Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Daily Current Affairs MCQs | 14 June 2023

Updated On:

Rate this post

Current affairs quiz in Hindi: उस्मानी कोचिंग सेंटर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में फीफा अंडर-20 विश्व कप, एथलेटिक्स पद्म अवार्ड विजेताओं के लिए मासिक पेंशन से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. किस टीम ने फीफा अंडर-20 विश्व कप का टाइटल जीता?
(a) इटली
(b) उरुग्वे
(c) अर्जेंटीना
(d) ब्राजील

Ans: (b) उरुग्वे
उरुग्वे की अंडर-20 फुटबॉल टीम ने इटली को 1-0 से हराकर अपना पहला अंडर-20 विश्व कप खिताब जीता. उरुग्वे वर्ष 2011 के बाद यह टाइटल जीतने वाला पहला दक्षिण अमेरिकी देश बना है. उरुग्वे 1997 और 2013 में टूर्नामेंट का फाइनल हार गया था. ब्राजील 2011 में यह टाइटल जीतने वाला आखिरी दक्षिण अमेरिकी देश था. इस टूर्नामेंट में इज़राइल ने दक्षिण कोरिया को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया.



2. आपदा प्रबंधन के लिए 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की किस केंद्रीय मंत्री ने घोषणा की?

(a) राजनाथ सिंह
(b) एस जयशंकर
(c) पीयूष गोयल
(d) अमित शाह

Ans: (d) अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आपदा प्रबंधन के लिए 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की तीन प्रमुख योजनाओं की घोषणा की. गृह मंत्री ने विज्ञान भवन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आपदा प्रबंधन विभागों के साथ बैठक की अध्यक्षता के दौरान इन योजनाओं को लांच किया. राज्यों में अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए कुल 5,000 करोड़ रुपये की योजना शुरू की गयी है.



3. राज्य के पद्म अवार्ड विजेताओं के लिए मासिक पेंशन की किस राज्य सरकार ने घोषणा की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) राजस्थान

Ans: (c) हरियाणा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक मासिक पेंशन योजना के तहत राज्य के पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण विजेताओं के लिए 10,000 मासिक पेंशन की घोषणा की है. साथ ही उनके लिए राज्य सरकार की वॉल्वो बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा की भी घोषणा की गयी है.



4. विश्व रक्त दाता दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
(a) 12 जून
(b) 13 जून
(c) 14 जून
(d) 15 जून

Ans: (c) 14 जून
विश्व रक्त दाता दिवस (World Blood Donor Day) प्रतिवर्ष 14 जून को मनाया जाता है. दुनिया भर के देश इस दिन को उन लोगों को धन्यवाद देने के लिए मनाते हैं जो रक्तदान करते हैं और अधिक लोगों को नए रक्तदाता बनने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. इस वर्ष के विश्व रक्तदाता दिवस अभियान का स्लोगन Give blood, give plasma, share life, share often’ है.



5. हाल ही में लांच किया गया भारतीय नौसेना का चौथे सर्वे वैजल लार्ज युद्धपोत का नाम क्या है?
(a) संशोधक
(b) भीम
(c) साधक
(d) अजय

Ans: (a) संशोधक
भारतीय नौसेना का चौथा सर्वे वैसल लार्ज (एसवीएल) – युद्धपोत ‘संशोधक’ मंगलवार को चेन्नई के कट्टुपल्ली में लॉन्च किया गया. ‘संशोधक’ नाम का जहाज, जिसका अर्थ है ‘शोधकर्ता’, एक सर्वेक्षण पोत के रूप में जहाज की प्राथमिक भूमिका को दर्शाता है. इसके निर्माण के लिए रक्षा मंत्रालय और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE), कोलकाता के बीच 30 अक्टूबर, 2018 को एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए थे. इसका निर्माण भारत के ‘मेक इन इंडिया’ और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे लेकर जायेगा.



6. पुलिस के लिए ‘अरुणपोल ऐप’ नामक ऐप किस राज्य में लॉन्च किया गया है?

(a) असम
(b) आंध्र प्रदेश
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) केरल

Ans: (c) अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश पुलिस के ‘अरुणपोल ऐप’ नामक एक ऐप लॉन्च किया. साथ ही उन्होंने सिविल सचिवालय, ईटानगर से एक ऐप जागरूकता जनरेशन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. राज्य के गृह मंत्री बमांग फेलिक्स ने कहा कि अरुणपोल ऐप आम लोगों को बिना पुलिस थाने आए शिकायत दर्ज कराने की सुविधा प्रदान करेगा.



7. किस राज्य में वैज्ञानिकों ने ग्लाइडिंग जेकॉस की एक नई प्रजाति की खोज की है?
(a) नगालैंड
(b) मिजोरम
(c) राजस्थान
(d) मेघालय

Ans: (b) मिजोरम
वैज्ञानिकों ने मिजोरम में ग्लाइडिंग जेकॉस की एक नई प्रजाति की खोज की है, जो पूर्वोत्तर भारत में जैव विविधता के एक नए रूप को दर्शाता है. साथ ही यह वन्य जीव के दस्तावेजीकरण के अधिक से अधिक प्रयासों को प्रोत्साहित करेगा. मिज़ोरम पैराशूट गेको, या गेको मिज़ोरामेन्सिस, राज्य के नाम पर रखे गए 14 गेको में से एक है. गेको की ,200 से अधिक ज्ञात प्रजातियां हैं, जो सभी ज्ञात गेको का लगभग पांचवां भाग हैं

Also Read:-

Related Post

23 April 2025 Current Affairs

23 April 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

23 April 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|
22 April 2025 Current Affairs

22 April 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

22 April 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|
18 April 2025 Current Affairs

18 April 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

18 April 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|
16 April 2025 Current Affairs

16 April 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

16 April 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|

Leave a Comment