SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 MOST IMPORTANT GK क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसे पढ़कर अभ्यर्थी अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर कर सकते हैं।
१. नील नदी का स्रोत क्या है?
(a) लेक नासेर
(b) लेक विक्टोरिया
(c) लेक छद
(d) लेक तंगनाइका
Ans: (b) लेक विक्टोरिया
२. कौन-सा ग्रह हरे प्रकाश को उत्सर्जित करता है?
(a) वृहस्पति
(b) शुक्र
(c) यूरेनस
(d) वरुण
Ans: (c) यूरेनस
३. सूर्य की बाह्यतम परत को कहते हैं।
(a) वर्ण – मण्डल
(b) प्रकाशमण्डल
(c) किरीट (कोरोना)
(d) स्थलमण्डल
Ans: (c) किरीट (कोरोना)
४. वित्तीय आपात स्थिति घोषित की जा सकती है
(a) अनुच्छेद 360 द्वारा
(b) अनुच्छेद 361 द्वारा
(c) अनुच्छेद 370 द्वारा
(d) अनुच्छेद 371 द्वारा
Ans: (a) अनुच्छेद 360 द्वारा
५. भारत के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु क्या निर्धारित है?
(a) 35 वर्ष
(c) 55 वर्ष
(b) 60 वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (a) 35 वर्ष
६.कुल फंसल प्रतिशत के रूप में भारत में खाद्यान्न का उत्पादन है, लगभग
(a) 50%
(b) 60%
(c) 70%
(d) 80%
Ans: (c) 70%
७. बागान कृषि पैदा करती है।
(a) केवल खाद्य फसलें
(b) खाद्येतर फसलें
(c) नकदी फसलें
(d) चार फसलें
Ans: (b) खाद्येतर फसलें
८. न्याय के आर्थिक आयाम पर निम्नलिखित में से किनके द्वारा जोर दिया गया है?
(a) आदर्शवादियों द्वारा
(b) पूँजीवादियों द्वारा
(c) समाजवादियों द्वारा
(d) फासिस्टवादियों द्वारा
Ans: (b) पूँजीवादियों द्वारा
९. कपास का रेशा पौधे के किस भाग से निकाला जाता है ?
(a) तने से
(b) पत्ती से
(c) फल से
(d) बीज से
Ans: (d) बीज से
१०. निम्नलिखित में से अधिक जलन किससे पैदा होती है ?
(a) उबलता हुआ पानी
(b) गरम पानी
(c) भाप
(d) पिघलती हुई प्लावी बर्फ
Ans: (c) भाप
११. परमाणु का संघटन करने वाले तीन मौलिक कण हैं
(a) प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और मेसॉन
(b) प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और फोटॉन
(c) प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
(d) प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और ड्यूट्रॉन
Ans: (c) प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
१२. ‘क्रीमी लेयर‘ संकल्पना से तात्पर्य है।
(a) सामाजिक स्तर के आधार पर वर्गीकरण
(b) जातियों के आधार पर वर्गीकरण
(c) आर्थिक स्तर के आधार पर वर्गीकरण
(d) दुग्ध उपभोग के आधार पर वर्गीकरण
Ans: (c) आर्थिक स्तर के आधार पर वर्गीकरण
१३. पौधे के किस भाग से हल्दी प्राप्त होती है ?
(a) मूल से
(b) तने से
(c) फल से
(d) पुष्प से
Ans: (b) तने से
१४. संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा स्वीकृत संकल्प के अनुसार ‘अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति दिवस‘ मनाया जाता है हर वर्ष
(a) 1 सितम्बर को
(b) 14 सितम्बर को
(c) 21 सितम्बर को
(d) 30 सितम्बर को
Ans: (c) 21 सितम्बर को
१५. बंगाल में राजस्व का इस्तमरारी बन्दोबस्त (स्थायी बन्दोबस्त ) किसने लागू किया था?
(a) क्लाइव
(d) हेस्टिंग्स
(c) वैलेजली
(d) कार्नवालिस
Ans: (d) कार्नवालिस
१६. कम्प्यूटर विज्ञान में ‘एक किलोबाइट‘ का मान होता है
(a) 1000 बाइट
(b) 1024 बाइट
(c) 100 बाइट
(d) 8 बाइट
Ans: (b) मोरारजी देसाई
१७. प्राचीनतम अन्तर्राष्ट्रीय एअरलाइन है
(a) डच के. एल. एम.
(b) एअर कनाडा
(c) क्वाण्टास एअरवेज
(d) एअर सहारा
Ans: (a) डच के. एल. एम.
१८. ‘वन महोत्सव‘ किससे सम्बन्धित है ?
(a) पेड़ कटाना
(b) पेड़ लगाना
(c) फसलों में वृद्धि
(d) पौधों का संरक्षण
Ans: (b) पेड़ लगाना
१९. इन्दिरा गाँधी परमाणु अनुसन्धान केन्द्र कहाँ पर स्थित है ?
(a) श्रीहरिकोटा
(b) मुम्बई
(c) तिरुअनन्तपुरम्
(d) कलपक्कम्
Ans: (d) कलपक्कम्
२०. किसी खेत में साँप और गिद्ध चूहों को खा रहे हैं, यदि उसी खेत में जंगली कुत्तों को छोड़ दिया जाए तो तत्काल परिणाम क्या होगा ?
(a) साँपों की संख्या में कमी हो जाएगी
(b) गिद्धों की संख्या में कमी हो जाएगी
(c) चूहों की संख्या में कामी हो जाएगी
(d) साँपों की संख्या में वृद्धि हो जाएगी
Ans: (b) गिद्धों की संख्या में कमी हो जाएगी
२१. हाल की बहुत विकने वाली पुस्तक ‘द रोड अहेड‘ का लेखक कौन है?
(a) बिल क्लिन्टन
(b) आई.के. गुजराल
(c) बिल गेट्स
(d) टी. एन. शेषन
Ans: (c) बिल गेट्स
२२. भारत में द्वैध शासन की प्रणाली किस वर्ष शुरू की गई थी ?.
(a) 1909
(b) 1935
(c) 1919
(d) 1945
Ans: (c) 1919
२३. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ आयोजित हुआ था ?
(a) लखनऊ
(b) कलकत्ता
(c) बम्बई
(d) मद्रास
Ans: (c) बम्बई
२४. निम्नलिखित में से कौन-सा देश यूरोपीय संघ का सदस्य नहीं है ?
(a) अल्बानिया
(b) एस्टोनिया
(c) यूनान
(d) लाटविया
Ans: (a) अल्बानिया
२५. 1909 ई. के मार्ले-मिन्टो सुधार किस कारण से विख्यात हैं?
(a) पृथक निर्वाचन मण्डल
(b) प्रान्तीय स्वशासन
(c) प्रान्तीय द्वितन्त्र
(d) संघवाद
Ans: (a) पृथक निर्वाचन मण्डल
दोस्तों यदि पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों में इसको शेयर करें। ताकि और लोग भी इस पोस्ट के माध्यम से लाभ ले सकें। धन्यवाद
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-1
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-2
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-3
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-4
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-5
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-6
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-7
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-8
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-9
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-10
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-11
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-12
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-13
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-1४
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 1
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 2
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 3
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 4
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 5
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 6
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 7
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 8
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 9
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 10
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 11
इसे भी पढ़ें:-SSC MTS & Havaldar English Practice Set 1