Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Daily Current Affairs MCQs | 05 July 2023

Updated On:

Rate this post

Current affairs quiz in Hindi: उस्मानी कोचिंग सेंटर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में कोल इंडिया के नए चेयरमैन, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. किसकी अध्यक्षता में शंघाई सहयोग संगठन के 23वें शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है?

(a) भारत 
(b) पाकिस्तान 
(c) चीन 
(d) रूस  

Ans: (a) भारत
इस वर्ष शंघाई सहयोग संगठन के 23वें शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत की अध्यक्षता में किया जा रहा है. एससीओ परिषद के राष्ट्राध्यक्षों के 23वें शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. ईरान, बेलारूस और मंगोलिया को पर्यवेक्षक के रूप में आमंत्रित किया गया है. इस शिखर सम्मेलन का थीम एससीओ-सिक्योर (SCO-SECURE) है, जो 2018 एससीओ क़िंगदाओ शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए संक्षिप्त नाम से लिया गया है.

2. असम की पहली खिलाड़ी भारतीय महिला टीम में जगह बनाने वाली कौन है?
(a) जिंतिमोनी कलिता 
(b) उमा छेत्री
(c) स्नेह राणा
(d) अनुषा बरेड्डी 

Ans: (b) उमा छेत्री
उमा छेत्री असम की पहली महिला क्रिकेटर बन गयी है,जिनका सेलेक्शन भारतीय महिला टीम में हुआ है. बीसीसीआई महिला चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ 9 जुलाई से शुरू होने वाली क्रमशः तीन मैचों की T20I और एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. उमा छेत्री असम के बोकाखाट की रहने वाली है और वह एक प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज है. आगामी बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम का नेतृत्व हरमनप्रीत कौर करेंगी.

3. किस तैराक ने राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में बैकस्ट्रोक स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है?
(a) चाहत अरोड़ा
(b) माना पटेल 
(c) पूर्वा शेट्टी
(d) अनिता सूद

Ans: (b) माना पटेल
हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में ओलंपियन माना पटेल ने नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है. माना पटेल ने महिलाओं की 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. वहीं लिनिशा एके ने महिलाओं की 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में भी नया रिकॉर्ड बनाया. पटेल ने महिलाओं की 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में 1:03.48 के साथ नया रिकॉर्ड कायम किया. नीना वेंकटेश ने भी महिलाओं की 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड बेहतर किया.

4. किसने कोल इंडिया के नए चेयरमैन और एमडी के रूप में पदभार ग्रहण किया है?
(a) जितिन प्रसाद
(b) अजय सिन्हा 
(c) राहुल आनंद 
(d) पीएम प्रसाद

Ans: (d) पीएम प्रसाद
पीएम प्रसाद को कोल इंडिया के नए चेयरमैन और एमडी के रूप में पदभार ग्रहण किया है. अपनी नई भूमिका से पहले, प्रसाद झारखंड में स्थित कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल का नेतृत्व कर रहे थे. प्रसाद को कोयला खनन क्षेत्र में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है. वह इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स, आईआईटी धनबाद से खनन इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है.

5. किस राज्य में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 5600 करोड़ रुपये के नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की शुरुआत की है?
(a) उत्तर प्रदेश 
(b) मध्य प्रदेश 
(c) राजस्थान 
(d) असम   

Ans: (c) राजस्थान
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने राजस्थान के प्रतापगढ़ में 5600 करोड़ रुपये की 11 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास किया. राजस्थान में कुल 219 किलोमीटर लंबाई और 3,775 करोड़ रुपये की लागत वाली चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया. साथ ही मण्डरायल में चम्बल नदी पर बन रहे एक पुल के निर्माण कार्य की भी शुरुआत हुई.

6. किसने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है?
(a) मुरली मनोहर सिंह 
(b) अजय कुमार 
(c) रवि सुमन 
(d) हर्ष चौहान

Ans: (d) हर्ष चौहान
हर्ष चौहान ने अपना कार्यकाल पूरा होने से आठ महीने पहले राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग एक भारतीय संवैधानिक निकाय है जिसे संविधान अधिनियम, 2003 के माध्यम से स्थापित किया गया था.

Also Read:-

Related Post

23 April 2025 Current Affairs

23 April 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

23 April 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|
22 April 2025 Current Affairs

22 April 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

22 April 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|
18 April 2025 Current Affairs

18 April 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

18 April 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|
16 April 2025 Current Affairs

16 April 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

16 April 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|

Leave a Comment