Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

12 June – 18 June 2023 Weekly Current Affairs

Updated On:

Rate this post

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: उस्‍मानी कोचिंग सेन्‍टर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल, सड़क सुरक्षा परियोजना आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.

Usmani Coaching Center: उस्‍मानी कोचिंग सेन्‍टर पर तैयारी कर रहे अभ्‍यर्थीयों के लिए उस्‍मानी कोचिंग सेन्‍टर प्रस्‍तुत कर रहा है साप्‍ताहिक करेंट अफेयर्स के महत्‍वपूर्ण 10 प्रश्‍न। अभ्‍यर्थी इन प्रश्‍नों को पढ़कर अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर कर सकते हैं।

1. किन दो देशों में एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जायेगा?
(a) भारत और श्रीलंका
(b) श्रीलंका और बांग्लादेश
(c) श्रीलंका और पाकिस्तान
(d) भारत और पाकिस्तान

Ans: (c) श्रीलंका और पाकिस्तान
एशियाई क्रिकेट परिषद द्वारा हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के बाद एशिया कप 2023 की तारीखों और स्थानों की घोषणा की गई. एशिया कप 2023 में कुल 13 मैच होंगे जिसमें पाकिस्तान चार और श्रीलंका बाकी नौ मैचों की मेजबानी करेगा. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल 31 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में भाग लेंगे. फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जायेगा.



2. अपनी पहली ‘सड़क सुरक्षा परियोजना’ की शुरुआत विश्व बैंक ने दक्षिण एशिया में किस शहर में की है?
(a) नई दिल्ली
(b) ढाका
(c) कोलंबो
(d) काठमांडू

Ans: (b) ढाका
विश्व बैंक ने बांग्लादेश सरकार के साथ ढाका में 358 मिलियन अमरीकी डालर के वित्तपोषण समझौते के साथ दक्षिण एशिया में अपनी पहली समर्पित सड़क सुरक्षा परियोजना शुरू की है. यह परियोजना सड़क सुरक्षा में सुधार लाने और चयनित शहरों, उच्च जोखिम वाले राजमार्गों पर दुर्घटनाओं को कम करने में मदद करेगी. इस प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन के लिए बांग्लादेश के दो राष्ट्रीय राजमार्ग, गाजीपुर-एलेंगा (N4) और नटौर-नवाबगंज (N6) को चुना गया है.



3. किस रेलवे स्टेशन को हाल ही में ‘ईट राइट स्टेशन’ सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया?
(a) वाराणसी रेलवे स्टेशन
(b) गुवाहाटी रेलवे स्टेशन
(c) पटना रेलवे स्टेशन
(d) अहमदाबाद रेलवे स्टेशन

Ans: (b) गुवाहाटी रेलवे स्टेशन
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन को यात्रियों को उच्च-गुणवत्ता, पौष्टिक भोजन प्रदान करने के लिए, FSSAI (भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण) द्वारा ‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणन से सम्मानित किया गया है. गुवाहाटी रेलवे स्टेशन यह प्रमाणन हासिल करने वाला पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे का पहला रेलवे स्टेशन बन गया है. यह प्रमाणन FSSAI द्वारा उन रेलवे स्टेशनों को प्रदान किया जाता है जो यात्रियों को सुरक्षित और पौष्टिक भोजन प्रदान करने में मानक को पूरा करते है.



4. किस राज्य में सीएनजी से संचालित देश की ‘पहली’ टॉय ट्रेन का उद्घाटन किया गया?
(a) राजस्थान
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) अरुणाचल प्रदेश

Ans: (a) राजस्थान
उदयपुर (राजस्थान) के गुलाब बाग में एक बार फिर से टॉय ट्रेन की शुरुआत की गई जिसका नाम महाराणा प्रताप एक्सप्रेस ट्रेन रखा गया है. टॉय ट्रेन के इंजीनियर अनिरुद्ध सिंह नाथावत के अनुसार यह सीएनजी से संचालित देश की पहली टॉय ट्रेन है. यहां पर्यटक ₹25/₹50 में इस टॉय ट्रेन की सवारी कर सकेंगे.



5. किस टीम ने फीफा अंडर-20 विश्व कप का टाइटल जीता?
(a) इटली
(b) उरुग्वे
(c) अर्जेंटीना
(d) ब्राजील

Ans: (b) उरुग्वे
उरुग्वे की अंडर-20 फुटबॉल टीम ने इटली को 1-0 से हराकर अपना पहला अंडर-20 विश्व कप खिताब जीता. उरुग्वे वर्ष 2011 के बाद यह टाइटल जीतने वाला पहला दक्षिण अमेरिकी देश बना है. उरुग्वे 1997 और 2013 में टूर्नामेंट का फाइनल हार गया था. ब्राजील 2011 में यह टाइटल जीतने वाला आखिरी दक्षिण अमेरिकी देश था. इस टूर्नामेंट में इज़राइल ने दक्षिण कोरिया को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया.



6. राज्य के पद्म अवार्ड विजेताओं के लिए मासिक पेंशन की घोषणा किस राज्य सरकार ने की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) राजस्थान

Ans: (c) हरियाणा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक मासिक पेंशन योजना के तहत राज्य के पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण विजेताओं के लिए 10,000 मासिक पेंशन की घोषणा की है. साथ ही उनके लिए राज्य सरकार की वॉल्वो बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा की भी घोषणा की गयी है.



7. बीएसएफ के महानिदेशक के तौर पर किसे नियुक्त किया गया है?
(a) पंकज कुमार सिंह
(b) नितिन अग्रवाल
(c) अजय सिन्हा
(d) मोहित अग्निहोत्री

Ans: (b) नितिन अग्रवाल
आईपीएस अधिकारी नितिन अग्रवाल को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है. नितिन 1989 बैच के केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी है. अग्रवाल वर्तमान में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में तैनात थे. गौरतलब है, पंकज कुमार सिंह के 31 दिसंबर, 2022 को रिटायर होने के बाद से यह पद खाली था.



8. किसने एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की चयन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है?
(a) गुरबचन सिंह रंधावा
(b) राज्यवर्धन सिंह राठौर
(c) अभिनव बिंद्रा
(d) जीव मिल्खा सिंह

Ans: (a) गुरबचन सिंह रंधावा
गुरबचन सिंह रंधावा ने 18 साल के कार्यकाल के बाद एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) की चयन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. रंधावा ने 1962 के एशियाई खेलों में डेकाथलॉन में स्वर्ण पदक जीता है. उन्होंने 1964 के ओलंपिक में 110 मीटर बाधा दौड़ में पांचवां स्थान हासिल किया था. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया भारत में एथलेटिक्स खेलों के लिए राष्ट्रीय शासी निकाय है.



9. किस राज्य में हाल ही में रिजर्व बैंक का उप-कार्यालय खुला है?
(a) असम
(b) नगालैंड
(c) मेघालय
(d) सिक्किम

Ans: (b) नगालैंड
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नगालैंड की राजधानी कोहिमा में अपना एक उप-कार्यालय खोला है. जिससे पूर्वोत्तर भारत केन्द्रीय बैंक की मौजूदगी और बढ़ेगी. साथ ही केन्द्रीय बैंक ने यह भी घोषणा की है कि ईटानगर में जल्द ही एक और कार्यालय खोला जायेगा. रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्रा ने इस उप-कार्यालय का उद्घाटन किया.



10. किस खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन पुरुष एकल का ख़िताब जीता?
(a) कैस्पर रूड
(b) राफेल नडाल
(c) नोवाक जोकोविच
(d) एंडी मरे

Ans: (c) नोवाक जोकोविच
नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन 2023 का एकल ख़िताब अपने नाम कर लिया है. यह उनका 23वां ग्रैंड स्लैम टाइटल था. नोवाक जोकोविच अपने 23वें ग्रैंड स्लैम के साथ राफेल नडाल (22) और रोजर फेडरर (20) से आगे निकल चुके है. वहीं महिला वर्ष में इगा स्वोटेक (Iga Swiatek) ने अपना तीसरा फ्रेंच ओपन खिताब जीता. फाइनल में उन्होंने करोलिना मुचोवा को मात दी.

Also Read This:-

Related Post

06 April – 13 April 2025 Weekly Current Affairs

06 April – 13 April 2025 Weekly Current Affairs

06 April -13 April 2025 Weekly Current Affairs: नमस्ते दोस्तों! स्वागत है आपका उस्मानी कोचिंग सेंटर के साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज में! प्रतियोगी परीक्षाओं ...

|

03 July – 09 July 2023 Weekly Current Affairs

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: उस्‍मानी कोचिंग सेन्‍टर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर ...

|

26 June – 02 July 2023 Weekly Current Affairs

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: उस्‍मानी कोचिंग सेन्‍टर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर ...

|

19 June – 25 June 2023 Weekly Current Affairs

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: उस्‍मानी कोचिंग सेन्‍टर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर ...

|

Leave a Comment