Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-10

Updated On:

Rate this post

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 MOST IMPORTANT GK क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसे पढ़कर अभ्‍यर्थी अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर कर सकते हैं।

1. भारत का पहला नेशनल पार्क निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

(a) कॉर्बेट नेशनल पार्क

(b) बांदीपुर नेशनल पार्क

(c) कान्हा नेशनल पार्क

(d) सरिस्का नेशनल पार्क

Ans: (a) कॉर्बेट नेशनल पार्क

2. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन इस बात की एक बेहतर दलील है कि संविधान की प्रामाणिकता संसद से ज्यादा है ?

(a) संविधान-निर्माता संसद के सदस्यों से ज्यादा बड़े नेता थे

(b) संविधान का निर्माण संसद के अस्तित्व में आने से पहले हुआ

(c) संविधान यह सुनिश्चित करता है कि संविधान का निर्माण कैसे होगा और इसे कौन-कौन-सी शक्तियाँ प्राप्त होंगी

(d) संसद संविधान का संशोधन नहीं कर सकती

Ans: (c) संविधान यह सुनिश्चित करता है कि संविधान का निर्माण कैसे होगा और इसे कौन-कौन-सी शक्तियाँ प्राप्त होंगी

3. ‘सत्यमेव जयतेशब्द लिए गए हैं

(a) मुण्डक उपनिषद से

(b) तैत्तिरीय उपनिषद से

(c) कठ उपनिषद से

(d) ईशावास्य उपनिषद से

Ans: (a) मुण्डक उपनिषद से

4. भारत के राष्ट्रीयगान जन-गण-मनकी रचना की थी

(a) शरत चन्द्र चटर्जी ने

(b) रवीन्द्र नाथ टैगोर ने

(c) बंकिम चन्द्र चटर्जी ने

(d) महात्मा गाँधी ने

Ans: (b) रवीन्द्र नाथ टैगोर ने

5. निम्नलिखित में से किस की गति वायु में सबसे तीव्र है ?

(a) प्रकाश

(b) ध्वनि

(c) हवाई जहाज

(d) रॉकेट

Ans: (a) प्रकाश

6. हाल ही में राष्ट्रमण्डल देशों के प्रमुखों का द्विवार्षिक सम्मेलन (चोगम) ऑस्ट्रेलिया के किस शहर में आयोजित किया गया?

(a) पर्थ

(b) सिडनी

(c) मेलबॉर्न

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: (a) पर्थ

7. किस भारतीय राजनयिक को दूसरे कार्यकाल के लिए 54 देशों के राष्ट्रमण्डल समूह का महासचिव नियुक्त किया गया है?

(a) निरूपमा राव

(b) कमलेश शर्मा

(c) राशि थरूर

(d) शरद पवार

Ans: (b) कमलेश शर्मा

8. PPF का पूरा रूप क्या है?

(a) Public Protection Fund

(b) Public Provident Fund

(c) Public Procurement Fund

(d) Public Policy Fund

Ans: (b) Public Provident Fund

9. कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है ?

(a) इम्प्यूटिंग

(b) प्रोसेसिंग

(c) कन्ट्रोलिंग

(d) अण्डरस्टेन्डिंग

Ans: (d) अण्डरस्टेन्डिंग

10. ‘नर्मदा बचाओ आन्दोलनकिसके नेतृत्व में आरम्भ हुआ था ?

(a) पी. हेगड़े

(b) सी.पी. भाटिया

(c) मेधा पाटकर

(d) अरुन्धति रॉय

Ans: (c) मेधा पाटकर

11. किस क्षेत्र में उस्ताद बिस्मिल्लाह खान ने प्रसिद्धि पाई है?

(a) सितार

(b) गिटार

(c) शहनाई

(d) हिन्दुस्तानी संगीत

Ans: (c) शहनाई

12. ऊष्मा द्वारा तत्काल नष्ट हो जाने वाला विटामिन है

(a) राइबोफ्लेविन

(b) ऐस्कॉर्बिक अम्ल

(c) टोकॉफेरॉल

(d) थायेमीन

Ans: (b) ऐस्कॉर्बिक अम्ल

13. श्वेत फॉस्फोरस को सदा रखा जाता है।

(a) बेन्जीन में

(b) किरोसीन में

(c) ईथर में

(d) जल में

Ans: (d) जल में

14. हाल ही में शुरू की गई विवेक एक्सप्रेसकितनी दूरी तय करती है ?

(a) 2000 किमी

(b) 4286 किमी

(c) 3286 किमी

(d) 2286 किमी

Ans: (b) 4286 किमी

15. एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेन्टों में सबसे अधिक रन (व्यक्तिगत) बनाने का रिकार्ड किसके पास है?

(a) एस. गांगुली

(b) एसे. तेन्दुलकर

(c) बी. लारा

(d) जी. कर्स्टन

Ans: (b) एसे. तेन्दुलकर

16. किस पौधे के फलों को भूमि के नीचे पाया जाता है ?

(a) आलू

(b) गाजर

(c) मूँगफली

(d) प्याज

Ans: (c) मूँगफली

17. पर – भक्षण की निम्नोक्त परिस्थितियों में से किसमें शिकार के ऊपर पर-पक्षी का अधिक नियन्त्रण होगा ?

(a) सिंह और हिरण

(b) सर्प और मेढक

(c) छिपकली और कीट

(d) उल्लू और चूहा

Ans: (a) सिंह और हिरण

18. आप्टिकल फाइबर का आविष्कार किसने किया?

(a) सैमुएल कोहेन

(b) नरिंदर कपानी

(c) पर्सी एल. स्पेन्सर

(d) टी.एच. मइमाह

Ans: (b) नरिंदर कपानी

19. श्वेत प्रकाश को भिन्न-भिन्न रंगों में विभक्त करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?

(a) काँच की सिल्ली

(b) उत्तल लेन्स

(c) अवतल लेन्स

(d) प्रिज्म

Ans: (d) प्रिज्म

20. टेस्ट-ट्यूब शिशुओं में

(a) अण्डाणु का निषेचन और विकास टेस्ट ट्यूबों में होता है

(b) अण्डाणु का निषेचन टेस्ट ट्यूबों में होता है और विकास गर्भाशय में होता है

(c) अण्डाणु का निषेचन गर्भाशय में होता है और विकास टेस्ट ट्यूबों में होता है

(d) अण्डाणु का विकास टेस्ट ट्यूबों में निषेचन के बिना होता है

Ans: (b) अण्डाणु का निषेचन टेस्ट ट्यूबों में होता है और विकास गर्भाशय में होता है

21. एलोसोम होते हैं

(a) कोशिकांग

(b) पादप हार्मोन

(c) ऐलील

(d) लिंग गुणसूत्र

Ans: (d) लिंग गुणसूत्र

22. किस बाजार स्थिति में फर्मों की अधिक्षमता होती है?

(a) पूर्ण प्रतिस्पर्धा

(b) एकाधिकारी प्रतिस्पर्धा

(c) द्वि-अधिकार

(d) अल्पाधिकार

Ans: (a) पूर्ण प्रतिस्पर्धा

23. यदि आय के उच्च स्तर पर कर की दर बढ़ जाए तो इसे कहा जाएगा

(a) समानुपातिक कर

(b) आरोही कर

(c) एकमुश्त कर

(d) अवरोही कर

Ans: (b) आरोही कर

24. राष्ट्रपति का अध्यादेश कितनी अवधि के लिए लागू रहता है ?

(a) तीन महीने

(b) छः महीने

(c) नौ महीने

(d) अनिश्चित काल के लिए

Ans: (b) छः महीने

25. निम्नलिखित में से किस खिलजी शासक ने दिल्ली के राजसिंहासन पर बैठने के लिए अपने ससुर की हत्या कर दी थी?

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक ने

(b) जलालुद्दीन खिलजी ने

(c) गयासुद्दीन ने

(d) अलाउद्दीन खिलजी ने

Ans: (d) अलाउद्दीन खिलजी ने

दोस्‍तों यदि पोस्‍ट पसंद आये तो अपने दोस्‍तों में इसको शेयर करें। ताकि और लोग भी इस पोस्‍ट के माध्‍यम से लाभ ले सकें। धन्‍यवाद

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-1

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-2

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-3

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-4

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-5

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-6

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-7

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-8

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-9

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 1

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 2

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 3

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 4

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 5

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 6

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 7

इसे भी पढ़ें:-SSC MTS & Havaldar English Practice Set 1

Related Post

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 12

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 20 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-17

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-16

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-15

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

3 thoughts on “SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-10”

Leave a Comment