One liner current affairs in hindi: 06 फरवरी 2023 – HAL हेलिकॉप्टर मैनुफैक्चरिंग यूनिट, भारत रंग महोत्सव, इंडिया एनर्जी वीक 2023
One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें HAL हेलिकॉप्टर मैनुफैक्चरिंग यूनिट,’भारत रंग महोत्सव’, और इंडिया एनर्जी वीक 2023 आदि को सम्मलित किया गया है.
- पीएम मोदी ने, एशिया के सबसे बड़े हेलिकॉप्टर मैनुफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन कहाँ किया है- तुमकुरू, कर्नाटक
- हाल ही में किसने यात्रियों के लिए व्हाट्सएप फूड डिलीवरी सुविधा शुरू की है- इंडियन रेलवे
- भारत के किस म्यूजिक कंपोजर ने प्रतिष्ठित ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023 जीता है- रिकी केज
- भारत रंग महोत्सव, (BRM), 2023 के 22वें संस्करण का आयोजन कौन करेगा- नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD)
- भारत की वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के अनुसार, कुल वन और वृक्षों का आवरण 8.9 लाख वर्ग किलोमीटर से अधिक हो गया है, जो भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत है- 24 प्रतिशत
- निम्न में से कौन-सा देश हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन’ का पूर्ण सदस्य बना है- ब्राज़ील
- पीएम मोदी ने इंडिया एनर्जी वीक 2023 का शुभारम्भ किस शहर में किया है- बेंगलुरु
Current Affairs in Hindi One Liner 03 February 2023