Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 7

Updated On:

Rate this post

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 20 MOST IMPORTANT REASONING क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसे पढ़कर अभ्‍यर्थी अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर कर सकते हैं।

1. पाँच व्यक्ति एक कतार में उत्तर की ओर मुँह करके बैठे हुए हैं। इन व्यक्तियों में से दो व्यक्ति जो बिल्कुल छोर पर हैं, इन दो में से एक ‘बुद्धिमान’ है तथा दूसरा ‘मूर्ख’ है। एक ‘मोटा व्यक्ति’, एक ‘कमजोर व्यक्ति’ के दाई ओर बैठा है एक ‘लम्बा व्यक्ति’, ‘मूर्ख व्यक्ति के बाई ओर बैठा है ‘कमजोर व्यक्ति’, ‘बुद्धिमान व्यक्ति’ और ‘मोटा व्यक्ति’ के बीच में बैठा है। तो लम्बा व्यक्ति दाईं ओर से किस स्थान पर है ?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

Ans: (b) दूसरा

2. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘PARENTS’ को ‘RCTGPVU’ लिखा जाता है, तो ‘CHILDREN’ को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?

(a) EJKNFSFP

(b) EJKNFTGO

(c) EJKNFTGR

(d) EJKNFTGP

Ans: (d) EJKNFTGP

3. उत्तर की ओर मुख करके अमित 20 मी तय करता है । पुनः वह बाईं ओर मुड़ जाता है और 40 मी तय करता है। वह फिर बाईं ओर मुड़ जाता है और 20 मी तय करता है। इसके बाद वह दाई ओर मुड़कर 20 मी तय करता है। बताएँ कि वह अपने प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूरी पर है?

(a) 60 मी

(b) 30 मी

(c) 50 मी.

(d) 20 मी.

Ans: (a) 60 मी

4. हरीश को याद है कि उसकी बहन रमा का जन्म दिन 19 अप्रैल के बाद, लेकिन 22 अप्रैल के पहले है। जबकि उसकी माँ को याद है कि रमा का जन्म-दिन 20 अप्रैल के बाद, लेकिन 24 अप्रैल के पहले है। अगर दोनों कथन सत्य हैं, तो बताएँ कि रमा का जन्म-दिन किस तारीख को है ?

(a) 23 अप्रैल

(b) 22 अप्रैल

(c) 21 अप्रैल

(d) 20 अप्रैल

Ans: (c) 21 अप्रैल

5. अविनाश की आयु अपने पिता की आयु की एक-चौथाई है। चार वर्ष बाद इन दोनों की आयु का योग 68 वर्ष हो जाएगा। अविनाश की वर्तमान आयु कितनी है?

(a) 8 वर्ष

(b) 12 वर्ष

(c) 16 वर्ष

(d) 24 वर्ष

Ans: (b) 12 वर्ष

निर्देश (प्र. सं. 6-7) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए

Ans: (C) 62

Ans: (C) 62

8. सड़क पर एक महिला को दिखाते हुए विपिन ने कहा, ” वह मेरे दादा के एकमात्र पुत्र की पुत्री हैं”। विपिन महिला से किस प्रकार सम्बन्धित है?

(a) पिता

(b) पुत्र

(c) भाई

(d) माता

Ans: (c) भाई

9. H लट्ठा R लट्ठे से पूर्व की ओर तथा D लट्ठे से उत्तर की ओर है। लट्ठा D लट्ठे R से किस दिशा में है?

(a) उत्तर-पूर्व

(b) दक्षिण-पश्चिम

(c) उत्तर-पश्चिम

(d) दक्षिण-पूर्व

Ans: (d) दक्षिण-पूर्व

10. यदि ‘+’ का अर्थ है गुणा, ‘x’ से अभिप्राय भाग देने का है, ‘-‘ का अर्थ है जोड़ना और ÷ से अभिप्राय घटाने का हो, तो निम्नांकित समीकरण से क्या उत्तर आएगा ?

20-8×4÷3+2= ?

(a) 41

(b) 19

(c) 16

(d) 18

Ans: (c) 16

11. यदि ‘+का अर्थ हो, ‘– ‘ का अर्थ ‘x’ हो, ‘X’ का अर्थ  ‘÷’ तथा ‘÷’ का अर्थ ‘+’ हो, तो 2 + 6×6 ÷ 2 = ?

(a) 1

(b) 0

(c) 10

(d) 5

Ans:(d) 5

12. दो बिन्दुओं वाले फलक के सामने वाले फलक पर कितने बिन्दु (डॉट) है?

(a) 1

(b) 5

(c) 4

(d) 6

Ans: (d) 6

13. विकल्पों में दी गई संख्याओं के चार सेटों में से संख्याओं के उस सेट को ज्ञात कीजिए जो दिए गए सेट के सर्वाधिक समान है.

दिया गया समूह ( 29, 36, 41)

(a) (16, 24, 34)

(b) (23, 29, 37).

(c) (17, 24, 29)

(d) (22, 30, 34)

Ans: (c) (17, 24, 29)

14. नीचे एक शब्द दिया गया है जिसके नीचे चार विकल्प दिए गए हैं। वह विकल्प चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों प्रयोग कर नहीं बनाया जा सकता है।

TRANSLATION

(a) LION

(b) TRAIN

(c) TAIL

(d) RELATION

Ans: (d) RELATION

निर्देश (प्र.सं. 15-16) नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनके आगे दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आप सामान्यतः ज्ञात तथ्यों में अन्तर होने पर भी कथनों को सत्यमानकर विचार करें। आपको निर्णय करना है कि दिए गए निष्कर्षो में से कौन-सा/से निष्कर्ष निश्चित रूप से दिए गए कथनों से निकलता है/निकलते हैं?

15. कथन  सभी जंगल नदी हैं।  कुछ नदियाँ वृक्ष हैं।

      निष्कर्ष I. कुल जंगल नदियाँ हैं।

                       II. कुछ वृक्ष जंगल हैं।

(a) केवल निष्कर्ष I निकलता है।

(b) केवल निष्कर्ष II निकलता हैं

(c) या तो निष्कर्ष । या फिर निष्कर्ष II निकलता है

(d) निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों निकलते हैं

Ans: (a) केवल निष्कर्ष I निकलता है।

16. कथन कुछ चम्मचें घड़ियाँ हैं। सभी घड़ियाँ मेढक हैं।

       निष्कर्ष I. कुछ मेढक घड़ियाँ हैं।

                   II. कुछ चम्मचें मेढक हैं।

(a) केवल निष्कर्ष I निकलता है

(b) केवल निष्कर्ष II निकलता है

(c) या तो निष्कर्ष I या फिर निष्कर्ष II निकलता है

(d) निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों निकलते हैं

Ans: (d) निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों निकलते हैं

निर्देश (प्र.सं. 17-18) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित आकृति को चुनिए ।

Ans: (D)

Ans: (D)

निर्देश (प्र.सं. 19-20) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से विषम आकृति ज्ञात कीजिए।

Ans: (C)

Ans: (C)

दोस्‍तों यदि पोस्‍ट पसंद आये तो अपने दोस्‍तों में इसको शेयर करें। ताकि और लोग भी इस पोस्‍ट के माध्‍यम से लाभ ले सकें। धन्‍यवाद

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-1

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-2

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-3

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-4

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-5

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-6

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-7

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-8

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-9

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 1

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 2

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 3

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 4

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 5

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 6

इसे भी पढ़ें:-SSC MTS & Havaldar English Practice Set 1

Related Post

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 12

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 20 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-17

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-16

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-15

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

Leave a Comment