दोस्तो इस पोस्ट में पर्यायवाची शब्दों पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिये हुए हैं। जिनको पढ़कर आप अपनी परीक्षा की तैयारी और भी अधिक बेहतर कर सकते हैं।
पर्यायवाची शब्दों किसी भी भाषा की सबलता की बहुता को दर्शाता है। जिस भाषा में जितने अधिक पर्यायवाची शब्द होगें, वह उतनी ही सबल व सशक्त भाषा होगी। इस दृष्टि से संस्कृत सर्वाधिक सम्पन्न भाषा है। कहा जाता है कि संस्कृत में राजा शब्द के एक हजार से भी अधिक पर्यायवाची हैं। इसी प्रकार सारंग शब्द के पचास से ऊपर शब्द बन सकते हैं। भाषा में इन शब्दों के प्रयोग से पूर्ण अभिव्यक्ति की क्षमता आती है, साथ ही भाषा में वह आकर्षण और लालित्य आ जाताा है जो कि वक्ता और श्रोता, दोनों के लिए ही अनिवार्य है। जिस भाषा में समानार्थक शब्दों का अभाव होगा उसमें अभिव्यक्ति का सौन्दर्य नहीं होगा और न वह पुनरुक्ति दोष से मुक्त हो पाएगी।
1. ‘अंक’ का पर्यायवाची है
(a) अंश
(b) अंग
(c) संखिया
(d) संख्या
Ans : (d) संख्या
2. ‘अभ्यस्त’ का पर्यायवाची है
(a) परिश्रमी
(b) तेजस्वी
(c) आदी
(d) मेधावी
Ans : (c) आदी
3. ‘अरण्य’ का पर्यायवाची है
( एसएससी हिन्दी अनुवादक परीक्षा 2010)
(a) कानन
(b) देवदारु
(c) अकेला
(d) हरियाली
Ans : (a) कानन
4. ‘असुर’ का समानार्थी है
( राजस्थान बीएसटीसी / एनटीटी परीक्षा 2010 )
(a) पापी
(b) भूत
(c) राक्षस
(d) उदंड
Ans : (c) राक्षस
5. ‘आनन्द’ का पर्यायवाची है
( मप्र बीएड प्रवेश परीक्षा 2010 )
(a) सहकार
(b) स्पृहा
(c) प्रमाद
(d) प्रमोद
Ans : (d) प्रमोद
6. ‘इन्द्र’ का पर्यायवाची है
[आरआरबी (गोरखपुर) परीक्षा 2010 ]
(a) पुरन्दर
(b) महेश
(c) महीसुर
(d) देवासुर
Ans : (a) पुरन्दर
7. ‘उज्ज्वल’ का समानार्थी है
(एलएलबी प्रवेश परीक्षा 2010)
(a) स्वच्छ
(b) धवल
(c) पवित्र
(d) कृष्ण
Ans : (b) धवल
8. ‘ऊर्जा’ का समानार्थी शब्द है
(a) उष्णता
(b) तीक्ष्ण
(c) ओज
(d) तीव्रता
Ans : (c) ओज
9. ‘कतिपय’ का समानार्थी है
[दिल्ली विश्वविद्यालय बीएड प्रवेश परीक्षा 2009]
(a) अनेक
(b) शायद
(c) थोड़ा
(d) कुछ
Ans : (d) कुछ
10. ‘कटिबद्ध’ का सही पर्यायवाची शब्द है
[आर आर बी (गोरखपुर) परीक्षा, 2010]
(a) तैयार
(b) कमरबन्द ( नाड़ा)
(c) निर्दयी
(d) विक्षिप्त
Ans : (a) तैयार
11. ‘कीर्ति’ का पर्यायवाची है
( राजस्थान बीएसटीसी / एनटीटी परीक्षा 2009 )
(a) रचना
(b) यश
(c) निपुण
(d) कीर्तन
Ans : (b) यश
12. ‘कृष्ण’ का पर्यायवाची शब्द है
(a) गुडाकेश
(b) पार्थ
(c) मधुसूदन
(d) धर्मराज
Ans : (c) मधुसूदन
13. ‘चपला’ का समानार्थी है
(बिहार बी एड प्रवेश परीक्षा 2010)
(a) ज्वाला
(b) कंजूस
(c) भामिनी
(d) दामिनी
Ans : (d) दामिनी
14. ‘जनार्दन’ किसका पर्यायवाची है?
(UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2011 )
(a) राम
(b) कृष्ण
(c) विष्णु
(d) ब्रह्मा
Ans : (b) कृष्ण
15. ‘जीभ’ का पर्याय है
(UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2011 )
(a) वचन
(b) रसना
(c) ध्वनि
(d) जीव
Ans : (b) रसना
16. ‘तरंग’ किसका पर्यायवाची है?
(a) क्षीण
(b) काया
(c) ऊर्मि
(d) प्रतिकृति
Ans : (c) ऊर्मि
17. ‘दास’ किसका पर्यायवाची है?
( राजस्थान बीएसटी सी / एनटीटी परीक्षा 2009)
(a) किन्नर
(b) सेवक
(c) नायक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans : (b) सेवक
18. ‘नैसर्गिक’ का पर्यायवाची है
(UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2011 )
(a) सत्कृत
(b) चमत्कृत
(c) प्राकृतिक
(d) चतुर्दिक
Ans : (c) प्राकृतिक
19. ‘माहवार’ किसका पर्यायवाची है?
[ नर्मदा मालवा ग्रामीण बैंक (क्लर्क) परीक्षा 2010]
(a) महावर
(b) मंगलवार
(c) प्रतिमाह
(d) महावत
Ans : (c) प्रतिमाह
20. ‘शिव’ का पर्यायवाची है
(UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2011 )
(a) शिवालय
(b) रुद्र
(c) रुद्राक्ष
(d) हरि
Ans : (b) रुद्र
21. ‘सिवा’ शब्द का पर्यायवाची है
[ नर्मदा मालवा ग्रामीण बैंक (क्लर्क) परीक्षा 2010]
(a) शंकर
(b) अतिरेक
(c) रिश्तेदार
(d) अलावा
Ans : (d) अलावा
22. ‘सूरज’ किसका पर्यायवाची है?
( राजस्थान बीएसटीसी / एनटीटी परीक्षा 2009)
(a) अंशुमाली
(b) आदित्य
(c) भास्कर
(d) उक्त सभी
Ans : (d) उक्त सभी
23. ‘हिरण्य’ पर्यायवाची है
(a) कुरंग
(b) सारंग
(c) कंचन
(d) केशरी .
Ans : (c) कंचन
निर्देश ( प्रश्न 24 से 50 तक) निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक शब्द के साथ चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें से तीन पर्यायवाची हैं और एक शब्द पर्यायवाची नहीं है। जो पर्यायवाची नहीं है, उसका चयन कीजिए।
24. ‘अग्नि’
( मप्र बीएड प्रवेश परीक्षा 2010 )
(a) अनिल
(b) पावक
(c) कृशानु
(d) वैश्वानर
Ans : (a) अनिल
25. ‘अमृत’
(एसएससी हिन्दी अनुवादक परीक्षा 2010)
(a) सोम
(b) हेम
(c) पीयूष
(d) अमिय
Ans : (b) हेम
26. ‘अहि’
(UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2011)
(a) उरग
(b) सरीसृप
(c) पवनाश
(d) सिंधुर
Ans : (d) सिंधुर
27. ‘आकाश’
(a) व्योम
(b) श्रान्ति
(c) दिव
(d) पुष्कर
Ans : (b) श्रान्ति
28. ‘इंदिरा’
(a) श्री
(b) कमला
(c) पद्मा
(d) भारती
Ans : (d) भारती
29. ‘कमल’
(एलएलबी प्रवेश परीक्षा 2010 )
(a) नीरधि
(b) पंकज
(c) सरोज
(d) पुण्डरीक
Ans : (a) नीरधि
30. ‘कर्ण’
( बीएड प्रवेश परीक्षा 2010 )
(a) सूतपुत्र
(b) धनंजय
(c) राधेय
(d) अंगराज
Ans : (b) धनंजय
31. ‘कल्पद्रुम’
(a) पारिजात
(b) हरिचंदन
(c) बोधिवृक्ष
(d) कल्पवृक्ष
Ans : (c) बोधिवृक्ष
32. ‘खामोश’
(a) शान्त
(b) मौन
(c) नीरव
(d) नीरस
Ans : (d) नीरस
33. ‘चाँदनी’
(UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2011 )
(a) चन्द्रातप
(b) कौमुदी
(c) ज्योत्स्ना
(d) मयंक
Ans : (d) मयंक
34. ‘जिज्ञासा’
(a) वृत्तिका
(b) उत्कंठा
(c) उत्सुकता
(d) कुतूहल
Ans : (a) वृत्तिका
35. ‘झरना’
(a) उत्स
(b) स्तोत्र
(c) स्रोत
(d) निर्झर
Ans : (b) स्तोत्र
36. ‘तोष’
(a) तुष्टि
(b) तृप्ति
(c) तृष्णा
(d) संतोष
Ans : (c) तृष्णा
37. ‘थकान’
(a) श्रान्ति
(b) विश्रांति
(c) क्लान्ति
(d) थकावट
Ans : (b) विश्रांति
38. ‘दर्पण’
(a) आरसी
(b) आइना
(c) दर्शन
(d) मुकुर
Ans : (c) दर्शन
39. ‘निन्दा’
(a) बुराई
(b) भर्त्सना
(c) दोषारोपण
(d) विमर्श
Ans : (d) विमर्श
40. ‘पृथ्वी’
(a) भारती
(b) क्षिति
(c) वसुधा
(d) धरा
Ans : (a) भारती
41 ‘ब्रह्मा’
(a) प्रजापति
(b) विधि
(c) स्वयंभू
(d) पंचानन
Ans : (d) पंचानन
42. ‘महादेव’
(a) हरि
(b) शिव
(c) नीलकंठ
(d) आशुतोष
Ans : (a) हरि
43. ‘रात्रि’
(a) यामिनी
(b) शर्वरी
(c) उर्वशी
(d) विभावरी
Ans : (c) उर्वशी
44. ‘समुद्र’
(UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2011)
(a) पयोधि
(b) जलद
(c) जलधि
(d) वारिधि
Ans : (b) जलद
45. ‘सरस्वती’
(UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2011)
(a) वीणापाणि
(b) महाश्वेता
(c) पद्मा
(d) भारती
Ans : (c) पद्मा
46. ‘सूर्य’
(UPPSC समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2011 )
(a) प्रभाकर
(b) निशाकर
(c) दिनकर
(d) दिनेश
Ans : (b) निशाकर
47. ‘सुन्दर’
(a) चारु
(b) ललाम
(c) मंजुल
(d) मंजूषा
Ans : (d) मंजूषा
48. ‘हिमालय’
( इग्नू बीएड प्रवेश परीक्षा 2010)
(a) गिरिजेश
(b) गिरिराज
(c) नगराज
(d) हिमाद्रि
Ans : (a) गिरिजेश
49. ‘हिरण’
(a) कुरंग
(b) सुरंग
(c) सारंग
(d) मृग
Ans : (b) सुरंग
50. ‘होशियार’
(a) चतुर
(b) बुद्धिमान
(c) पटत्तर
(d) प्रवीण
Ans : (c) पटत्तर
51. ‘शांति’ शब्द का समानार्थी नहीं है
(वेनगंगा कृष्णा ग्रामीण बैंक ऑफीसर्स परीक्षा 2011 )
(a) चुप्पी
(b) मौन
(c) नीरवता
(d) आकाश
(e) नि:शब्दता
Ans : (d) आकाश
52. ‘दरवाजा’ शब्द का समानार्थी नहीं है
( वेनगंगा कृष्णा ग्रामीण बैंक आफीसर्स परीक्षा 2011 )
(a) गवाक्ष
(b) कपाट
(c) पट
(d) फाटक
(e) किवाड़
Ans : (a) गवाक्ष
53. ‘आवर्त’ शब्द का सही अर्थ क्या है?
(उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011 )
(a) गोल
(b) ढक्कन
(c) चाँदनी
(d) भँवर
Ans : (d) भँवर
54. निम्नलिखित में से किस वर्ग में सभी शब्द पर्याय नहीं हैं?
(RPSC पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2011 )
(a) अचल, नग, गिरि, भूधर
(b) अभर, सुर, कैवल्य, देव
(c) सरिता, तटिनी, तरंगिणी, सलिला
(d) कृपाण, असि, करवाल, चंद्रहास
Ans : (b) अभर, सुर, कैवल्य, देव
55. नौकर का पर्याय निम्नलिखित में से है
(RPSC पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2011 )
(a) परिचालक
(b) आर्यपुत्र
(c) भृत्य
(d) अंशज
Ans : (c) भृत्य
56. ‘काकु’ शब्द का सर्वाधिक उपयुक्त समानार्थी कौन-सा है?
(उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011 )
(a) कौआ
(b) कटु
(c) चाचा
(d) व्यंग्य
Ans : (d) व्यंग्य
57. मृगेन्द्र का पर्याय है
(RPSC पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2011 )
(a) अहि
(b) कुरंग
(c) हय
(d) शार्दूल
Ans : (d) शार्दूल
58. ‘गाय’ का पर्याय इनमें नहीं है
(RPSC पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2011 )
(a) धेनु
(b) गौ
(c) सुरभि
(d) मंदार
Ans : (d) मंदार
59. निम्नलिखित में से किसी एक विकल्प में सभी शब्द पर्यायवाची नहीं हैं
(a) प्रदीप, दीपक, दिवाली, दीया
(b) अन्य, इतर, गैर, पराया
(c) असि, खंजर, तेग, शमशीर
(d) गृहणी, दारा, पत्नी, अर्धांगिनी
Ans : (a) प्रदीप, दीपक, दिवाली, दीया
60. निम्नलिखित में से किसी एक विकल्प में सभी शब्द पर्यायवाची हैं
(a) औषध, दवा, भेषज, वैद्य
(b) अलौकिक, लोकोत्तर, पीयूष, दिव्य
(c) जलाशय, सरोवर, पुष्कर, तड़ाग
(d) रीति, पद्धति, त्रास, प्रणाली
Ans : (c) जलाशय, सरोवर, पुष्कर, तड़ाग
61. निम्नलिखित में से किस शब्द का अर्थ कमल होता है?
(उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011)
(a) उत्पल
(b) उपल
(c) जलद
(d) नीरद
Ans : (a) उत्पल
62. कौन-सा शब्द ‘अम्बर’ का पर्यायवाची नहीं है?
(उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011 )
(a) आकाश
(b) अवनि
(c) मेघ
(d) बादल
Ans : (a) आकाश
63. कौन-सा शब्द ‘मित्र’ का पर्याय नहीं है?
(उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011 )
(a) अलि
(b) सखा
(c) सुहृद
(d) मीत
Ans : (a) अलि