Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

19 June – 25 June 2023 Weekly Current Affairs

Updated On:

Rate this post

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: उस्‍मानी कोचिंग सेन्‍टर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से फिनलैंड के नए प्रधानमंत्री, आरबीआई के डिप्टी गवर्नर आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.

Usmani Coaching Center: उस्‍मानी कोचिंग सेन्‍टर पर तैयारी कर रहे अभ्‍यर्थीयों के लिए उस्‍मानी कोचिंग सेन्‍टर प्रस्‍तुत कर रहा है साप्‍ताहिक करेंट अफेयर्स के महत्‍वपूर्ण 10 प्रश्‍न। अभ्‍यर्थी इन प्रश्‍नों को पढ़कर अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर कर सकते हैं।

1.पहले भारतीय प्रधानमंत्री अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दो बार संबोधित करने वाले कौन है?
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) एच. डी. देवेगौड़ा
(c) मनमोहन सिंह
(d) a और b दोनों

Ans: (a) नरेन्द्र मोदी
पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दो बार संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बाद वह ऐसा करने वाले दूसरे अंतरराष्ट्रीय नेता हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने वर्ष 2016 में अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था.

2.पहला बाल्टिक देश समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला कौन-सा है?
(a) लातविया
(b) एस्टोनिया
(c) लिथुआनिया
(d) आइसलैंड

Ans: (b) एस्टोनिया
एस्टोनिया समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला पहला बाल्टिक देश बन गया है. मौजूदा प्रधानमंत्री काजा कल्लास (Kaja Kallas) के सत्ता संभालने के कुछ महीनों बाद यह फैसला लिया गया है. समलैंगिक विवाह विधेयक, एस्टोनिया की 101 सीटों वाली संसद में 55 मतों के बहुमत से पारित हुआ जबकि इसके खिलाफ 34 मत पड़े. यह कानून वर्ष 2024 से देश में लागू कर दिया जायेगा.

3.किसे फिनलैंड के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है?
(a) सना मैरिन
(b) एंटी रिने
(c) पेटेरी ओर्पो
(d) अलेक्जेंडर स्टब्ब

Ans: (c) पेटेरी ओर्पो
फिनलैंड में कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पेटेरी ओर्पो को देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया है. ओर्पो चार दलों वाली गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे है. संसद में उनके पक्ष में 107 सदस्यों ने मतदान किया और उनके विरोध में 81 मत पड़े वहीं 11 सदस्य अनुपस्थित रहे. फिनलैंड, उत्तरी यूरोप में एक नॉर्डिक देश है. इसकी सीमा उत्तर-पश्चिम में स्वीडन, उत्तर में नॉर्वे और पूर्व में रूस से लगती है.

4.किसके साथ हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने भारतीय वायु सेना के हल्के लड़ाकू विमान के उत्पादन के लिए समझौता किया?
(a) जीई एरोस्पेस
(b) लॉकहीड मार्टिन
(c) एयरबस
(d) टेस्ला

Ans: (a) जीई एरोस्पेस
जीई एरोस्पेस और हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने भारतीय वायु सेना के हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए)-एमके-2 तेजस के जेट इंजन के संयुक्त उत्पादन के लिए एक समझौता किया है. इस समझौते की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान हुई है. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी है, इसका मुख्यालय बैंगलोर में है.

5.कौन सी भारतीय कंपनी ‘टाइम’ मैगज़ीन द्वारा जारी 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों में शामिल है?
(a) टाटा ग्रुप
(b) रिलायंस इंडस्ट्री
(c) भारती एयरटेल
(d) एनपीसीआई

Ans: (d) एनपीसीआई
‘टाइम’ मैगज़ीन ने हाल ही दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की वार्षिक लिस्ट जारी की है जिसमें ओपनएआई, स्पेसX, चेस.कॉम और गूगल डीपमाइंड जैसी टॉप कंपनियां शामिल है. इस लिस्ट में भारत की नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) सहित ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म मीशो को भी स्थान दिया गया है. इस लिस्ट में 12% से अधिक कंपनियां AI इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है. इसमें मुख्य रूप से ओपनएआई, एनवीडिया, गूगल डीपमाइंड, हगिंग फेस, मेटाफिजिक जैसी कंपनियां शामिल है.

6.हाल ही में किसे आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) वेणुगोपाल अय्यर
(b) स्वामीनाथन जानकीरमन
(c) उर्जित पटेल
(d) रघुराम राजन

Ans: (b) स्वामीनाथन जानकीरमन
केंद्र सरकार ने एसबीआई के प्रबंध निदेशक (MD) स्वामीनाथन जानकीरमन को तीन साल के लिए आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है. वह इस पद पर महेश कुमार जैन की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल इस हफ्ते समाप्त हो रहा है. महेश कुमार जैन को जून 2018 में आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था. वर्तमान में आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास है.

7.प्रतिष्ठित ‘जर्मन पीस प्राइज’ से किस लेखक को सम्मानित किया गया है?
(a) चेतन भगत
(b) सलमान रुश्दी
(c) अरुंधति राय
(d) अमीश त्रिपाठी

Ans: (b) सलमान रुश्दी
प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी को उनके साहित्यिक कार्यों के लिए प्रतिष्ठित जर्मन पीस प्राइज से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह अवार्ड इस वर्ष 22 अक्टूबर को फ्रैंकफर्ट में दिया जायेगा. यह घोषणा सलमान रुश्दी के 76वें जन्मदिन पर की गई. रुश्दी का जन्म 19 जून, 1947 को बॉम्बे (अब मुंबई) में हुआ था. उन्हें इस अवार्ड के साथ €25,000 ($27,300) की राशि प्रदान की जाएगी.

8.पहले पुरुष फुटबॉलर 200 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले कौन बने है?
(a) लियोनेल मेसी
(b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(c) किलियन एम्बाप्पे
(d) करीम बेंजिमा

Ans: (b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो 200 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले पुरुष फुटबॉलर बन गए हैं. रोनाल्डो ने यह उपलब्धि आइसलैंड के खिलाफ यूईएफए यूरो 2024 के क्वॉलिफाइंग मैच के दौरान हासिल की. उनको, इस उपलब्धि के लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट से भी सम्मानित किया गया.

9.पहली भारतीय तलवारबाज़ खिलाड़ी एशियन चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली कौन है?
(a) अंजू रानी
(b) भवानी देवी
(c) भावना कोहली
(d) बबिता कुमारी

Ans: (b) भवानी देवी
भारतीय तलवारबाज़ खिलाड़ी भवानी देवी ने इतिहास रचते हुए एशियन चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय तलवारबाज़ बन गयी है. सेमीफाइनल मुकाबले में उज़्बेकिस्तान की ज़ेनाब दयाबेकोवा से 14-15 से हारकर भवानी ने कांस्य पदक अपने नाम किया. इससे पहले भवानी ने क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन व जापान की मिसाकी इमूरा को 15-10 से हराया था.

10.किस देश को भारत ने स्वदेश निर्मित मिसाइल कार्वेट ‘आईएनएस कृपाण’ उपहार में दिया है?
(a) वियतनाम
(b) बांग्लादेश
(c) भूटान
(d) श्रीलंका

Ans: (a) वियतनाम
भारत ने वियतनाम को स्वदेश निर्मित मिसाइल कार्वेट ‘आईएनएस कृपाण’ (INS Kirpan) उपहार में दिया है. आईएनएस कृपाण, खुखरी-श्रेणी का कार्वेट है. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने वियतनामी समकक्ष जनरल फान वान गैंग के साथ बातचीत भी की. वियतनाम एक दक्षिण पूर्व एशियाई देश है इसकी राजधानी हनोई है..

Also Read This:-

Related Post

06 April – 13 April 2025 Weekly Current Affairs

06 April – 13 April 2025 Weekly Current Affairs

06 April -13 April 2025 Weekly Current Affairs: नमस्ते दोस्तों! स्वागत है आपका उस्मानी कोचिंग सेंटर के साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज में! प्रतियोगी परीक्षाओं ...

|

03 July – 09 July 2023 Weekly Current Affairs

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: उस्‍मानी कोचिंग सेन्‍टर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर ...

|

26 June – 02 July 2023 Weekly Current Affairs

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: उस्‍मानी कोचिंग सेन्‍टर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर ...

|

12 June – 18 June 2023 Weekly Current Affairs

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: उस्‍मानी कोचिंग सेन्‍टर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर ...

|

Leave a Comment