SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 MOST IMPORTANT GK क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसे पढ़कर अभ्यर्थी अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर कर सकते हैं।
1. भारत में संवैधानिक उपचार का अधिकार प्राप्त है
(a) केवल भारतीय नागरिकों को
(b) किसी मौलिक अधिकार के अतिक्रमण होने पर सभी व्यक्तियों को
(c) सभी व्यक्तियों को प्राप्त मौलिक अधिकार को लागू करवाने के लिए, किसी भी व्यक्ति को
(d) केवल अपकृत व्यक्ति को
2. तुलसीदास ने इनके साम्राज्य में उन्नति की थी
(a) औरंगजेब के
(b) अकबर के
(c) बाबर के
(d) अलाउद्दीन खिलजी के
3. चण्डीगढ़ शहर का डिजाइन बनाया था
(a) एडवर्ड लुटियन्स ने
(b) माइकल एन्जलो ने
(c) वरेन ने
(d) ली कॉर्बूजियर ने
4. ‘थयांगराज‘ का नाम सम्बन्धित है।
(a) नृत्य से
(b) वीणा से
(c) कर्नाटक संगीत से
(d) बाँसुरी से
5. केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल द्वारा मंजूर सिटीजन चार्टर बिल के अनुसार हर नागरिक के पास सरकारी सेवाओं को कितने दिनों के भीतर हासिल करने का हक होगा?
(a) 15 दिन
(b) 25 दिन
(c) 20 दिन
(d) 30 दिन
6. ‘गैलेक्सी नोट‘ नामक स्मार्ट फोन भारत में किस इलेक्ट्रॉनिक कम्पनी द्वारा लॉन्च किया गया ?
(a) नोकिया
(b) सैमसंग
(c) एल.जी.
(d) वीडियोकॉन
7. भारत-आसियान शिखर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया ?
(a) अडू
(b) पर्थ
(c) बाली
(d) कान
8. BIT का पूरा रूप है
(a) Built in Tasks
(b) Binary Digit
(c) Before Instructed Task
(d) Before Interpreting Task
9. निम्न में से कौन-सा कैल्सियम का अयस्क है ?
(a) मैग्नेसाइट
(b) डोलोमाइट
(c) जिप्सम
(d) कार्नेलाइट
10. निम्नलिखित में से कौन-सी संस्था निर्यात संवर्धन से सम्बन्धित नहीं है?
(a) व्यापार विकास प्राधिकरण
(b) खनिज तथा धातु व्यापार निगम
(c) सहकारी विपणन समितियाँ
(d) भारतीय राज्य व्यापार निगम
11. 27 जून है
(a) विश्व एड्स दिवस
(b) विश्व मधुमेह दिवस
(c) विश्व पर्यावरण दिवस
(d) विश्व जनसंख्या दिवस
12. सिनेमा का आविष्कार किसने किया था ?
(a) थॉमस अल्वा एडीसन
(b) निकोलस और जीन लूमिए
(c) विलियम मरडाक
(d) डॉ. जे. ब्रेन्डेनबर्गर
13. किसी राज्य की प्रथम महिला मुख्यमन्त्री थी
(a) सरोजिनी नायडू
(b) विजयलक्ष्मी पण्डित
(c) सुचेता कृपलानी
(d) सुश्री जयललिता
14. 1833 के चार्टर एक्ट के प्रावधानों के अनुसार भारतीय कानूनों का संकलन करने, संहिताबद्ध करने और सुधारने के लिए एक विधि आयोग का गठन किसकी अध्यक्षता में किया गया था?
(a) लॉर्ड बैंटिक
(b) राजा राममोहन राय
(c) लॉर्ड मैकॉले
(d) लॉर्ड डलहौजी
15. ब्रिटिश संसद का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था ?
(a) डब्ल्यू.सी. बैनर्जी
(b) बेहरामजी एम. मालाबारी
(c) डी.एन. वाचा
(d) दादाभाई नौरोजी
16. मार्क्स निम्नलिखित में से किस देश के थे?
(a) जर्मनी
(b) हॉलैण्ड
(c) फ्रांस
(d) ब्रिटेन
17. निम्नलिखित में से कौन-सी शीतल महासागर धारा है?
(a) हम्बोल्ट धारा
(b) ब्राजील धारा
(c) ओयाशियो धारा
(d) कैनारी धारा
18. निम्नलिखित में से चित्रकला के क्षेत्र में कौन प्रसिद्ध है?
(a) परबीन सुल्ताना
(b) प्रो. टी. एन. कृष्णन
(c) राम किंकर
(d) राजा रवि वर्मा
19. भारतीय रिजर्व बैंक
(a) कृषि को सीधा वित्त प्रदान करता है।
(b) प्राथमिक सहकारी समितियों को वित्त प्रदान करता है
(c) राज्य सहकारी बैंकों को वित्त प्रदान करता है
(d) कृषि को वित्त प्रदान नहीं करता है
20. एक सामान्य मानव शरीर कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है?
(a) 43
(b) 44
(c) 45
(d) 46
21. ‘जीन‘ शब्द किसने बनाया था?
(a) टी. एच. मॉर्गन
(b) डब्ल्यू. एल. जोहनसेन
(c) जी. मेन्डेल
(d) डी. ब्रीज
22. आकाश में नीला रंग प्रकट होने के साथ सम्बन्धित प्रकाश की परिघटना है
(a) व्यतिकरण
(b) परावर्तन
(c) अपवर्तन
(d) प्रकीर्णन
23. लोहे का शुद्धतम रूप कौन-सा है ?
(a) स्टील
(b) ढलवाँ लोहा
(c) कच्चा लोहा
(d) पिटवाँ लोहा
24. धनिया में उपयोगी अंश होते हैं।
(a) मूल और पत्ते
(b) पत्ते और पुष्प
(c) पत्ते और सूखे फल
(d) पुष्प और सूखे फल
25. प्रकाशिक तन्तु का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके लिए किया जाता है?
(a) बुनाई
(b) वाद्य यन्त्र
(c) आँख की शल्य-क्रिया
(d) संचार सेवा
दोस्तों यदि पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों में इसको शेयर करें। ताकि और लोग भी इस पोस्ट के माध्यम से लाभ ले सकें। धन्यवाद
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-1
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-2
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-3
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-4
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-5
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-6
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-7
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-8
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-9
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-10
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-11
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-12
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-13
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-1४
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-15
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 1
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 2
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 3
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 4
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 5
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 6
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 7
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 8
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 9
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 10
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 11
इसे भी पढ़ें:-SSC MTS & Havaldar English Practice Set 1