Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-8

Updated On:

Rate this post

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 MOST IMPORTANT GK क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसे पढ़कर अभ्‍यर्थी अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर कर सकते हैं।

1. भारतीय तटरेखा की लम्बाई है लगभग

(a) 4900 किमी

(b) 5700 किमी

(c) 7500 किमी

(d) 8300 किमी

Ans: (c) 7500 किमी

2. संसार में दूसरा सबसे ऊँचा पर्वत शिखर निम्नलिखित में से कौन-सा है?

(a) धौलागिरि

(b) कंचनजंगा

(c) K2

(d) नन्दा देवी

Ans: (c) K2

3. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों को अपनी  मनपसन्द शिक्षण संस्थाओं के स्थापित एवं संचालित करने के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है?

(a) 19

(b) 26

(c) 29

(d) 30

Ans: (d) 30

4. खमीर उत्तम स्रोत है

(a) विटामिन A का

(b) विटामिन B कॉम्पलेक्स का

(c) विटामिन C का

(d) विटामिन D का

Ans: (b) विटामिन B कॉम्पलेक्स का

5. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रोटीन का सर्वोत्तम स्रोत है?

(a) सेब

(b) मक्खन

(c) सेम

(d) मछली

Ans: (c) सेम

6. ‘स्ट्राइव फोर गोल्डमुहिम की घोषणा किसके द्वारा की गई है?

(a) भारतीय हॉकी संघ

(b) बीसीसीआई

(c) मुम्बई क्रिकेट क्लब

(d) भारतीय फुटबाल संघ

Ans: (a) भारतीय हॉकी संघ

7. फर्राटा दौड़ के विश्व रिकॉर्डधारी जमैका के उसेन बोल्ट को IAAF ने वर्ष 2011 के ‘एथलीट ऑफ द ईयरके अवार्ड से सम्मानित किया है। IAAF का पूरा रूप क्या है?

(a) International Assembly of Athletics Foundation
(b) International Assembly of Athletics Federation

(c) International Association of Athletics Federations

(d) International Association of Athletics Foundation

Ans: (c) International Association of Athletics Federations

8. ‘बीमरशब्द का सम्बन्ध किस खेल के साथ है ?

(a) फुटबाल

(b) हॉकी

(c) क्रिकेट

(d) शतरंज

Ans: (c) क्रिकेट

9. वह प्रथम महिला कौन थी, जिसने सात प्रमुख सागर तैर कर पार किए?

(a) चाँदिनी

(b) बुला चौधरी

(c) मृदुला राजीव

(d) प्रिया शानभाग

Ans: (b) बुला चौधरी

10. विश्व व्यापार केन्द्र, न्यूयॉर्क का मुख्य वास्तुविद् निम्नलिखित में से कौन था?

(a) ले कार्बुजियर

(b) मिनोरु यामासाकी

(c) एडविन लुटियन्स

(d) चार्ल्स कोरिया

Ans: (b) मिनोरु यामासाकी

11. सियाचिन जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमन्त्री थे

(a) राजीव गाँधी

(b) इन्दर कुमार गुजराल

(c) मनमोहन सिंह

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans: (c) मनमोहन सिंह

12. आँख का रंग किसमें मौजूद वर्णक पर निर्भर करता है?

(a) कॉर्निया में

(b) आइरिस में

(c) शलाकाओं में

(d) शंकुओं में

Ans: (b) आइरिस में

13. अन्धेरे में देखने की आँख की क्षमता एक बैंगनी वर्णक के उत्पादन के कारण होती है, जिसका नाम है

(a) कैरोटीन

(b) रोडोप्सिन

(c) आयोडॉप्सिन

(d) रेटिनीन

Ans: (d) रेटिनीन

14. देश में सर्वाधिक दूरी तय करने वाली ट्रेन का नाम क्या है?

(a) विवेक एक्सप्रेस

(b) राजधानी एक्सप्रेस

(c) शताब्दी एक्सप्रेस

(d) हावड़ा एक्सप्रेस

Ans: (a) विवेक एक्सप्रेस

15. गुणसूत्रों की संख्या में परिवर्तन को कहते हैं

(a) गुणसूत्री उत्परिवर्तन

(b) जीन उत्परिवर्तन

(c) कायिक उत्परिवर्तन

(d) बहुगुणिता

Ans: (d) बहुगुणिता

16. पण्डित शिवकुमार शर्मा निम्नलिखित में से किस वाद्य-यन्त्र के विशेषज्ञ हैं?

(a) तबला

(b) सरोद

(c) वायलिन

(d) संतूर

Ans: (d) संतूर

17. पुष्प की सुखाई गई कलियों का प्रयोग मसाले के रूप में किया जाता है

(a) इलायची में

(b) दालचीनी में

(c) लौंग में

(d) केसर में

Ans: (c) लौंग में

18. पारिस्थितिक तन्त्र में नाइट्रोजन का परिसंचरण किसके द्वारा होता है?

(a) केंचुआ

(b) जीवाणु

(c) फंजाई

(d) प्रोटोजोआ

Ans: (b) जीवाणु

19. कारों के हेडलैम्प में प्रयुक्त दर्पण किस प्रकार के होते हैं?

(a) परवलयिक अवतल

(b) समतल

(c) गोलीय उत्तल

(d) बेलनाकार अवतल

Ans: (a) परवलयिक अवतल

20. निम्नलिखित में से कौन-सा दर्द का निवारण करता है?

(a) ऐन्टीबायोटिक

(b) ऐनलजैसिक

(c) ऐन्टीपायरेटिक

(d) डिसिन्फेक्टेन्ट

Ans: (b) ऐनलजैसिक

21. निम्नलिखित में से कौन-सा कर केवल राज्य सरकार द्वारा लगाया जाता है?

(a) मनोरंजन कर

(b) सम्पत्ति कर

(c) आय कर

(d) निगम कर

Ans: (a) मनोरंजन कर

22. मिश्रित अर्थव्यवस्था उस आर्थिक प्रणाली का सन्दर्भ सूचक है, जिसमें

(a) अर्थव्यवस्था, विदेशी सहयोग द्वारा कार्य करती है।

(b) केवल निजी क्षेत्र, सरकारी नियन्त्रण के अन्तर्गत कार्य करता है।

(c) सरकारी क्षेत्र तथा निजी क्षेत्र दोनों साथ-साथ काम करते हैं

(d) किसी प्रकार का विदेशी निवेश अनुमत नहीं होता

Ans: (c) सरकारी क्षेत्र तथा निजी क्षेत्र दोनों साथ-साथ काम करते हैं

23. मुद्रणालय में प्रयुक्त टाइप धातु किसके ऐलॉय हैं ?

(a) सीसा और ताँबा

(b) सीसा और ऐन्टिमनी

(c) सीसा और बिस्मथ

(d) सीसा और जिंक

Ans: (b) सीसा और ऐन्टिमनी

24. संसद के दोनों सदनों का संयुक्त सत्र कौन बुला सकता है ?

(a) राष्ट्रपति

(b) प्रधानमन्त्री

(c) लोक सभा अध्यक्ष

(d) उपराष्ट्रपति

Ans: (a) राष्ट्रपति

25. भारत का राष्‍ट्रपति अपने पद पर पुनर्निर्वाचन के लिए कितनी बार खड़ा हो सकता है।

(a) एक बार

(b) दो बार

(c) तीन बार

(d) जितनी बार चाहे

Ans: (d) जितनी बार चाहे

दोस्‍तों यदि पोस्‍ट पसंद आये तो अपने दोस्‍तों में इसको शेयर करें। ताकि और लोग भी इस पोस्‍ट के माध्‍यम से लाभ ले सकें। धन्‍यवाद

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-1

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-2

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-3

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-4

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-5

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-6

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-7

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 1

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 2

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 3

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 4

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 5

इसे भी पढ़ें:-SSC MTS & Havaldar English Practice Set 1

Related Post

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 12

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 20 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-17

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-16

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-15

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

2 thoughts on “SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-8”

Leave a Comment