Weekly Current Affairs Quiz Hindi: उस्मानी कोचिंग सेन्टर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से ‘वन-टैप-वन-ट्री’, सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियन आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
Usmani Coaching Center: उस्मानी कोचिंग सेन्टर पर तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयों के लिए उस्मानी कोचिंग सेन्टर प्रस्तुत कर रहा है साप्ताहिक करेंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण 10 प्रश्न। अभ्यर्थी इन प्रश्नों को पढ़कर अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर कर सकते हैं।
1. पहली भारतीय एयरलाइन एक लाख करोड़ रुपये का बाज़ार पूंजीकरण हासिल करने वाली कौन बनी है?
(a) स्पाइस जेट
(b) एयर इंडिया
(c) विस्तारा
(d) इंडिगो एयरलाइन
Ans: (d) इंडिगो एयरलाइन
इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन एक लाख करोड़ रुपये का बाज़ार पूंजीकरण पार करने वाली भारत की पहली विमानन कंपनी बन गई है. दुनिया की टॉप 10 लिस्टेड विमानन कंपनियों में बाज़ार पूंजीकरण के लिहाज़ से इंडिगो 10वें स्थान पर है. कंपनी के शेयरों की कीमत बुधवार को 4% चढ़कर बीएसई पर ₹2,634.25/शेयर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई थी. इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड कम लागत वाली एयरलाइन है इसका मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में है.
2. ‘वन-टैप-वन-ट्री’ अभियान की शुरुआत किस राज्य में की गयी है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) अरुणाचल प्रदेश
Ans: (a) उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने राज्य में 1 जुलाई से ‘वन-टैप-वन-ट्री’ अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इस अभियान के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक नए नल कनेक्शन के साथ मुफ्त पौधे वितरित किए जाएंगे. इस अभियान के शुरू होने के एक सप्ताह के भीतर 5 लाख से अधिक पौधे वितरित किए जाएंगे. इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पीने योग्य नल का पानी सुनिश्चित करते हुए हरित क्षेत्र को बढ़ावा देना है.
3. सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियन का खिताब किस राज्य ने जीता?
(a) हरियाणा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
Ans: (c) तमिलनाडु
तमिलनाडु की महिला फुटबॉल टीम ने हरियाणा को हराकर सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है. अमृतसर के गुरु नानक स्टेडियम में तमिलनाडु ने फाइनल में हरियाणा को 2-1 से हराकर इस ख़िताब पर कब्जा किया. तमिलनाडु आखिरी बार 2018 में यह ख़िताब जीता था.
4. किस देश ने एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 का ख़िताब जीता?
(a) भारत
(b) ईरान
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान
Ans: (a) भारत
भारत ने एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ईरान को 42-32 से हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया है. एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 का आयोजन दक्षिण कोरिया के बुसान में किया गया था. पिछले नौ संस्करणों में यह भारत का आठवां खिताब था. भारतीय कबड्डी टीम का अगला टारगेट चीन के हांगझू में होने वाले एशियाई खेलों में पदक जीतने पर है.
5. भारत की रैंक विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी एनर्जी ट्रांजीशन इंडेक्स में क्या है?
(a) 67वां
(b) 68वां
(c) 69वां
(d) 70वां
Ans: (a) 67वां
विश्व आर्थिक मंच ने हाल ही में एनर्जी ट्रांजीशन इंडेक्स जारी किया है. इस रैंकिंग में भारत 67वें स्थान पर है. इस सूची में स्वीडन शीर्ष पर है. टॉप 5 देशों में डेनमार्क, नॉर्वे, फिनलैंड और स्विट्जरलैंड शामिल है. इस बार 120 देशों की लिस्ट जारी की गयी है. विश्व आर्थिक मंच एक अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन है. इसकी स्थापना 24 जनवरी 1971 को की गयी थी.
6. प्रीमियम के लिए व्हाट्सऐप और यूपीआई से पेमेंट सुविधा की शुरुआत किस बीमा कंपनी ने की है?
(a) एलआईसी
(b) टाटा एआईए
(c) बजाज एलियांज
(d) भारतीय एक्सा
Ans: (b) टाटा एआईए
टाटा समूह समर्थित बीमा कंपनी टाटा एआईए ने व्हाट्सऐप और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के माध्यम से डिजिटल भुगतान की शुरुआत की है. यह बीमा उद्योग में अपनी तरह की पहली पहल है. इस नई सुविधा के माध्यम से पॉलिसीधारक डिजिटल रूप से प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं और प्रीमियम भुगतान की रिसीविंग भी प्राप्त कर सकते है.
7. वनडे क्रिकेट इतिहास में सुपर ओवर में सबसे बड़ा टोटल किस टीम ने बनाया है?
(a) जिम्बाब्वे
(b) नीदरलैंड्स
(c) वेस्टइंडीज़
(d) श्रीलंका
Ans: (b) नीदरलैंड
नीदरलैंड की क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए वनडे क्रिकेट के बड़े टोटल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आईसीसी वनडे विश्व कप क्वॉलिफायर-2023 के एक मैच के दौरान नीदरलैंड्स ने सुपर ओवर में 30 रन जड़कर नया रिकॉर्ड बनाया. नीदरलैंड्स के ऑल-राउंडर लोगन वैन बीक ने वेस्टइंडीज़ के ऑल-राउंडर जेसन होल्डर के सुपर ओवर में 30 रन बनाया. क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले सबसे बड़ा सुपर ओवर टोटल संयुक्त रूप से वेस्ट इंडीज पुरुष और वेस्ट इंडीज महिला टीम के पास था. दोनों टीमों ने 25 रनों का स्कोर बनाया था.
8. हिंदुस्तान यूनिलीवर के नए MD और CEO के रूप में किसे चुना गया है?
(a) रोहित जावा
(b) अजय सिन्हा
(c) विवेक कसाना
(d) जी वेणुगोपाल
Ans: (a) रोहित जावा
रोहित जावा को हिंदुस्तान यूनिलीवर के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पद ग्रहण करेंगे. वह इस पद पर संजीव मेहता का स्थान लेंगे. कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, हिंदुस्तान यूनिलीवर के एमडी और सीईओ के रूप में लगभग 21.43 करोड़ का वार्षिक वेतन लेंगे. 1986 बैच के सेंट स्टीफंस कॉलेज से पढ़ें रोहित दिल्ली विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री हासिल की है.
9. किसे हॉकी इंडिया ने जूनियर महिला राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है?
(a) तुषार खांडकर
(b) रानी रामपाल
(c) संदीप सिंह
(d) रवि अवस्थी
Ans: (a) तुषार खांडकर
हॉकी इंडिया ने पूर्व कप्तान तुषार खांडकर को जूनियर महिला राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. भारतीय टीम 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक सैंटियागो में होने वाले विश्व कप की तैयारी कर रही है. खांडकर ने हरविंदर सिंह का स्थान लिया है जो टीम के अंतरिम कोच थे. हॉकी इंडिया भारत में पुरुष और महिला हॉकी टीमों के लिए योजना, निर्देशन और संचालन का कार्य करती है.
10. किस देश में फीफा अंडर-17 विश्व कप का आयोजन किया जायेगा?
(a) इंडोनेशिया
(b) पेरू
(c) भारत
(d) ब्राजील
Ans: (a) इंडोनेशिया
आगामी फीफा अंडर-17 विश्व कप का आयोजन की मेजबानी इंडोनेशिया करेगा. इंडोनेशिया में इस टूर्नामेंट का आयोजन 10 नवम्बर से 02 दिसम्बर के बीच किया जायेगा. शुरू में इसका आयोजन पेरू में किया जाना था लेकिन पेरू ने अपने बजट कारणों से पीछे हट गया. इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें भाग लेंगी.
Also Read This:-