Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-11

Updated On:

Rate this post

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 MOST IMPORTANT GK क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसे पढ़कर अभ्‍यर्थी अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर कर सकते हैं।

1. मदुरई तक सफलतापूर्वक बढ़ने वाला दिल्ली का सेनापति कौन था?

(a) खिज्र खाँ

(b) मुहम्मद गोरी

(c) मलिक काफूर

(d) मुहम्मद बिन तुगलक

Ans: (c) मलिक काफूर

2. भीषण सर्दी में ठण्डे देशों में पानी की पाइपें फट जाती हैं

(a) क्योंकि जमने पर पानी फैलता है

(b) पानी की पाइपों के संकुचन के कारण

(c) उच्च वायुमण्डलीय दाब के कारण

(d) उपरोक्त सभी के संयुक्त प्रभाव से

Ans: (a) क्योंकि जमने पर पानी फैलता है

3. जर्मन सिल्वर में निम्नलिखित धातुएँ होती हैं

(a) ताँबा, जस्ता और निकिल

(b) ताँबा, जस्ता और एल्युमीनियम

(c) ताँबा, जस्ता और सिल्वर

(d) जस्ता, सिल्वर और निकिल

Ans: (a) ताँबा, जस्ता और निकिल

4. एस्कीमो नामक जनजाति कहाँ निवास करती हैं ?

(a) फिनलैण्ड तथा नार्वे

(b) नार्वे तथा साइबेरिया

(c) साइबेरिया तथा स्वीडन

(d) कनाडा तथा आलस्का

Ans: (d) कनाडा तथा आलस्का

5. बृहस्पति का द्रव्यमान है लगभग

(a) सूर्य के द्रव्यमान का दसवाँ भाग

(b) सूर्य के द्रव्यमान का हजारवाँ भाग

(c) सूर्य के द्रव्यमान का सौवाँ भाग

(d) सूर्य के द्रव्यमान का आधा

Ans: (b) सूर्य के द्रव्यमान का हजारवाँ भाग

6. भारत के राष्ट्रपति पद के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा क्या है ?

(a) 58 वर्ष

(b) 60 वर्ष

(c) 62 वर्ष

(d) कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है

Ans: (d) कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है

7. लोक सभा में कोई भी धन विधेयक निम्न में से किसकी पूर्वानुमति लिए बिना प्रस्तुत नहीं किया जा सकता?

(a) उपराष्ट्रपति

(b) राष्ट्रपति

(c) प्रधानमन्त्री

(d) वित्तमन्त्री

Ans: (b) राष्ट्रपति

8. सूर्य की ऊर्जा का स्रोत किस प्रक्रिया में निहित है ?

(a) फोटोइलेक्ट्रिक उत्सर्जन

(b) नाभिकीय विखण्डन

(c) नाभिकीय संलयन

(d) तापायनी उत्सर्जन

Ans: (c) नाभिकीय संलयन

9. ट्रांस साइबेरियन रेलवे पश्चिम में……. को पूर्व………. में से जोड़ती है।

(a) मॉस्को, ताशकन्द

(b) सेन्ट पीटर्सबर्ग, ओमस्क

(c) मॉस्को, इर्कुट्स्क

(d) सेन्ट पीटर्सबर्ग, व्लाडीवोस्टोक

Ans: (d) सेन्ट पीटर्सबर्ग, व्लाडीवोस्टोक

10. सल्तनत वंश की विशालतम स्थायी सेना, जिसके वेतन का भुगतान सीधा राज्य द्वारा किया जाता था, बनाई थी

(a) इल्तुतमिश ने

(b) अलाउद्दीन खिलजी ने

(c) मुहम्मद बिन तुगलक ने

(d) सिकन्दर लोदी ने

Ans: (b) अलाउद्दीन खिलजी ने

11. संविधान में कितने प्रकार के आपातकालों का प्रावधान है ?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

Ans: (c) तीन

12. भारत में तम्बाकू उत्पादन में प्रथम स्थान पर कौन-सा राज्य है ?

(a) तमिलनाडु

(b) पश्चिम बंग

(c) आन्ध्र प्रदेश

(d) महाराष्ट्र

Ans: (c) आन्ध्र प्रदेश

13. मनुष्य में परजीवी प्रसन पैदा करने वाले कृमियों के अध्ययन को कहते हैं

(a) हेल्मिन्थोलॉजी

(b) हर्पिटोलॉजी

(c) इक्थिओलॉजी

(d) मैलाकोलॉजी

Ans: (a) हेल्मिन्थोलॉजी

14. दिल्ली के निम्नलिखित सुल्तानों में से किसे इतिहासकारों ने विरोधाभासों का मिश्रण बताया?

(a) बलबन

(b) इब्राहिम लोदी

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) मुहम्मद-बिन-तुगलक

Ans: (d) मुहम्मद-बिन-तुगलक

15. सूर्य का पृष्ठीय तापमान आंका गया है।

(a) 6000°C

(b) 12000°C

(c) 18000°C

(d) 24000°C

Ans: (a) 6000°C

16. पुस्तक ‘माइ एक्सपेरिमेन्ट्स विद ट्रुथके लेखक हैं

(a) मौलाना अबुल कलाम आजाद

(b) गोविन्द बल्लभ पंत

(c) एम.के. गाँधी

(d) तारा अली बेग

Ans: (c) एम.के. गाँधी

17. ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र वालों को दिया जाता है?.

(a) साहित्य

(b) इतिहास

(c) नाटक

(d) नृत्य

Ans: (a) साहित्य

18. भारत में ईस्ट इण्डिया कम्पनी का पहला गवर्नर जनरल कौन था?

(a) राबर्ट क्लाइव

(b) सर जॉन शोर

(c) वारेन हेस्टिंग्स

(d) माक्विज ऑफ हेस्टिंग्स

Ans: (c) वारेन हेस्टिंग्स

19. निष्क्रिय प्रतिरोध सिद्धान्त का प्रथम प्रवर्तक कौन था ?

(a) बालगंगाधर तिलक

(b) अरबिन्द घोष

(c) लाला लाजपत राय

(d) गोपालकृष्ण गोखले

Ans: (b) अरबिन्द घोष

20. भारतीय सिविल सेवा में चुने गए पहले भारतीय का नाम था

(a) सत्येन्द्र नाथ टैगोर

(b) सरोजिनी नायडु

(c) लाला लाजपत राय

(d) सी.आर. दास

Ans: (a) सत्येन्द्र नाथ टैगोर

21. वह स्थान कौन-सा है जहाँ विश्व का सबसे बड़ा गुम्बज गोल गुम्बज स्थित है?

(a) दमिश्क

(b) इस्ताम्बुल

(c) काहिरा

(d) बीजापुर

Ans: (d) बीजापुर

22. बद्रीनाथ और केदारनाथ मन्दिरों के गर्भ गृहों में निम्न में से क्रमशः किन देवताओं की पूजा होती है?

(a) विष्णु और शिव

(b) शिव और विष्णु

(c) शिव और पार्वती

(d) विष्णु और ब्रह्मा

Ans: (a) विष्णु और शिव

23. शिप्रापथ पुलिस थाना, जो संसार में सर्वोत्तम माना गया है, कहाँ स्थित है?

(a) नई दिल्ली में

(b) जयपुर में

(c) चण्डीगढ़ में

(d) मुम्बई में

Ans: (b) जयपुर में

24. राज्य-अपहरण नीति का प्रवर्तक कौन था ?

(a) लॉर्ड हेस्टिंग

(b) लॉर्ड वेलेजली

(c) लॉर्ड डलहौजी

(d) लॉर्ड वैटिक

Ans: (c) लॉर्ड डलहौजी

25. अमेरिका संघ का पचासवाँ राज्य बनाने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका ने अलास्का को किस देश से खरीदा था ?

(a) कनाडा

(b) ब्रिटेन

(c) रूस

(d) फ्रांस

Ans: (c) रूस

दोस्‍तों यदि पोस्‍ट पसंद आये तो अपने दोस्‍तों में इसको शेयर करें। ताकि और लोग भी इस पोस्‍ट के माध्‍यम से लाभ ले सकें। धन्‍यवाद

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-1

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-2

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-3

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-4

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-5

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-6

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-7

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-8

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-9

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-10

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 1

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 2

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 3

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 4

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 5

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 6

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 7

इसे भी पढ़ें:-SSC MTS & Havaldar English Practice Set 1

Related Post

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 12

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 20 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-17

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-16

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-15

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

2 thoughts on “SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-11”

Leave a Comment