Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-13

Updated On:

Rate this post

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 MOST IMPORTANT GK क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसे पढ़कर अभ्‍यर्थी अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर कर सकते हैं।

1. किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक आत्मनिर्भरता था?.

(a) प्रथम योजना

(b) द्वितीय योजना

(c) छठीं योजना

(d) चतुर्थ योजना

Ans: (d) चतुर्थ योजना

2. भारत में कौन-सी खाद्य फसल अक्टूबर-नवम्बर में बोई जाती है तथा अप्रैल में काटी जाती है ?

(a) नारियल

(b) कॉफी

(c) चावल

(d) गेहूँ

Ans: (d) गेहूँ

3. ‘कुव्वत-उल-इस्लाममस्जिद (दिल्ली) का निर्माण निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया था ?

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक

(b) अलाउद्दीन खिलजी

(c) इल्तुतमिश

(d) मोहम्मद आदिलशाह

Ans: (a) कुतुबुद्दीन ऐबक

4. दिल्ली का वह सुल्तान कौन था, जिसकी मृत्यु पोलो खेलते हुए हुई थी ?

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक

(b) अलाउद्दीन खिलजी

(c) फीरोजशाह तुगलक

(d) गियासुद्दीन तुगलक

Ans: (a) कुतुबुद्दीन ऐबक

5. करीबा बाँध किस नदी पर स्थित है ?.

(a) जाम्बेजी

(b) नाइजर

(c) बुईन

(d) नील

Ans: (a) जाम्बेजी

6. विश्व की सबसे लम्बी नदी है।

(a) मिसीसिपी

(b) अमेजन

(c) सिन्धु (इण्डस)

(d) नील

Ans: (d) नील

7. सूर्य के बाद पृथ्वी से सबसे नजदीकी तारा कौन-सा है ?

(a) वेगा

(b) सीरियस

(c) प्रोक्सिमा सेंचुरी

(d) अल्फा सेंचुरी

Ans: (c) प्रोक्सिमा सेंचुरी

8. सूर्य की ऊर्जा का स्रोत किस प्रक्रिया में निहित है ?

(a) फोटोइलेक्ट्रिक उत्सर्जन

(b) नाभिकीय विखण्डन

(c) नाभिकीय संलयन

(d) तापायनी उत्सर्जन

Ans: (c) नाभिकीय संलयन

9. कॉफी होती है एक

(a) उपोष्ण क्षुप ( झाड़ी)

(b) उष्ण शीतोष्ण झाड़ी

(c) उष्ण कटिबन्धीय झाड़ी

(d) ठण्डी शीतोष्ण झाड़ी

Ans: (c) उष्ण कटिबन्धीय झाड़ी

10. निम्नलिखित में से किनका उत्पादन खरीफ के मौसम में नहीं किया जाता है?

(a) बाजरा और चावल

(b) मक्का और ज्वार

(c) जौ और सरसों

(d) ज्वार और चावल

Ans: (c) जौ और सरसों

11. भारत सरकार का सांविधानिक अध्यक्ष कौन है ?

(a) राष्ट्रपति

(b) प्रधानमन्त्री

(c) भारत का मुख्य न्यायाधीश

(d) महान्यायवादी

Ans: (a) राष्ट्रपति

12. निम्न में भूबद्ध सागर है

(a) अरल सागर

(b) हिन्द महासागर

(c) चीन सागर

(d ) अरब सागर

Ans: (a) अरल सागर

13. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जिसे भारतीय संविधान के तहत् आपातकाल की घोषणा करने के लिए अन्तिम प्राधिकारी माना जाता है ?

(a) राष्ट्रपति

(b) प्रधानमन्त्री

(c) मन्त्रिपरिषद्

(d) संसद

Ans: (a) राष्ट्रपति

14. निम्नलिखित में से कौन-सी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा नहीं की जाती ?

(a) लोकसभा अध्यक्ष

(b) भारत का मुख्य न्यायाधीश

(c) वायु सेना अध्यक्ष

(d) थल सेना अध्यक्ष

Ans: (a) लोकसभा अध्यक्ष

15. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए नागरिक को कितनी आयु पूरी कर लेनी चाहिए?

(a) 25 वर्ष

(b) 30 वर्ष

(c) 35 वर्ष

(d) 18 वर्ष

Ans: (c) 35 वर्ष

16. भारत में किस प्रकार की वाणिज्यीय बैंकिंग व्यवस्था है?

(a) मिश्रित बैंकिंग

(b) एकल बैंकिग

(c) शाखा बैंकिंग

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: (a) मिश्रित बैंकिंग

17. संयुक्त पर्ण वाला पौधा होता है।

(a) पपीता

(b) नारियल

(c) पीपल

(d) जपाकुसुम

Ans: (b) नारियल

18. ग्रीष्म काल में मरीचिका किस परिघटना के कारण दिखाई देती है?

(a) प्रकाश का परावर्तन

(b) प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन

(c) प्रकाश का व्यतिकरण

(d) प्रकाश का विवर्तन

Ans: (b) प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन

16. जब लोहे में जंग लगता है, तो उसका भार

(a) बढ़ता है।

(b) घटता है

(c) उतना ही रहता है

(d) अननुमेय

Ans: (a) बढ़ता है।

20. विख्यात यात्री इब्नबतूता आया था

(a) पुर्तगाल से

(b) मोरक्को से

(c) चीन से

(d) तिब्बत से

Ans: (b) मोरक्को से

21. इंग्लैण्ड के हाउस ऑफ कॉमन्स द्वारा भारत के किस गवर्नर जनरल पर महाभियोग चलाया गया था?

(a) वारेन हेस्टिंग्स

(b) कॉर्नवालिस

(c) वेलेजली

(d) विलियम बैंटिक

Ans: (a) वारेन हेस्टिंग्स

22. कलिंग पुरस्कार निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(a) कला

(b) चिकित्सा शास्त्र (भेषज )

(c) सर्जनात्मक लेखन

(d) विज्ञान

Ans: (c) सर्जनात्मक लेखन

23. संगीत के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त कितने व्यक्तियों को अब तक भारत रत्नप्रदान किया गया है?

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) पाँच

Ans: (c) चार

24. मैग्सेसे पुरस्कार किस व्यक्ति के नाम पर दिया जाता है?

(a) इण्डोनेशिया के एक भूतपूर्व राष्ट्रपति

(b) थाईलैण्ड के एक भूतपूर्व नरेश

(c) फिलिपींस के एक भूतपूर्व राष्ट्रपति

(d) आस्ट्रेलिया के एक भूतपूर्व प्रधानमन्त्री

Ans: (c) फिलिपींस के एक भूतपूर्व राष्ट्रपति

25. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या है

(a) 11

(b) 15

(c) 18

(d) 7

Ans: (b) 15

दोस्‍तों यदि पोस्‍ट पसंद आये तो अपने दोस्‍तों में इसको शेयर करें। ताकि और लोग भी इस पोस्‍ट के माध्‍यम से लाभ ले सकें। धन्‍यवाद

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-1

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-2

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-3

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-4

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-5

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-6

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-7

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-8

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-9

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-10

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-11

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-12

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 1

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 2

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 3

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 4

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 5

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 6

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 7

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 8

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 9

इसे भी पढ़ें:-SSC MTS & Havaldar English Practice Set 1

Related Post

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 12

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 20 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-17

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-16

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-15

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

1 thought on “SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-13”

Leave a Comment