SSC MTS & Havaldar Reasoning Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 20 MOST IMPORTANT REASONING क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसे पढ़कर अभ्यर्थी अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर कर सकते हैं।
निर्देश (प्र.सं. 1-7 ) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षर/शब्द/संख्या को चुनिए ।
1. युद्धनीतिज्ञ : अभियान :: राजनीतिज्ञ : ?
(a) युद्ध
(b) चित्रण
(c) प्रेरणा
(d) अव्यवस्था
Ans: (a) युद्ध
2. जल : गिलास :: समाचार : ?
(a) सन्देश
(b) लिफाफा
(c) डाक
(d) पत्र
Ans: (d) पत्र
3. सहनशीलता : धैर्य :: दृढ़ता : ?
(a) मार्गदर्शन
(b) योग्यता
(c) परिश्रमशील
(d) निद्रालुता
Ans: (b) योग्यता
4. GECA : YWUS :: RPNL : ?
(a) JHFD
(b) IHFD
(c) IGEC
(d) JIFD
Ans: (a) JHFD
5. TALK : YFHG :: MIND :
(a) RNJZ
(b) QOKA
(c) QMIZ
(d) RNJA
Ans: (a) RNJZ
6. 365: 90: 623 : ?
(a) 36
(b) 45
(c) 123
(d) 63
Ans: (a) 36
7. 248 : 3 : : 328: ?
(a) 7
(b) 5
(c) 4
(d) 6
Ans: (c) 4
निर्देश (प्र.सं. 8-15 ) निम्नलिखित प्रश्नों में उस विकल्प को चुनिए जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है।
8. (a) शाखा-वृक्ष
(b) फूल-फल
(c) बगीचा-वृक्ष
(d) ओस-पाला
Ans: (c) बगीचा-वृक्ष
9. (a) डिब्बा
(b) मैदान
(c) कमरा
(d) हॉल
Ans: (b) मैदान
10. (a) गाय
(b) बकरी
(c) भैंस
(d) मुर्गी
Ans: (d) मुर्गी
11. (a) DOG
(b) DIN
(c) OUT
(d) FED
Ans: (c) OUT
12. (a) JLNP
(b) PRTU
(c) NPRS
(d) MOQR
Ans: (a) JLNP
13. (a) 95-82
(b) 34-21
(c) 69-56
(d) 48-34
Ans: (d) 48-34
14. (a) 21
(b) 25
(c) 125
(d) 625
Ans: (b) 25
15. (a) 77
(b) 81
(c) 49
(d) 63
Ans: (b) 81
निर्देश (प्र. सं. 16-17) निम्नलिखित प्रश्नों में कौन-सा विकल्प नीचे दिए हुए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है?
16. 1. अंगूर
2. अंगूर का बाग
3. मदिरा
4. शराब बनाना
5. आसवन करना
(a) 2, 1, 5, 4, 3
(b) 3, 5, 4, 2, 1
(c) 2, 1, 4, 3, 5
(d) 2, 1, 4, 5, 3
Ans: (a) 2, 1, 5, 4, 3
17. 1. बीज
2. फल
3. पौधा
4. तना
5. फूल
(a) 1, 3, 4, 5, 2
(b) 1, 3, 5, 4, 2
(c) 1, 5, 3, 4, 2
(d) 1, 3, 5, 2, 4
Ans: (a) 1, 3, 4, 5, 2
18. अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा?
I_n_mllm_n_I
(a) mnmn
(b) mnnm
(c) mnmm
(d) nmmn
Ans: (b) mnnm
निर्देश (प्र. सं. 19-21 ) निम्नलिखित प्रश्नों में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करेगा?
19. DHL, PTX, BFJ, ?
(a) NRV
(b) RVZ
(c) CGK
(d) KOS
Ans: (a) NRV
20. 230, 246, 271, 307, ?
(a) 412
(b) 356
(c) 518
(d) 612
Ans: (b) 356
21. 97, 86, 99, 88, 101, ?, ?
(a) 88, 99
(b) 90, 103
(c) 121, 108
(d) 114, 103.
Ans: (c) हल करके जबाव कॉमेंट करें।
दोस्तों यदि पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों में इसको शेयर करें। ताकि और लोग भी इस पोस्ट के माध्यम से लाभ ले सकें। धन्यवाद
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-1
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-2
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-3
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-4
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-5
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-6
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-7
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-8
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-9
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-10
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-11
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 1
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 2
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 3
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 4
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 5
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 6
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 7
इसे भी पढ़ें:-SSC MTS & Havaldar English Practice Set 1
1 thought on “SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 8”