SSC MTS & Havaldar Reasoning Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 20 MOST IMPORTANT REASONING क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसे पढ़कर अभ्यर्थी अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर कर सकते हैं।
1. 5, 8, 13, ?, 34, 55, 89
(a) 20
(b) 21
(c) 23
(d) 29
Ans: (b) 21
2. निम्नलिखित श्रेणी में गलत संख्या ज्ञात कीजिए
3, 7, 16, 32, 56, 93, 142
(a) 56
(b) 16
(c) 32
(d) 7
Ans: (a) 56
3. पाँच लड़के वृत्ताकार घेरा बनाकर खड़े हैं। ‘अजय‘, रमेश और दमनिक के बीच में है ‘सुलेमान‘ बाबू के बाई ओर है ‘रमेश‘, सुलेमान के बाई ओर है। बताएँ कि अजय के ठीक दाई ओर कौन है?
(a) सुलेमान
(b) दमनिक
(c) बाबू
(d) रमेश
Ans: (d) रमेश
4. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘ INFORM’ को ‘JOGPSN ‘ लिखा जाता है, तो ‘HONOUR’ को कैसे लिखा जाएगा?
(a) IPOPVS
(b) IQOPVS
(c) IPPOVS
(d) IPOPUS
Ans: (a) IPOPVS
5. गोविन्द उत्तर की ओर चलता है। थोड़ी देर बाद वह अपने दाहिने ओर थोड़ा आगे जाकर अपने बाएँ घूम जाता है। अन्त में 1 किमी का फासला पारकर वह पुनः अपने बाएँ घूम जाता है बताएं कि अब वह किस दिशा में चल रहा है?
(a) पश्चिम
(b) उत्तर
(c) दक्षिण
(d) पूर्व
Ans: (a) पश्चिम
6. सोनू कहता है कि उसके घर से रेलवे स्टेशन कम-से-सम 9 किमी और ज्यादा-से-ज्यादा 11 किमी की दूरी पर है। उसका छोटा भाई सुरेश कहता है कि रेलवे स्टेशन उसके घर से कम-से-कम 10 किमी और ज्यादा से ज्यादा 12 किमी की दूरी पर है। यदि दोनों का कथन सत्य हैं, तो रेलवे स्टेशन उनके घर से कम-से-कम कितनी दूरी पर है ?
(a) 12 किमी
(b) 9 किमी
(c) 10 किमी
(d) 11 किमी
Ans: (c) 10 किमी
7. पिता माता से 5 वर्ष बड़े हैं और माता की आयु भी लड़की से तिगुनी है । लड़की की आयु अभी दस वर्ष है। पिता की आयु पुत्री के जन्म के समय क्या थी?
(a) 15 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 30 वर्ष
Ans: (c) 25 वर्ष
निर्देश (प्र. सं. 8-9) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ।
28. 3÷4=11, 4÷5=39
5÷6=89, 6÷7=?
(a) 167
(b) 111
(c) 191
(d) 147
Ans: (a) 167
9. 35+48=40, 23+34=24
15+25=26, 11+21=?
(a) 10
(b) 16
(c) 18
(d) 20
Ans: (a) 10
10. छवि का परिचय कराते हुए रीना बोली, “वह मेरे पिता के एकमात्र पुत्री की एकमात्र पुत्री है” रीना किस प्रकार छवि से सम्बन्धित है ?
(a) भतीजी
(b) चचेरी बहन
(c) चाची
(d) माँ
Ans: (d) माँ
11. राधेश्याम एक स्थान से 4 मील उत्तर दिशा में चलता है । फिर बाएँ मुड़कर 6 मील चलता है। पुनः दाएँ मुड़कर 3 मील चलता है और वहाँ से दाएँ मुड़कर 4 मील चलकर आधा घण्टा सुस्ताता है सुस्ताने के बाद वह उसी दिशा में 2 मील फिर चलता है। इसके बाद दाएँ मुड़कर एक मील चलता है। तब अन्तिम स्थिति में उसका मुख किस दिशा में होगा?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) पश्चिम
Ans: (b) दक्षिण
12. यदि ‘×’ का अर्थ +, ÷ का अर्थ -, + का अर्थ x और – का अर्थ ÷ हो, तो
20 x 8 ÷ 8-4 + 2 = ?
(a) 80
(b) 25
(c) 24
(d) 5
Ans: (c) 24
13. यदि ‘+’ का अर्थ ‘÷’, ‘x’ का अर्थ ‘+’, ‘ -‘ का अर्थ ‘x’ और ‘÷’ का अर्थ ‘-‘ हो, तो नीचे लिखे गए समीकरणों में से कौन-सा समीकरण सत्य है?
(a) 36+6-3×5÷3=20
(b) 36×6+7÷2-6=24
(c) 36÷6+3×5-3=45
(d) 36-6+3×5÷3=64
Ans: (a) 36+6-3×5÷3=20
14. नीचे एक पासे की दो स्थितियों को दर्शाया गया है। यदि अंक 2 को ऊपरी सतह पर दर्शाया जाए, तो बताएँ कि निचली सतह पर कौन-सा अंक होगा?
(a) 3
(b) 1
(c) 2
(d) 5
Ans: (d) 5
15. विकल्पों में अंकों के चार समूह दिए गए हैं उनमें से उन अंकों के समूह को ज्ञात कीजिए जो प्रश्न में दिए गए अंकों के समूह से मेल खाते हैं। दिया गया समूह (6, 30, 90)
(a) 6, 42, 86
(b) 7, 42, 218
(c) 6, 24, 70
(d) 8, 48, 192
Ans: (d) 8, 48, 192
16. बड़े अक्षरों में एक शब्द दिया गया है। इसके पश्चात् चार शब्द दिए गए हैं । दिए गए अक्षरों को मिलाकर इनमें से केवल एक शब्द को नहीं बना सकते। उसको चुनिए
OUTRAGEOUS
(a) GREAT
(b) OUTAGE
(c) SURAT
(d) GREGARIOUS
Ans: (d) GREGARIOUS
निर्देश (प्र. सं. 17-18) नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनके आगे दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आप सामान्यतः ज्ञात तथ्यों में अन्तर होने पर भी कथनों को सत्य मानकर विचार करें। आपको निर्णय करना है कि दिए गए निष्कर्षो में से कौन-सा/से निष्कर्ष निश्चित रूप से दिए गए कथनों से निकलता है?
17. कथन कुछ सब्जियाँ फल हैं।
कोई फल काला नहीं है।
निष्कर्ष I. कुछ सब्जियाँ काला नहीं हैं।
II. कुछ फल काला हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I निकलता है
(b) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(c) दोनों निष्कर्ष निकलते हैं।
(d) कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है
Ans: (a) केवल निष्कर्ष I निकलता है
18. कथन कुछ मूर्ख बुद्धिमान हैं।
कुछ बुद्धिमान महान हैं।
निष्कर्ष 1. कुछ मूर्ख महान हैं।
II. सभी महान बुद्धिमान हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I निकलता
(b) केवल निष्कर्ष II निकलता
(c) दोनों निष्कर्ष निकलते हैं।
(d) कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है
Ans: (d) कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है
Ans: (C)
Ans: (A)
दोस्तों यदि पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों में इसको शेयर करें। ताकि और लोग भी इस पोस्ट के माध्यम से लाभ ले सकें। धन्यवाद
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-1
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-2
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-3
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-4
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-5
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-6
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-7
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-8
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-9
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-10
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-11
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-12
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-13
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 1
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 2
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 3
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 4
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 5
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 6
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 7
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 8
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 9
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 10
इसे भी पढ़ें:-SSC MTS & Havaldar English Practice Set 1
1 thought on “SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 11”