06 April -13 April 2025 Weekly Current Affairs: नमस्ते दोस्तों! स्वागत है आपका उस्मानी कोचिंग सेंटर के साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज में! प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और हमारे पाठकों के लिए हम प्रस्तुत कर रहे हैं इस सप्ताह का करेंट अफेयर्स क्विज. इस क्विज में नए पंबन रेल ब्रिज, ‘मित्र विभूषण’ पुरस्कार, पंचायत उन्नति सूचकांक जैसे प्रमुख विषयों से जुड़े प्रश्न शामिल किए गए हैं, जो आपकी तैयारी को और भी बेहतर बनाएंगे. अपने नोट्स तैयार रखें और जवाबों को ध्यान से पढ़ें!
06 April – 13 April 2025 Weekly Current Affairs
प्रश्न 1: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘सिटी की ऑफ ऑनर’ से किस देश की राजधानी में सम्मानित किया गया?
(a) पेरिस
(b) लिस्बन
(c) रोम
(d) बर्लिन
Ans: (b) लिस्बन
विवरण: 7 अप्रैल, 2025 को पुर्तगाल की राजकीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिस्बन शहर के सर्वोच्च सम्मान ‘सिटी की ऑफ ऑनर’ से नवाजा गया. यह सम्मान उन्हें ऐतिहासिक कैमारा म्युनिसिपल डे लिस्बोआ (सिटी हॉल) में एक भव्य समारोह के दौरान प्रदान किया गया. लिस्बन के मेयर कार्लोस मोएदास ने उन्हें इस सम्मान के प्रतीक स्वरूप शहर की चाबी भेंट की, जिससे राष्ट्रपति मुर्मू को मानद नागरिक के रूप में मान्यता दी गई.
प्रश्न 2: हाल ही में ओमान इंडिया ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट फंड (OIJIF) का नया CEO किसे नियुक्त किया गया है?
(a) संजय मेहता
(b) रजनीश कुमार
(c) सतीश चाव्वा
(d) अरविंद सुब्रमण्यम
Ans: (c) सतीश चाव्वा
विवरण: सतीश चाव्वा को ओमान इंडिया ज्वाइंट इन्वेस्टमेंट फंड (OIJIF) का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है. यह फंड एक निजी इक्विटी पहल है, जिसे ओमान इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (OIA) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा मिलकर शुरू किया गया है. 8 अप्रैल, 2025 को की गई इस नियुक्ति की घोषणा, फंड की रणनीतिक वृद्धि और इसके पोर्टफोलियो के बेहतर प्रदर्शन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
प्रश्न 3: पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS) द्वारा मनाए जा रहे पोषण पखवाड़ा 2025 की थीम क्या है?
(a) पोषण से समृद्ध भारत
(b) स्वच्छ जल, स्वस्थ भारत
(c) शुद्ध जल और स्वच्छता से स्वस्थ बचपन
(d) हर घर जल, हर घर पोषण
Ans: (c) शुद्ध जल और स्वच्छता से स्वस्थ बचपन
विवरण: जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS) 8 से 23 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा के 7वें संस्करण में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है. यह पहल महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की सक्षम आंगनवाड़ी योजना के अनुरूप है. इस अभियान की थीम है — ‘शुद्ध जल और स्वच्छता से स्वस्थ बचपन’ (Shuddh Jal aur Swachhta Se Swasth Bachpan), जबकि इसकी टैगलाइन है — ‘पूर्ण पोषण की शुरुआत, शुद्ध जल और स्वच्छता के साथ’. यह अभियान विशेष रूप से बच्चों के पोषण और समग्र स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ जल एवं स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करता है.
प्रश्न 4: टी20 क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कौन बने हैं?
(a) रोहित शर्मा
(b) विराट कोहली
(c) सूर्यकुमार यादव
(d) केएल राहुल
Ans: (b) विराट कोहली
विवरण: विराट कोहली ने 7 अप्रैल, 2025 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के एक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच के दौरान टी20 क्रिकेट में 13,000 रन पूरे कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की. वे यह आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, जिससे उन्होंने टी20 प्रारूप में अपनी निरंतरता और श्रेष्ठता को एक बार फिर साबित किया है.
प्रश्न 5: हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट ने सिंचाई आधुनिकीकरण के लिए कितने करोड़ आवंटित किए हैं?
(a) 1000 करोड़ रुपये
(b) 1200 करोड़ रुपये
(c) 1500 करोड़ रुपये
(d) 1600 करोड़ रुपये
Ans: (d) 1600 करोड़ रुपये
विवरण: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के तहत कमांड क्षेत्र विकास एवं जल प्रबंधन (M-CA-DWM) उप-योजना के आधुनिकीकरण को 2025-26 की अवधि के लिए मंजूरी दे दी है. इस योजना के लिए प्रारंभिक कुल बजट 1600 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है.
प्रश्न 6: पंचायती राज मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI) किसका मूल्यांकन करता है?
(a) राज्य सरकारों की डिजिटल प्रगति
(b) शहरी क्षेत्रों की बुनियादी सुविधाएं
(c) ग्राम पंचायतों की प्रगति
(d) संसद सदस्यों की कार्यप्रणाली
Ans: (c) ग्राम पंचायतों की प्रगति
विवरण: पंचायती राज मंत्रालय ने हाल ही में पहला पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI) लॉन्च किया है, जिसे देश की 2.5 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों की प्रगति को मापने के लिए एक समग्र टूल के रूप में विकसित किया गया है. यह सूचकांक नौ स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के अनुरूप तैयार किया गया है. इसका प्रमुख उद्देश्य ग्राम स्तर पर सुशासन को सुदृढ़ करना और सतत ग्रामीण विकास को गति देना है.
प्रश्न 7: भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो दर को कितने प्रतिशत पर निर्धारित किया है?
(a) 6.25%
(b) 6.0%
(c) 6.5%
(d) 5.75%
Ans: (b) 6.0%
विवरण: भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने वैश्विक स्तर पर जारी व्यापार युद्धों और बढ़ती अनिश्चितताओं को ध्यान में रखते हुए रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती करते हुए इसे 6% कर दिया है. साथ ही, वित्त वर्ष 2026 के लिए विकास दर का पूर्वानुमान 6.7% से घटाकर 6.5% कर दिया गया है. आरबीआई गवर्नर ने आगाह किया कि नए टैरिफ उपायों से देश की आर्थिक वृद्धि और निर्यात प्रभावित हो सकते हैं, हालांकि कमोडिटी और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण मुद्रास्फीति का जोखिम सीमित रहने की संभावना जताई गई है.
प्रश्न 8: हाल ही में चर्चा में रहा माउंट कनलाओन किस देश में स्थित है?
(a) वियतनाम
(b) थाईलैंड
(c) चिली
(d) फिलीपींस
Ans: (d) फिलीपींस
विवरण: फिलीपींस के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में शामिल माउंट कनलाओन ने हाल ही में एक शक्तिशाली विस्फोट के दौरान 4,000 मीटर (लगभग 2.5 मील) ऊँचाई तक राख का गुबार आसमान में भेजा. यह स्ट्रैटोवोलकैनो देश के नीग्रोस द्वीप के उत्तर-मध्य क्षेत्र में स्थित है और फिलीपींस के सक्रिय ज्वालामुखीय क्षेत्रों में प्रमुख स्थान रखता है. माउंट कनलाओन, प्रशांत रिंग ऑफ फायर का हिस्सा है, जो पृथ्वी की सबसे अधिक भूगर्भीय सक्रियता वाला क्षेत्र माना जाता है.
प्रश्न 9: नया पंबन रेल ब्रिज किस द्वीप को मुख्य भूमि से जोड़ता है?
(a) श्रीहरिकोटा
(b) लक्षद्वीप
(c) रामेश्वरम
(d) अंडमान
Ans: (c) रामेश्वरम
विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अप्रैल 2025 को तमिलनाडु में भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट रेलवे समुद्री पुल – नया पंबन रेल ब्रिज – का उद्घाटन किया. यह आधुनिक पुल पाक जलडमरूमध्य पर 2.08 किलोमीटर लंबा है और रामेश्वरम द्वीप को मुख्य भूमि से जोड़ता है. ₹700 करोड़ से अधिक की लागत से तैयार यह ब्रिज 1914 में बने ब्रिटिश कालीन पुराने पंबन ब्रिज की जगह लेगा, जिसे संरचनात्मक समस्याओं के चलते 2022 में बंद कर दिया गया था.
प्रश्न 10: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘मित्र विभूषण’ अवॉर्ड किस देश के राष्ट्रपति ने प्रदान किया?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश
Ans: (c) श्रीलंका
विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने ‘मित्र विभूषण’ सम्मान से नवाज़ा. यह सम्मान प्राप्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह सम्मान व्यक्तिगत नहीं, बल्कि भारत के 140 करोड़ नागरिकों का गौरव है. कोलंबो पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया.
Also Read This:-