SSC MTS & Havaldar Reasoning Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 20 MOST IMPORTANT REASONING क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसे पढ़कर अभ्यर्थी अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर कर सकते हैं।
1. 97, 86, 99, 88, 101, ?, ?
(a) 88, 99
(b) 90, 103
(c) 121, 108
(d) 114, 103
Ans: (b) 90, 103
2. निम्नलिखित श्रेणी में गलत संख्या ज्ञात कीजिए
4, 2.5, 3.5, 6.5, 15.5, 41.25, 126.75
(a) 2.5
(b) 3.5
(c) 6.5
(d) 15.5
Ans: (c) 6.5
3. दो महिला और दो पुरुष ताश का एक खेल खेल रहे हैं। ये सभी एक टेबुल के चारों ओर उत्तर, दक्षिण, पूरब और पश्चिम दिशा में बैठे हैं। कोई भी महिला का मुँह ‘पूरब‘ की ओर नहीं है। एक-दूसरे के विपरीत ओर जो भी व्यक्ति बैठे हैं वे समान लिंग के नहीं हैं। एक पुरुष का मुँह दक्षिण की ओर है। बताएँ कि महिलाओं का मुँह किस दिशा की ओर है ?
(a) उत्तर और पश्चिम
(b) पूरब और पश्चिम
(c) उत्तर और पूरब
(d) दक्षिण और पूरब
Ans: (a) उत्तर और पश्चिम
4. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘NOBLE’ को ‘QREOH’ लिखा जाता है, तो ‘PLATE’ को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(a) SODWG
(b) SPDWH
(c) SODWH
(d) SODXH
Ans: (c) SODWH
5. यदि ‘दक्षिण – पूरब‘ उत्तर हो जाए, ‘उत्तर पूरब पश्चिम हो जाए और आगे भी परिवर्तन का यही क्रम जारी रहे, तो पश्चिम क्या होगा?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) दक्षिण-पूरब
(c) उत्तर – पूरब
(d) उत्तर-पश्चिम
Ans: (b) दक्षिण-पूरब
6. रवि को याद है कि उसकी माँ का जन्म – दिन 14 और 17 मार्च के बीच में है, जबकि उसकी बहन को याद है कि उसकी माँ का जन्म-दिन 15 मार्च के बाद लेकिन 19 मार्च के पहले है। यदि दोनों का कथन सत्य है, तो बताएँ कि रवि की माँ का जन्म-दिन कितने मार्च को है ?
(a) 17
(b) 18
(c) 15
(d) 16
Ans: (d) 16
7. ‘A’, B से 16 वर्ष बड़ा है, परन्तु B की आधी आयु A की एक-तिहाई आयु के बराबर है, तो उनकी वर्तमान आयु क्या है?
(a) A = 48, B = 32
(b) A = 32, B =16
(c) A = 46, B = 30
(d) A = 40, B = 32
Ans: (a) A = 48, B = 32
निर्देश (प्र. सं. 28-29 ) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ।
8. 4 × 40 = 10, 5× 5=1,
1 x 7 = 7, 11×11= ?
(a) 1
(b) 21
(c) 22
(d) 14
Ans: (a) 1
9. 89+3=50
58+4= 51
56+5=54
54+6=?
(a) 53
(b) 54
(c) 56
(d) 58
Ans: (a) 53
10. महिला की तस्वीर की ओर संकेत करते हुए एक पुरुष कहता है कि “उसके बहन के पिता मेरे दादा के इकलौते पुत्र हैं”। वह पुरुष तस्वीर वाली महिला से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
(a) चाचा
(b) पिता
(c) बेटा
(d) भाई
Ans: (d) भाई
11. मोहन पश्चिम की ओर 20 मी चलकर दाईं ओर मुड़ता है तथा 30 मी चलता है। फिर दाईं ओर मुड़कर 20 मी चलता है। अब उसका मुँह किस दिशा में होगा ?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
Ans: (c) पूर्व
12. यदि + का अर्थ ×, ÷ का अर्थ –, × का अर्थ ÷ तथा – का अर्थ +, हो, तो 4 +11÷ 5 – 55 = ? का मान क्या होगा ?
(a) 94
(b) 11
(c) 79
(d) 91
Ans: (a) 94
13. यदि ‘+’ का अर्थ भाग देना हो; ‘+’ का अर्थ गुणा करना हो, ‘x’ का अर्थ घटाना हो और ‘–‘ का अर्थ जोड़ना हो, तो नीचे दिए हुए समीकरणों में कौन-सा है?
(a) 18÷ 6-7+5 x 2 = 20
(b) 18 +6÷ 7×5 – 2 = 18
(c) 18×6+7÷6-2=16
(d) 18÷ 6×7+5-2 = 22
Ans: (b) 18 +6÷ 7×5 – 2 = 18
14. नीचे एक पासे की दो स्थितियों को दर्शाया गया है। उन्हें देखकर बताएँ कि 3 के विपरीत सतह पर कौन-सा अंक होगा?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 1
Ans: (a) 4
15. वह विकल्प चुनिए जो दिए गए सेट से सम्बन्धित हैं दिया गया समूह : ( 12, 20, 28)
(a) (3, 15, 18)
(b) (18, 27, 72)
(c) (18, 30, 42)
(d) (7, 14, 28)
Ans: (c) (18, 30, 42)
16. नीचे एक शब्द दिया गया है। इसके पश्चात् चार शब्द उत्तर के रूप में दिए गए हैं। दिए गए शब्द के अक्षरों को मिलाकर इनमें से केवल एक शब्द को नहीं बना सकते। उस एक शब्द को ज्ञात कीजिए ।
PROCEDURE
(a) REDUCE
(b) REACTOR
(c) PRODUCE
(d) PROCURE
Ans: (b) REACTOR
निर्देश (प्र.सं. 17-18) नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनके आगे दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आप सामान्यतः ज्ञात तथ्यों में अन्तर होने पर भी कथनों को सत्य मानकर विचार करें। आपको निर्णय करना है कि दिए गए निष्कर्षो में से कौन-सा/से निष्कर्ष निश्चित रूप से दिए गए कथनों से निकलता है।
17. कथन कोई मशीन हरा नहीं है।
कोई हरा तैलीय नहीं है।
निष्कर्ष I. कोई मशीनें तैलीय नहीं हैं।
II. कुछ मशीनें तैलीय हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I निकलता है,
(b) केवल निष्कर्ष II निकलता है
(c) या तो निष्कर्ष I या फिर II निकलता है
(d) न तो निष्कर्ष I और न ही II निकलता है
Ans: (c) या तो निष्कर्ष I या फिर II निकलता है
18. कथन कुछ परियोजनाएँ आँकड़े हैं।
कुछ शोध आँकड़े हैं।
निष्कर्ष I. कुछ आंकड़े परियोजनाएँ हैं।
II. कोई परियोजना आँकड़ा नहीं है।
(a) केवल निष्कर्ष I निकलता है
(b) केवल निष्कर्ष II निकलता है
(c) या तो निष्कर्ष या फिर 11 निकलता है
(d) न तो निष्कर्ष I और न ही II निकलता है
Ans: (a) केवल निष्कर्ष I निकलता है
निर्देश (प्र. सं. 19-20 ) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित आकृति को चुनिए ।
Ans: (C)
Ans: (B)
निर्देश (प्र.सं. 21-22) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से विषम आकृति ज्ञात कीजिए।
Ans: हल करके उत्तर कॉमेंट करें।
Ans: हल करके उत्तर कॉमेंट करें।
दोस्तों यदि पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों में इसको शेयर करें। ताकि और लोग भी इस पोस्ट के माध्यम से लाभ ले सकें। धन्यवाद
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-1
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-2
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-3
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-4
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-5
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-6
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-7
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-8
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-9
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-10
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-11
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 1
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 2
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 3
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 4
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 5
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 6
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 7
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 8
इसे भी पढ़ें:-SSC MTS & Havaldar English Practice Set 1