत है।

12 निम्नलिखित में से कौन-सा वास्तविक फल है?

(a) काजू

(b) नाशपाती

(c) नारियल

(d) सेब

व्याख्या (c) वास्तविक फल, वे फल होते हैं जिनमें अण्डाशय फल में व अण्डाशय भित्ति, फल भित्ति में रूपान्तरित होती है। नारियल एक वास्तविक फल है।

13. झाड़ी का एक उदाहरण है

(a) पुदीना

(b) सूरजमुखी

(c) आम

(d) गुलाब

व्याख्या (d) गुलाब का पौधा, एक झाड़ी (Shrub) है।

14. विषाणु प्रायः इससे बनते हैं

(a) प्रोटीन + कार्बोहाइड्रेट

(b) प्रोटीन + न्यूक्लिक अम्ल

(c) स्टार्च + न्यूक्लिक अम्ल

(d) प्रोटीन + लिपिड

व्याख्या (b) वायरस न्यूक्लिक अम्ल के वायरस न्यूक्लिक अम्ल के बने होते हैं जिनके चारों ओर प्रोटीन से निर्मित एक सुरक्षा कवच होता है।

15. मंगल पाण्डे ने 29 मार्च, 1857 में अंग्रेज अधिकारी पर कहाँ गोली चलाई थी?

(a) लखनऊ

(b) मेरठ

(c) बरेली

(d) बैरकपुर

व्याख्या (d) मंगल पाण्डे ने 29 मार्च, 1857 को बैरकपुर छावनी में अंग्रेज अधिकारियों पर गोली चलाई थी।

16. कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक है

(a) आन्ध्र प्रदेश

(b) तमिलनाडु

(c) कर्नाटक

(d) केरल

व्याख्या (c) भारत में कॉफी का सर्वाधिक उत्पादन कर्नाटक राज्य में होता है, इसके बाद केरल का स्थान है।

17. कब पहला डायनोसॉर देखा गया?

(a) डिवोनी युग

(b) ज्यूरेसिक युग

(c) ट्रियासी युग

(d) पर्मियन युग

व्याख्या (c) सर्वप्रथम डायनोसॉर लगभग 230 मिलियन वर्ष पूर्व ट्रियासी युग में देखा गया था।

18. निम्नलिखित द्रव्यों में से किसमें सबसे अधिक ऊष्मा चालकता होती है ?

(a) कार्बन

(b) हीरा

(c) सिलिकॉन

(d) ताँबा

व्याख्या (b) दिए गए द्रव्यों में सर्वाधिक ऊष्मा चालकता हीरे की है । इसकी ऊष्मा चालकता, ताँबे से लगभग 400 गुना अधिक है।

19. इनमें से कौन-सी डी सी पर प्रचालित नहीं होगी?

(a) कम्पाउण्ड मोटर

(b) सीरीज मोटर

(c) शंट मोटर

(d) प्रेरणी मोटर

व्याख्या (d) प्रेरणी ( Induction ) मोटर डी सी ( दिष्ट धारा) पर प्रचालित नहीं होगी क्योंकि यह एक ए सी (प्रत्यावर्ती धारा) मोटर है।

20. हीरे के चमकने का कारण है

(a) उच्च अपवर्तनांक

(b) शुद्धता

(c) कठोरता

(d) उच्च घनत्व

व्याख्या (a) हीरे के चमकने का कारण उसका उच्च अपवर्तनांक होता है।

21. एक लोहे की बॉल और ताँबे की बॉल का द्रव में समान उत्प्लावन होगा जब उनका समान होगा।

(a) घनत्व

(b) आयतन

(c) वजन

(d) द्रव्यमान

व्याख्या (b) एक लोहे की बॉल और ताँबे की बॉल का द्रव में समान उत्पलावन होगा जब उनका आयतन समान होगा।

22. इलेक्ट्रॉनिक मीटिंग से यह नहीं होता है

(a) विचार विनिमय की सुविधा

(b) संचार सुविधा

(c) भाग लेने वाले की पहचान प्रकट करना

(d) सहयोग सुविधा

व्याख्या (c) इलेक्ट्रॉनिक मीटिंग एक ऑनलाइन समूह चर्चा की युक्ति है जो भाग लेने वाले व्यक्तियों को विचार विनिमय की सुविधा प्रदान करती है।

23 डंब टर्मिनल के बारे में क्या सत्य है?

(a) यह पहली पीढ़ी के कम्प्यूटर से सम्बद्ध है

(b) जब इंटेलिजेन्ट टर्मिनल से तुलना की जाए तो इसकी बुद्धिलब्धि (आइक्यू) कम होती है

(c) इसे स्वतन्त्र कम्प्यूटर के रूप में प्रयोग नहीं किया जा सकता है

(d) इससे की बोर्ड जुड़ा हुआ नहीं होता है

व्याख्या (b) डंब टर्मिनल की बुद्धिलब्धि (आइक्यू) इंटेलिजेन्ट टर्मिनल की तुलना में कम होती है। सामान्यतः यह एक आउटपुट डिवाइस है जो सी पी यू से डाटा स्वीकार करता है ।

24. दूध का पाश्चुरीकरण तापमान होता है

(a) 60°C-65° C

(b) 40°C-45° C

(c) 45°C-50° C

(d) 55°C-60° C

व्याख्या (a) दूध को अधिक दिनों तक सुरक्षित रखने के लिए इसका पाश्चुरीकरण ( Posteurization) किया जाता है। इसकी दो विधियाँ LTH व HTST हैं। LTH में दूध को 62.8°C पर 30 मिनट तक गर्म करते हैं, जबकि HTST में 71.7°C पर 15 सेकण्ड तक गर्म करते हैं।

25. कीटों की पैरों की संख्या निम्नलिखित हैं

(a) 4 जोड़े

(b) 2 जोड़े

(c) 3 जोड़े

(d) 1 जोड़ा

व्याख्या (c) कीटों में पैरों की संख्या छ : (तीन जोड़े) होती है।

दोस्‍तों यदि पोस्‍ट पसंद आये तो अपने दोस्‍तों में इसको शेयर करें। ताकि और लोग भी इस पोस्‍ट के माध्‍यम से लाभ ले सकें। धन्‍यवाद

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-1

Usmani Coaching Center has been established as an Educational Website in India. This website is especially for those who also want to prepare for the job. All types of job-related content are uploaded on this website. In which contents are uploaded for preparation of all subjects like arithmetic, English, Hindi, shorthand, general intelligence test, general knowledge, etc. With the purpose to be a leader in education, Usmani Coaching Center has created this website to provide a platform where any student can get access to the education and learn free of cost. We aim to provide the best learning experience to the visitors.

Leave a Comment