Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-12

Updated On:

Rate this post

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 MOST IMPORTANT GK क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसे पढ़कर अभ्‍यर्थी अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर कर सकते हैं।

1. प्रथम भारतीय का नाम बताइए जो संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष बना

(a) नटवर सिंह

(b) वी.के. कृष्णा मेनन

(c) श्रीमती विजय लक्ष्मी पण्डित

(d) रोमेश भण्डारी

Ans: (c) श्रीमती विजय लक्ष्मी पण्डित

2. किसने कहा था, “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा”?

(a) श्यामजी कृष्ण वर्मा

(b) सुभाष चन्द्र बोस

(c) बाल गंगाधर तिलक

(d) सरदार वल्लभ भाई पटेल

Ans: (b) सुभाष चन्द्र बोस

3. मानव हृदय कितने चैम्बरों में विभक्त होता है ?

(a) दो

(b) तीन

(c) छः

(d) चार

Ans: (d) चार

4. “सारे जहाँ से अच्छाइस मशहूर गीत के लेखक कौन थे ?

(a) बंकिम चन्द्र चटर्जी

(b) रवीन्द्र नाथ टैगोर

(c) जयदेव

(d) मोहम्मद इकबाल

Ans: (d) मोहम्मद इकबाल

5. ब्रिटेन के 120 साल पुराने किस विश्वविद्यालय को बन्द कर दिया गया है?

(a) कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय

(b) वेल्स विश्वविद्यालय

(c) लन्दन विश्वविद्यालय

(d) न्यूलैण्ड विश्वविद्यालय

Ans: (b) वेल्स विश्वविद्यालय

6. किस संस्था ने आदिवासी छात्रों के लिए आदिवासी शिक्षा ऋण योजना की शुरूआत की है?

(a) वित्त एवं विकास निगम

(b) वित्त मन्त्रालय

(c) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम

(d) आदिवासी कल्याण मन्त्रालय

Ans: (c) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम

7. RAM निम्नलिखित में से किसका एक उदाहरण है?

(a) नॉन-वॉलेटाइल मैमोरी

(b) कैश मैमोरी

(c) वॉलेटाइल मैमोरी

(d) वर्चुअल मैमोरी

Ans: (c) वॉलेटाइल मैमोरी

8. भारत में अंग्रेजी शिक्षा शुरू की थी

(a) लॉर्ड कर्जन ने

(b) जवाहरलाल नेहरू ने

(c) लॉर्ड मैकॉले ने

(d) लॉर्ड डलहौजी ने

Ans: (c) लॉर्ड मैकॉले ने

9. भारत में प्रमुख फ्रांसीसी बस्ती बताइए

(a) गोवा

(b) पुदुचेरी

(c) दमन

(d) कोचीन

Ans: (b) पुदुचेरी

10. किसको सामान्य बोलचाल में भारत का प्रक्षेपास्त्र पुरुष (मिसाइल मैन )कहा जाता है?

(a) डॉ. सी. वी. रमन

(b) डॉ. हरगोविन्द खुराना

(c) डॉ. एस. चन्द्रशेखर

(d) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

Ans: (d) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

11. क्रिकेट का प्रथम विश्व कप कब आयोजित हुआ था ?

(a) 1975 ई. में

(b) 1976 ई. में

(c) 1983 ई. में

(d) 1980 ई. में

Ans: (a) 1975 ई. में

12. ‘विश्व पर्यावरण दिवसकब मनाया जाता है?

(a) 5 जून

(b) 15 जून

(c) 8 जून

(d) 4 अप्रैल

Ans: (a) 5 जून

13. किसने कहा था कि “मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है ” ?

(a) प्लेटो

(b) अरस्तू

(c) रूसो

(d) सुकरात

Ans: (b) अरस्तू

14. देश में सर्वाधिक दूरी तय करने वाली ट्रेन विवेक एक्सप्रेसकिन दो स्थानों के बीच चलती है ?

(a) जम्मूतवी से कन्याकुमारी

(b) डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी

(c) जम्मूतवी से डिब्रूगढ़

(d) चेन्नई से त्रिवेन्द्रम

Ans: (b) डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी

15. प्राकृतिक रबड़ को मजबूत और अधिक उछाल वाला बनाने के लिए उसमें मिलाया जाने वाला पदार्थ है।

(a) पॉलिथीन

(b) स्पंज

(c) सल्फर

(d) क्लोरीन

Ans: (c) सल्फर

16. विद्युत उपलब्ध कराने वाला कैगा – II संयन्त्र है

(a) जल-विद्युत परियोजना

(b) कोयला परियोजना

(c) परमाणु शक्ति रिएक्टर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: (c) परमाणु शक्ति रिएक्टर

17. निम्न में से कौन-सा लोक/जनजातीय नृत्य कर्नाटक से सम्बन्धित है?

(a) यक्षगान

(b) वीधी

(c) जावा

(d) झोरा

Ans: (a) यक्षगान

18. निम्नलिखित में से रेशेदार जड़ वाला पौधा कौन-सा है ?

(a) गेहूँ

(b) मटर

(c) सरसों

(d) सेम

Ans: (a) गेहूँ

19. ‘एमनियोसेन्टेसिसकिसकी विधि का नाम है ?

(a) गर्भ में शिशु के स्वास्थ्य की दशाओं का पता लगाने की

(b) अमीनो अम्ल अनुक्रम का पता लगाने की

(c) गर्भपात प्रेरित करने की

(d) कृत्रिम गर्भाधान की

Ans: (a) गर्भ में शिशु के स्वास्थ्य की दशाओं का पता लगाने की

20. पारिस्थितिक प्रणाली क्या होती है?

(a) जैव प्रणाली

(b) जीव-भू रासायनिक प्रणाली

(c) भौतिक रासायनिक प्रणाली

(d) जीव-भू वैज्ञानिक प्रणाली

Ans: (b) जीव-भू रासायनिक प्रणाली

21. लेन्स किससे बनता है?

(a) पाइरेक्स काँच

(b) फ्लिट काँच

(c) साधारण काँच

(d) कोबाल्ट काँच

Ans: (b) फ्लिट काँच

22. वाहनों के अग्र दीपों (हेड लाइटों) में किस प्रकार के दर्पण का इस्तेमाल होता है?

(a) समतल दर्पण

(b) अवतल दर्पण

(c) उत्तल दर्पण

(d) परवलीय दर्पण

Ans: (d) परवलीय दर्पण

23. जीवाण्वीय रोग किसमें पाए जाते हैं?

(a) पौधे में

(b) पशु में

(c) मानव में

(d) इन सभी में

Ans: (d) इन सभी में

24. किसी शिशु के वंशागत जीनों की कुल संख्या में

(a) पिता से प्राप्त जीनों की संख्या अधिक होती है।

(b) माता से प्राप्त जीनों की संख्या अधिक होती है

(c) माता और पिता (प्रत्येक ) से प्राप्त जीनों की संख्या समान होती है

(d) माता-पिता से प्राप्त जीनों की संख्या एक समान कभी नहीं होती

Ans: (c) माता और पिता (प्रत्येक ) से प्राप्त जीनों की संख्या समान होती है

25. –उपादान लागत पर राष्ट्रीय आय निम्नलिखित में से किसके बराबर होती है?

(a) निवल राष्ट्रीय उत्पाद अप्रत्यक्ष कर + सहायता

(b) निवल राष्ट्रीय आय प्रत्यक्ष कर + सहायता

(c) सकल राष्ट्रीय उत्पाद-मूल ह्रास प्रभार

(d) निवल राष्ट्रीय उत्पाद + विदेश से निवल आय

Ans: (a) निवल राष्ट्रीय उत्पाद अप्रत्यक्ष कर + सहायता

दोस्‍तों यदि पोस्‍ट पसंद आये तो अपने दोस्‍तों में इसको शेयर करें। ताकि और लोग भी इस पोस्‍ट के माध्‍यम से लाभ ले सकें। धन्‍यवाद

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-1

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-2

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-3

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-4

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-5

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-6

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-7

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-8

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-9

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-10

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-11

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 1

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 2

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 3

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 4

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 5

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 6

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 7

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 8

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 9

इसे भी पढ़ें:-SSC MTS & Havaldar English Practice Set 1

Related Post

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 12

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 20 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-17

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-16

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-15

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

4 thoughts on “SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-12”

Leave a Comment