दोस्तो इस पोस्ट में हिन्दी वर्णमाला, स्वर, स्वरों का उच्चारण, व्यंजन, व्यंजनों का उच्चारण, वर्तनी, वर्तनीगत अशुुद्धियाँँ और उनके शुद्ध रूप, वर्तनी विश्लेषण पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिये हुए हैं। जिनको पढ़कर आप अपनी परीक्षा की तैयारी और भी अधिक बेहतर कर सकते हैं।
1. हिन्दी में मूलत: कितने वर्ण हैं?
(a) 52
(b) 50
(c) 40
(d) 46
Ans : (d) 46
2. स्वर कहते हैं
(a) जिनका उच्चारण ‘लघु’ और ‘गुरु’ में होता है
(b) जिनका उच्चारण बिना अवरोध अथवा विघ्न-बाधा के होता है।
(c) जिनका उच्चारण स्वरों की सहायता से होता है
(d) जिनका उच्चारण नाक और मुँह से होता है
Ans : (b) जिनका उच्चारण बिना अवरोध अथवा विघ्न-बाधा के होता है।
3. हिन्दी में व्यंजन वर्णों की संख्या है
(a) 28
(b) 30
(c) 33
(d) 35
Ans : (c) 33
4. अन्तस्थ व्यंजन हैं
(a) श, स, ह
(b) क्ष, त्र, ज्ञ
(c) अं, अँ, अ:
(d) य, र, ल, व
Ans : (d) य, र, ल, व
5. क्ष, त्र और ज्ञ की गणना स्वतन्त्र वर्णों में नहीं होती क्योंकि
(a) ये संयुक्त व्यंजन हैं
(b) इनका प्रयोग केवल तत्सम शब्दों में ही होता है
(c) ये व्यंजन ‘अर्द्धस्वर’ माने गए हैं
(d) ये पूर्णतः स्वतन्त्र व्यंजन हैं
Ans : (a) ये संयुक्त व्यंजन हैं
6. निम्नलिखित में एक स्पर्श व्यंजन है।
(हरियाणा प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2009).
(a) श
(b) छ
(c) ल
(d) ह
Ans : (b) छ
7. इनमें से किसकी वर्तनी शुद्ध है?
( टीजीटी परीक्षा 2011 )
(a) अन्तर्साक्ष्य
(b) अन्तरसाक्ष्य
(c) अन्तः साक्ष्य
(d) अर्न्तषाक्ष्य
Ans : (c) अन्तः साक्ष्य
8. शुद्ध वर्तनी पहचानिए
( इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा 2010)
(a) आनुशांगिक
(b) अनुसंगिक
(c) अनुषांगिक
(d) आनुषंगिक
Ans : (d) आनुषंगिक
9. ‘प्रसन्नता’ में कौन-सी ध्वनि है?
(पीजीटी परीक्षा 2006 )
(a) संयुक्त ध्वनि
(b) सम्पृक्त ध्वनि
(c) युग्मक ध्वनि
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans : (c) युग्मक ध्वनि
10. उच्चारण के समय जीभ की स्थिति के अनुसार स्वरों के कितने भेद किए गए हैं?
(पीजीटी परीक्षा 2003, टीजीटी 2011 )
(a) दो
(b) तीन
(c) पाँच
(d) सात
Ans : (b) तीन
11. शुद्ध वर्तनी है
( बीएड प्रवेश परीक्षा 2010 )
(a) ज्योतसना
(b) ज्योत्सना
(c) ज्योत्स्ना
(d) ज्योतषना
Ans : (c) ज्योत्स्ना
12. शुद्ध वर्तनी है
(हरियाणा मास्टर / मिस्ट्रेस पात्रता परीक्षा 2010)
(a) आजीवका
(b) अजीविका
(c) आज्यविका
(d) आजीविका
Ans : (d) आजीविका
13. इनमें से किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है?
( इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा 2009)
(a) मनोकामना
(b) मनोहर
(c) मनोयोग
(d) मनोरथ
Ans : (a) मनोकामना
14. ‘सम्बल’ में कौन-सी ध्वनि है?
[मालवा ग्रामीण बैंक (क्लर्क) परीक्षा 2010]
(a) सम्पृक्त
(b) संयुक्त
(c) युग्मक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans : (a) सम्पृक्त
15. कौन-सा शब्द सही है?
[हिमाचल प्रदेश (इलेक्शन कानूनगो) परीक्षा 2010]
(a) पूज्यनीय
(b) पूजनीय
(c) पुजनीय
(d) पूजनिय
Ans : (b) पूजनीय
इसे भी पढ़ें :- हिन्दी भाषा का संक्षिप्त इतिहास
16. कौन-सा शब्द सही है?
[हिमाचल प्रदेश (इलेक्शन कानूनगो) परीक्षा 2010]
(a) व्यक्तिक
(b) वयैक्तिक
(c) वैयक्तिक
(d) वैयक्तिक
Ans : (c) वैयक्तिक
17. निम्नलिखित में से किसकी वर्तनी शुद्ध है?
( इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा 2010)
(a) प्रार्थ्य
(b) चर्ण
(c) पूज्यनीय
(d) अनुगृहीत
Ans : (d) अनुगृहीत
18. शुद्ध वर्तनी है
[आरआरबी (कोलकाता) परीक्षा 2010]
(a) इच्छा
(b) इक्षा
(c) इक्छा
(d) ईच्छा
Ans : (a) इच्छा
19. शुद्ध वर्तनी है
(उप्र टीजीटी परीक्षा 2010)
(a) इंकार
(b) इँकार
(c) इन्कार
(d) इनकार
Ans : (c) इन्कार
20. हिन्दी वर्णमाला के अन्तिम पंचमाक्षरों का उच्चारण स्थान क्या है?
[हिमाचल प्रदेश (इलेक्शन कानूनगो) परीक्षा 2010]
(a) अनुनासिक
(b) कण्ठ्य
(c) तालव्य
(d) मूर्धन्य
Ans : (a) अनुनासिक
21. इनमें से किस शब्द की वर्तनी शुद्ध है?
( इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा 2010)
(a) उपरोक्त
(b) उपर्युक्त
(c) उपरियुक्त
(d) ऊपरियुक्त
Ans : (b) उपर्युक्त
22. ‘औदार्य’ की तरह ‘व्यवहार’ शब्द से कौन-सा शब्द ठीक है?
( इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा 2009)
(a) व्यवहार्य
(b) व्यावहार्य
(c) व्यवहारी
(d) व्यावहारिक
Ans : (b) व्यावहार्य
23. निम्नलिखित में से किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है?
(छत्तीसगढ़ प्रीडीएड परीक्षा 2010)
(a) अनंग
(b) परिहास
(c) व्यंग
(d) हास्य
Ans : (c) व्यंग
24. इनमें से शुद्ध वर्तनी है
(छत्तीसगढ़ प्रीडीएड परीक्षा 2010)
(a) उज्वल
(b) उजज्वल
(c) उज्जवल
(d) उज्ज्वल
Ans : (d) उज्ज्वल
25. शुद्ध वर्तनी पहचानिए
(उत्तराखण्ड बीएड प्रवेश परीक्षा 2010), (UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2011 )
(a) कवयित्री
(b) कवियत्री
(c) कवियित्री
(d) तीनों अशुद्ध हैं
Ans : (a) कवयित्री
26. ‘शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है
(UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2011 )
(a) शुश्रूषा
(b) सुश्रूषा
(c) शुश्रुषा
(d) श्रुश्रूषा
Ans : (a) शुश्रूषा
27. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है
(UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2011 )
(a) ईर्शा
(c) इर्षा
(b) ईर्षा
(d) ईर्ष्या
Ans : (d) ईर्ष्या
28. शुद्ध शब्द रूप है
(UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2011 )
(a) दुरनिवार
(b) दुर्नीवार
(c) दुःनिवार
(d) दुर्निवार
Ans : (d) दुर्निवार
निर्देश (प्रश्न संख्या 29 से 37 तक) प्रत्येक प्रश्न में चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें एक शब्द की वर्तनी अशुद्ध है। अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द चुनिए ।
29.
( एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2010)
(a) अन्यथः
(b) विशेषतः
(c) सामान्यतः
(d) परिणामतः
Ans : (a) अन्यथः
इसे भी पढ़ें :- हिन्दी भाषा का संक्षिप्त इतिहास
30.
[ सतपुड़ा नर्मदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (क्लर्क) परीक्षा 2010]
(a) ओजस्वी
(b) पूर्वोत्तर
(c) व्यावहारिक
(d) अंत्याछरी
Ans : (d) अंत्याछरी
31.
(a) कल्याणी
(b) कन्हैया
(c) कार्तिक
(d) कल्मास
Ans : (d) कल्मास
32.
( टीजीटी परीक्षा 2009)
(a) गन्गावरूतरण
(b) गम्भीर
(c) गीतात्मक
(d) गगन
Ans : (a) गन्गावरूतरण
33.
( टीजीटी चयन परीक्षा 2010)
(a) भाग्याधीन
(b) भामनी
(c) भावना
(d) भारोत्तोलन
Ans : (a) भाग्याधीन
34.
(a) हैवानियत
(b) हर्षोल्लास
(c) हृदयीश्वर
(d) हिरण्य
Ans : (c) हृदयीश्वर
35.
(a) उल्लंघन
(b) मनोरथ
(c) उज्वल
(d) वत्सल’
Ans : (c) उज्वल
36.
(a) लंगड़
(b) बुझक्कड़
(b) कोंकण
(d) भुख्खड़
Ans : (d) भुख्खड़
37.
(a) निरनुनासिक
(b) छिद्रान्वेशी
(c) गत्यर्थ
(d) अंतश्चेतना
Ans : (b) छिद्रान्वेशी
निर्देश (प्रश्न संख्या 38 से 42 तक) दिए गए शब्द के वर्तनी विश्लेषण स्वरूप चार-चार विकल्प दिए गए हैं। प्रत्येक प्रश्न में एक विकल्प सही है। सही विकल्प का चयन ही आपका सही उत्तर है।
38. अनुबंध
(a) अ + न् + उ + ब् + अ + न्+ध् + अ
(b) अ + न + ब् + अं+ द्य् + अ
(c) आ + न + ब+ द्य् +अं+ अ
(d) अ + नं + ब + अ+ द्य + अ
Ans : (a) अ + न् + उ + ब् + अ + न्+ध् + अ
39. ईश्वर
(a) ई + श + व + र + आ
(b) ई + श् + व् + अ + र् + अ
(c) ई + श + उ + अ+ र+ अ
(d) ई +श + अ + व+र+ अ
Ans : (b) ई + श् + व् + अ + र् + अ
40. ऋषभ
(a) ॠ + इ + ष+ भ + अ
(b) ऋ + अ + ष् + भ् + अ
(c) ऋ + ष्+ अ+ भ्+ अ
(d) ऋ + उ + क् + छ् + भ् + अ
Ans : (c) ऋ + ष्+ अ+ भ्+ अ
41. शंकर
(a) श् + ण् + क् + र् + अ
(b) श् + न्+ क् + आ + र् + अ
(c) श् + म् + क् + र् + अ
(d) श् + अ+ड़् + क्+ अ+ र् + अ
Ans : (d) श् + अ+ड़् + क्+ अ+ र् + अ
42. सौन्दर्य
(a) स् + औ + न् + द् + अ + र्+ य् + अ
(b) स् + उ + न् + अ + द + अ+र+य
(c) स् + ऊ + न् + अ + द् +अ +र + अ
(d) स् + न् + द + र + य + य
Ans : (a) स् + औ + न् + द् + अ + र्+ य् + अ
निर्देश (प्रश्न संख्या 43 से 45 तक) दिए गए प्रश्नों में वर्तनीगत ध्वनियाँ दी गई हैं, इन ध्वनियों के मेल से बनने वाले शब्द के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं, प्रत्येक प्रश्न में एक विकल्प सही है, आप को सही विकल्प का चयन करना है।
43. अ+स्+ प् + ऋ + श् + य् + अ
(a) अस्पर्श
(b) अस्पृश्य
(c) असप्रशा
(d) अस्पऋश
इसे भी पढ़ें :- हिन्दी भाषा का संक्षिप्त इतिहास
Ans : (b) अस्पृश्य
44. उ + क् + ष् + इ + त् + अ
(a) उकसित
(b) उक्ति
(c) उक्षित
(d) उत्कषित
Ans : (c) उक्षित
45. प् + ऋ + थ् + व् + ई
(a) प्रथावई
(b) पृथ्यावी
(c) प्रथाई
(d) पृथ्वी
Ans : (d) पृथ्वी
46. निम्नलिखित में से सही शब्द कौन-सा है?
(a) आषाढ़
(b) असाढ़
(c) आशाढ़
(d) आसाढ़
Ans : (a) आषाढ़
47. निम्नांकित में अशुद्ध शब्द कौन है?
(उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011 )
(a) विकास
(b) प्रशंसा
(c) दुष्कर
(d) सुश्रूषा
Ans : (d) सुश्रूषा
48. ‘पंचांग’ शब्द में उच्चारित ध्वनियों का लेखन निम्नलिखित में से किसमें हुआ है?
(a) पन्चाङ्ग
(b) पञ्चान्ग
(c) पञ्चाङ्ग
(d) पङ्चाङ्ग
Ans : (c) पञ्चाङ्ग
49. द्वित्व का प्रयोग किस शब्द में नहीं हुआ है?
(a) सच्चा
(b) कुत्ता
(c) वल्गा
(d) बग्गा
Ans : (c) वल्गा
50. शुद्ध शब्द का चयन कीजिए
(a) क्लेष
(b) क्लेश
(c) क्लेस
(d) कलेस
Ans : (b) क्लेश
51. निम्नलिखित में से कौन-सी बात गलत है?
(a) ‘ध’ सघोष, महाप्राण दन्तय है
(b) ‘ब’ सघोष, ओष्ठ्य महाप्राण है।
(c) ‘च्’ अघोष, तालव्य अल्पप्राण है
(d) ‘ख’ कंठ्य महाप्राण अघोष है
Ans : (b) ‘ब’ सघोष, ओष्ठ्य महाप्राण है।
52. स्वर रहित ‘र’ का प्रयोग हुआ है
(RPSC पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2011 )
(a) ट्रक में
(b) पुनर्निमाण में
(c) त्राटक में
(d) शत्रु में
Ans : (b) पुनर्निमाण में
53. निम्नलिखित शब्दों में से शुद्ध रूप है।
(उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011)
(a) प्रज्वलित
(b) प्रज्ज्वलित
(c) प्रजलित
(d) प्रजवलित
Ans : (b) प्रज्ज्वलित
54. यदि नीचे का होठ पूरी तरह काट दिया जाए, तो किस ध्वनि के उच्चारण में कठिनाई होगी?
(RPSC पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2011)
(a) ‘ल’
(b) ‘ब’
(c) ‘ध’
(d) ‘ख’
Ans : (b) ‘ब’
55. उत्क्षिप्त ध्वनि का प्रयोग हुआ है।
(RPSC पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2011 )
(a) आरजू में
(b) खसरा में
(c) पढाई में
(d) जफ़र में
Ans : (c) पढाई में
56. हिन्दी भाषा में वे कौन-सी ध्वनियाँ हैं जो स्वतन्त्र रूप से बोली या लिखी जाती हैं?
(उत्तराखण्ड पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2011)
(a) स्वर
(b) व्यंजन
(c) वर्ण
(d) अक्षर
Ans : (a) स्वर/p>
57. संयुक्तों को छोड़कर हिन्दी में मूल वर्णों की संख्या है
(RPSC पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2011 )
(a) 36
(b) 44
(c) 48
(d) 53
Ans : (b) 44
58. शब्दकोश में ‘श्रद्धा’ शब्द किस शब्द के पहले आएगा?
(RPSC पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2011)
(a) शासन
(b) शौर्य
(c) श्याम
(d) श्रमिक
Ans : (d) श्रमिक
59. सही वर्तनी है
(RPSC पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2011 )
(a) विद्या निवास मिस्र
(b) विद्या निवास मित्र
(c) विध्या निवास मिश्र
(d) विद्या निवास मिश्र
Ans : (d) विद्या निवास मिश्र
60. इनमें से सही शब्द है
(RPSC पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2011)
(a) जलुस
(b) आप्लवित
(c) पारितोषक
(d) अतिशयोक्ति
Ans : (d) अतिशयोक्ति
61. सही वर्तनी वाला शब्द है
(RPSC पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2011 )
(a) नृत्यंगना
(b) पूजनीय
(c) केन्द्रीयकरण
(d) शुभैच्छुक
Ans : (b) पूजनीय
62. सही शब्द छाँटिए
(RPSC पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2011 )
(a) अर्न्तद्वन्द्व
(b) अर्न्तदेशीय
(c) अन्तर्राष्ट्रिय
(d) अन्तर्भाव
Ans : (d) अन्तर्भाव
63. सही शब्द है
(RPSC पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2011 )
(a) श्रेयस्कर
(b) ब्रम्हा
(c) स्वातन्त्र्य
(d) आल्हादित
Ans : (c) स्वातन्त्र्य
64. हिन्दी भाषा में सतत और व्यापक मूल्यांकन करते समय आप किस बात पर विशेष ध्यान देंगे?
(RPSC पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2011 )
(a) भाषा प्रयोग की कुशलता
(b) शुद्ध वर्तनी
(c) परियोजना कार्य
(d) शुद्ध उच्चारण
Ans : (b) शुद्ध वर्तनी
65. सही वर्तनी है
(केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 )
(a) इन्होने
(b) तुम्हे
(c) इन्ही
(d) जिन्हें
Ans : (d) जिन्हें
66. अशुद्ध शब्द छाँटिए
(RPSC पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2011 )
(a) वाङ्ममय
(b) उन्नीसवीं
(c) ज्योत्सना
(d) पाँचवाँ
Ans : (c) ज्योत्सना
इसे भी पढ़ें :- हिन्दी भाषा का संक्षिप्त इतिहास