Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

22 May– 28 May 2023 Weekly Current Affairs

Published On:

5/5 - (1 vote)

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: उस्‍मानी कोचिंग सेन्‍टर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से IPL 2023, उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, भारतीय क्रिकेट टीम का नया किट स्पोंसर आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.

Usmani Coaching Center: उस्‍मानी कोचिंग सेन्‍टर पर तैयारी कर रहे अभ्‍यर्थीयों के लिए उस्‍मानी कोचिंग सेन्‍टर प्रस्‍तुत कर रहा है साप्‍ताहिक करेंट अफेयर्स के महत्‍वपूर्ण 10 प्रश्‍न। अभ्‍यर्थी इन प्रश्‍नों को पढ़कर अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर कर सकते हैं।

1. किसे हाल ही में ताइक्वांडो इंडिया के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
(a) नामदेव शिरगांवकर
(b) अजय रामचंद्रन
(c) रमेश महाना
(d) वीना अरोड़ा

Ans: (a) नामदेव शिरगांवकर
नामदेव शिरगांवकर को ताइक्वांडो इंडिया के कार्यकारी समिति के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया. इस चुनाव में 25 संबद्ध राज्य संघों ने भाग लिया. ताइक्वांडो-इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में वीना अरोड़ा को चुना गया. इसके महासचिव के रूप में अमित धमाल को चुना गया.

2. त्रिपुरा पर्यटन विभाग ने किसे अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) सौरव गांगुली
(c) राहुल द्रविड़
(d) वीरेंद्र सहवाग

Ans: (b) सौरव गांगुली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली को त्रिपुरा पर्यटन विभाग ने अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है. ब्रांड एंबेसडर चुने जाने के बाद त्रिपुरा सरकार ने कहा कि गांगुली राज्य के लिए एक सफल ब्रांड एंबेसडर होंगे. वर्तमान में त्रिपुरा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य है और मुख्यमंत्री माणिक साहा है.

3. आईपीएल के एक सीज़न में 700 रन बनाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर कौन बने है?
(a) ईशान किशन
(b) यशस्वी जायसवाल
(c) शुबमन गिल
(d) रिंकू सिंह

Ans: (c) शुबमन गिल
भारत के युवा ओपनर और गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल आईपीएल के एक सीजन में कम से कम 700 रन बनाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए। सीएसके के खिलाफ क्वालीफायर 1 के दौरान गिल ने आईपीएल-2023 में 700 रन का आंकड़ा पार किया। वह विराट कोहली के बाद आईपीएल के इस सीजन में कम से कम 700 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर भी बन गए हैं

4. आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया है?
(a) जोस बटलर
(b) शुभमन गिल
(c) विराट कोहली
(d) डेविड वार्नर

Ans: (c) विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली ने आईपीएल 2023 के खेले गए अंतिम लीग मैच में यह मुकाम हासिल किया. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ बैंगलोर में खेले गए एक मैच में विराट ने अपने आईपीएल करियर का 7वां शतक जड़ते हुए क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, गेल के नाम 6 आईपीएल शतक दर्ज है.

5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) फिजी
(c) तुर्किये
(d) ब्राजील

Ans: (b) फिजी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिजी के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है. फिजी के प्रधानमंत्री सित्विनी राबुका (Sitiveni Rabuka) ने अपने देश के सर्वोच्च सम्मान ‘कंपैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ से पीएम मोदी को नवाज़ा है. पापुआ न्यू गिनी ने भी पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है. पीएम मोदी ने पापुआ न्यू गिनी में तीसरे भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग (India-Pacific Islands Cooperation-FIPIC) सम्मेलन में भाग लिया. एक्ट ईस्ट पॉलिसी के हिस्से के रूप में, भारत ने FIPIC के लिए फोरम की स्थापना पीएम मोदी की अध्यक्षता में की गयी थी.

6. भारतीय क्रिकेट टीम के नए किट स्पोंसर के रूप में किसके साथ सौदा किया है?
(a) एडिडास
(b) नाइकी
(c) ड्रीम 11
(d) रिबॉक

Ans: (a) एडिडास
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 22 मई को घोषणा की कि भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के नए किट स्पोंसर के रूप जर्मन स्पोर्ट्सवियर कंपनी ‘एडिडास’ के साथ हाथ मिलाया है. इस कॉन्ट्रैक्ट के अवधि की घोषणा नहीं की गयी है. एमपीएल के साथ दिसंबर 2023 के अंत तक था लेकिन यह पहले ही समाप्त हो रहा है. एमपीएल को बीसीसीआई को ₹65 लाख प्रति मैच और ₹3 करोड़ प्रति वर्ष मर्चेंडाइज पार्टनर (कुल ₹9 करोड़) का भुगतान करना था.

7. उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन किन दो शहरों को जोड़ेगी?
(a) देहरादून- मसूरी
(b) दिल्ली- देहरादून
(c) दिल्ली- मसूरी
(d) मसूरी – हरिद्वार

Ans: (b) दिल्ली- देहरादून
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन रन को हरी झंडी दिखाई. यह उत्तराखंड में पेश किया गया पहला वंदे भारत ट्रेन है. ट्रेन को स्वदेशी रूप से बनाया गया है और यह ‘कवच टेक्नोलॉजी’ सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस है. इसे पहले ट्रेन 18 के नाम से जाना जाता था और इसे चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में तैयार किया गया था.

8. इंटरनेट ऐंड मोबाइल असोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरपर्सन के रूप में किसे चुना गया है?
(a) निखिल अडवाणी
(b) अशनीर ग्रोवर
(c) हर्ष जैन
(d) अनंत अंबानी

Ans: (c) हर्ष जैन
इंटरनेट ऐंड मोबाइल असोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) ने भारत के पहले यूनिकॉर्न गेमिंग स्टार्टअप ड्रीम11 के सीईओ हर्ष जैन को असोसिएशन का नया चेयरपर्सन नियुक्त किया है. इसके अलावा मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक राजेश मागो को आईएएमएआई का वाइस चेयरमैन चुना गया है. इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया एक गैर-लाभकारी उद्योग निकाय है जो ऑनलाइन और मोबाइल मूल्य वर्धित सेवा उद्योग के हितों का प्रतिनिधित्व करता है.

9. कर्नाटक विधानसभा के पहले मुस्लिम स्पीकर के रूप में किसे चुना गया है?
(a) बी जेड जमीर अहमद खान
(b) यू.टी. खादर
(c) आफताब अहमद
(d) कनीज फातिमा

Ans: (b) यू.टी. खादर
कर्नाटक में विधानसभा के पहले मुस्लिम स्पीकर के रूप में यू.टी. खादर को चुना गया है. इस पद पर पहुंचने वाले वह पहले मुस्लिम नेता बन गए. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस पद के लिए खादर के नाम का प्रस्ताव रखा था जिन्हें बाद में निर्विरोध चुन लिया गया. खादर 2013-18 के मध्य राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं. हाल ही में राज्य में कांग्रेस ने सिद्धारमैया के नेतृत्व में नई सरकार का गठन किया है.

10. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के लिए कितनी इनामी राशि की घोषणा की है?
(a) 31.4 करोड़ रुपये
(b) 20 करोड़ रुपये
(c) 21.4 करोड़ रुपये
(d) 25 करोड़ रुपये

Ans: (a) 31.4 करोड़ रुपये
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के लिए इनामी राशि की घोषणा की. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 31.4 करोड़ रुपये की इस इनामी राशि को नौ टीमों में साझा किया जायेगा. यह राशि पिछले सत्र (2019-21) के बराबर है. डब्ल्यूटीसी फाइनल 7 जून से लंदन में लॉर्ड्स में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा. डब्ल्यूटीसी फाइनल के विजेता को 13.22 करोड़ रुपये (लगभग) की राशि मिलेगी, जबकि उपविजेता को लगभग 6.61 करोड़ रुपये मिलेंगे.

Related Post

06 April – 13 April 2025 Weekly Current Affairs

06 April – 13 April 2025 Weekly Current Affairs

06 April -13 April 2025 Weekly Current Affairs: नमस्ते दोस्तों! स्वागत है आपका उस्मानी कोचिंग सेंटर के साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज में! प्रतियोगी परीक्षाओं ...

|

03 July – 09 July 2023 Weekly Current Affairs

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: उस्‍मानी कोचिंग सेन्‍टर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर ...

|

26 June – 02 July 2023 Weekly Current Affairs

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: उस्‍मानी कोचिंग सेन्‍टर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर ...

|

19 June – 25 June 2023 Weekly Current Affairs

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: उस्‍मानी कोचिंग सेन्‍टर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर ...

|

1 thought on “22 May– 28 May 2023 Weekly Current Affairs”

Leave a Comment