Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

हिन्‍दी भाषा का संक्षिप्‍त इतिहास

Updated On:

5/5 - (1 vote)

दोस्‍तो इस पोस्‍ट में हिन्‍दी भाषा के संक्षिप्‍त इतिहास से संबंधित हिन्‍दी की बोलियाँँ और उनका क्षेत्र, हिन्‍दी शब्‍द की उत्‍पत्ति, हिन्‍दी की उत्‍पत्ति, हिन्‍दी का विकास, हिन्‍दी का विकास सम्‍बन्‍धी संस्‍थाएँँ, राजभाषा के रूप में हिन्‍दी का विकास, राजभाषा के विकास सम्‍बन्‍धी संस्‍थाएँँ, देवनागरी लिपि, हिन्‍दी का अन्‍तर्राष्‍ट्रीय स्‍वरूप, विश्‍व हिन्‍दी सम्‍मेलन पर आधारित वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍न दिये हुए हैं। जिनको पढ़कर आप अपनी परीक्षा की तैयारी और भी अधिक बेहतर कर सकते हैं।

Table of Contents

1. हिन्दी के उद्भव का सही क्रम है।

(a) पालि, प्राकृत, अपभ्रंश, अवहट्ट

(b) प्राकृत, पालि, अवहट्ट, अपभ्रंश

(c) अपभ्रंश, प्राकृत, अवहट्ट, पालि

 (d) अवहट्ट, प्राकृत, पालि, अपभ्रंश

Ans : (A) पालि, प्राकृत, अपभ्रंश, अवहट्ट

2. हिन्दी का सम्बन्ध किससे है?

( यूजीसी नेट/ जेआरएफ, दिसम्बर 2008)

(a) शौरसेनी अपभ्रंश

(b) अपभ्रंश

(c) पश्चिमी प्राकृत

(d) प्राकृत

Ans : (A) शौरसेनी अपभ्रंश

3. अपभ्रंश को ‘पुरानी हिन्दी’ किसने कहा है?

(a) ग्रियर्सन

(b) श्यामसुन्दर दास

(c) चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’

(d) भारतेन्दु

Ans : (C) चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’

4. साहित्यिक अपभ्रंश को पुरानी हिन्दी किसने कहा था?

(यूजीसी नेट/ जेआरएफ, दिसम्बर 2010)

(a) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल

(b) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(c) शिवसिंह सेंगर

(d) राहुल सांकृत्यायन

Ans : (A) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल

5. शौरसेनी अपभ्रंश से किस उपभाषा का विकास हुआ?

(a) बिहारी

(b) राजस्थानी

(c) बांग्ला

(d) पंजाबी

Ans : (B) राजस्थानी

6. अपभ्रंश और पुरानी हिन्दी के मध्य का समय कहा जाता है

(a) उत्कर्ष काल

(b) अवसान काल

(c) संक्रान्ति काल

(d) प्राकृत काल

Ans : (C) संक्रान्ति काल

7. खड़ी बोली हिन्दी में सर्वप्रथम रचना करने वाले कवि का नाम है

( टीजीटी 2001 )

(a) जायसी

(b) अमीर खुसरो

(c) विद्यापति

(d) भारतेन्दु

Ans : (B) अमीर खुसरो

8. चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’ ने किसको पुरानी हिन्दी का प्रथम कवि माना है?

(a) सरहपाद

(b) स्वयंभू

(c) राजामुंज

(d) पुष्पदन्त

Ans : (C) राजामुंज

9. ‘पंजाबी’ का विकास अपभ्रंश के किस रूप से हुआ है?

( टीजीटी 2003)

(a) महाराष्ट्री

(b) मागधी

(c) ब्राचड़

(d) पैशाची

Ans : (D) पैशाची

10. बिहारी, बांग्ला, उड़िया और असमिया भाषाओं का उद्भव किस अपभ्रंश से हुआ है?

(a) मागधी

(b) अर्धमागधी

(c) पैशाची

(d) शौरसेनी

Ans : (A) मागधी

11. अर्धमागधी अपभ्रंश से किसका विकास हुआ है?

(a) पश्चिमी हिन्दी

(b) पूर्वी हिन्दी

(c) मराठी

(d) गुजराती

Ans : (B) पूर्वी हिन्दी

12. इनमें कौन-सी बोली पूर्वी हिन्दी की नहीं है?

(यूजीसी नेट/ जेआरएफ, दिसम्बर 2009)

(a) अवधी

(b) बिहारी

(c) बघेली

(d) छत्तीसगढ़

Ans : (B) बिहारी

13. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए

A. शौरसेनी        1. पूर्वी हिन्दी

B. पैशाची          2. असमिया

C. मागधी          3. लँहदा

D. अर्धमागधी    4. राजस्थानी

                        5. सिन्धी

कूट

     A B C  D

(a) 1  2  3  4

(b) 4  3  2  5

(c) 5  1  4  2

(d) 2  4  1 3

Ans : (A) 1  2  3  4

14. शौरसेनी अपभ्रंश से उत्पन्न भाषाएँ हैं।

(a) ब्रजभाषा, अवधी, कुमाऊँनी और गढ़वाली

(b) पश्चिमी हिन्दी, राजस्थानी, पहाड़ी और गुजराती

(c) बिहारी, बांग्ला, उड़िया और असमिया

(d) लँहदा, पंजाबी, गुजराती और मराठी

Ans : (B) पश्चिमी हिन्दी, राजस्थानी, पहाड़ी और गुजराती

15. पश्चिमी हिन्दी की बोली नहीं है।

(a) कौरवी

(b) हरियाणी

(c) अवधी

(d) बुन्देली

Ans : (C) अवधी

16. हिन्दी की ‘उपभाषाएँ ‘ कितनी हैं ?

(a) तीन

(b) चार

(c) पाँच

(d) छ:

Ans : (C) पाँच

17. पश्चिमी हिन्दी की बोलियों की संख्या है

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) पाँच

Ans : (D) पाँच

18. पूर्वी हिन्दी की बोलियाँ हैं

(a) अवधी, बघेली एवं छत्तीसगढ़ी

(b) ब्रज, अवधी और कन्नौजी

(c) भोजपुरी, बघेली, छत्तीसगढ़ी

(d) मैथिली, ब्रज और कन्नौजी

Ans : (A) अवधी, बघेली एवं छत्तीसगढ़ी

19. भोजपुरी, मगही और मैथिली बोलियाँ किससे सम्बन्धित हैं?

(a) पश्चिमी हिन्दी

(b) पूर्वी हिन्दी

(c) विहारी हिन्‍दी

(d) राजस्थानी हिन्दी

Ans : (C) विहारी हिन्‍दी

20. सिन्धी भाषा का उद्भव हुआ है.

(a) ब्राचड़ अपभ्रंश से

(b) पैशाची अपभ्रंश से

(c) मागधी अपभ्रंश से

(d) शौरसेनी अपभ्रंश से

Ans : (A) ब्राचड़ अपभ्रंश से

21. गुड़गाँव, दिल्ली तथा करनाल के पश्चिमी क्षेत्रों में बोली जाने वाली ‘अहीरवाटी’ का सम्बन्ध किससे है ?

(a) पूर्वी राजस्थानी

(b) पश्चिमी राजस्थानी

(c) उत्तरी राजस्थानी’

(d) दक्षिणी राजस्थानी

Ans : (C) उत्तरी राजस्थानी’

22. ‘अवधी’ का उद्भव किस अपभ्रंश से हुआ है?

(a) शौरेसनी

(b) पैशाची

(c) मागधी

(d) अर्धमागधी

Ans : (D) अर्धमागधी

23. ‘मैथिली’ में साहित्य सृजन करने वाला रचनाकार कौन है ?

(a) विद्यापति

(b) भारतेन्दु

(c) सरहपाद

(d) अज्ञेय

Ans : (A) विद्यापति

24. पूर्वी राजस्थानी का एक अन्य नाम है

(a) मेवात

(b) ढूँढ़ाड़ी

(c) मारवाड़ी

(d) मालवी

Ans : (B) ढूँढ़ाड़ी

25. निम्नलिखित में से किस बोली में कृष्ण काव्य और रीतिकालीन साहित्य का सृजन हुआ?

(a) अवधी

(b) भोजपुरी

(c) ब्रजभाषा

(d) कौरवी

Ans : (C) ब्रजभाषा

26. इनमें से कौन – सी रचना ‘अवधी’ में नहीं है?

( यूजीसी नेट/ जेआरएफ, दिसम्बर 2008)

(a) पद्मावत

(b) मधुमालती

(c) कवितावली

(d) हंस जवाहिर

Ans : (C) कवितावली

27. शकुन्तला नाटक का खड़ी बोली में अनुवाद किसने किया?

(टीजीटी 2004)

(a) राजा शिव प्रसाद ‘सितारे हिन्द’

(b) राज लक्ष्मण सिंह

(c) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

(d) गिरिधर दास

Ans : (B) राज लक्ष्मण सिंह

28. खड़ी बोली कहाँ बोली जाती है?

( यूजीसी नेट / जेआरएफ, दिसम्बर 2006 )

(a) झाँसी

(b) कानपुर

(C)मेरठ

(d) अलीगढ़

Ans : (C) मेरठ

29. किस क्षेत्र की बोली को ‘काशिका’ कहा गया है ?

(यूजीसी नेट/ जेआरएफ, जून 2010 )

(a) बाँसवाड़ा

(b) आरा – भोजपुर

(c) बनारस

(d) मगध

Ans : (C) बनारस

30. पश्चिमी हिन्दी किस अपभ्रंश से विकसित है ?

( यूजीसी नेट / जेआरएफ, 2005 )

(a) प्राकृत

(b) मागधी

(c) शौरसेनी

(d) अर्धमागधी

Ans : (C) शौरसेनी

31. निम्नलिखित में से कौन द्रविड़ परिवार की भाषा है?

( यूजीसी नेट / जेआरएफ, जून 2010 )

(a) उड़िया

(b) बांग्ला

(c) असमिया

(d) कन्नड़

Ans : (D) कन्नड़

32. पश्चिमी हिन्दी की सर्वाधिक प्रमुख बोली इनमें से कौन है?

( टीजीटी 2003)

(a) ब्रजभाषा

(b) खड़ी बोली

(c) बुन्देली

(d) बाँगरू

Ans : (A) ब्रजभाषा

33. ब्रजभाषा किस अपभ्रंश से विकसित है?

(यूजीसी नेट / जेआरएफ, दिसम्बर 2010 )

(a) शौरसेनी

(b) मागधी

(c) अर्धमागधी

(d) पैशाची

Ans : (A) शौरसेनी

34. खड़ी बोली का प्रयोग सबसे पहले किस पुस्तक में हुआ?

( यूजीसी नेट/ जेआरएफ, जून 2006 )

(a) भक्तिसागर

(b) सुखसागर

(c) काव्यसागर

(d) प्रेमसागर

Ans : (D) प्रेमसागर

35. ‘खड़ी बोली’ का दूसरा नाम है

(केन्द्रीय विद्यालय संगठन अध्यापक भर्ती परीक्षा 2003 )

(a) मगही

(b) कौरवी

(c) हिन्दुस्तानी

(d) बघेली

Ans : (B) कौरवी

36. ‘रामचरितमानस’ किस भाषा में लिखा गया ?

(केन्द्रीय विद्यालय संगठन अध्यापक भर्ती परीक्षा 2003 )

(a) ब्रज

(b) भोजपुरी

(c) अवधी

(d) मागधी

Ans : (C) अवधी

37. हिन्दी भाषा की बोलियों के वर्गीकरण के आधार पर छत्तीसगढ़ी बोली है

( टीजीटी 2004)

(a) पूर्वी हिन्दी

(b) पश्चिमी हिन्दी

(c) पहाड़ी हिन्दी

(d) राजस्थानी हिन्दी

Ans : (A) पूर्वी हिन्दी

38. ‘खालिकबारी’ किसकी रचना है ?

( यूजीसी नेट / जेआरएफ, दिसम्बर 2009)

(a) खालिक खलक

(b) रहीम

(c) अमीर खुसरो

(d) अकबर

Ans : (C) अमीर खुसरो

39. ‘मैथिली’ का विकास किस अपभ्रंश से माना जाता है?

( यूजीसी नेट / जेआरएफ, दिसम्बर 2004 )

(a) शौरसेनी अपभ्रंश

(b) मागधी अपभ्रंश

(c) अर्धमागधी अपभ्रंश

(d) महाराष्ट्री अपभ्रंश

Ans : (B) मागधी अपभ्रंश

40. तुलसी कृत ‘विनय पत्रिका’ की भाषा है

(a) अवधी

(b) ब्रज

(c) कन्नौजी

(d) कौरवी

Ans : (B) ब्रज

41. निम्नलिखित बोलियों में से कौन-सी बोली उत्तर प्रदेश में नहीं बोली जाती है?

( यूजीसी नेट / जेआरएफ, जून 2007 )

(a) अवधी

(b) ब्रज

(c) खड़ी बोली

(d) मैथिली

Ans : (D) मैथिली

42. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना कहाँ हुई?

(a) लखनऊ

(b) हैदराबाद

(c) दिल्ली

(d) कोलकाता

Ans : (D) कोलकाता

43. संविधान सभा में हिन्दी को राजभाषा बनाने का प्रस्ताव किसने रखा ?

(a) गोपाल स्वामी आयंगर

(b) सरदार बल्लभ भाई पटेल

(c) भीमराव अम्बेडकर

(d) पं. जवाहर लाल नेहरू

Ans : (A) गोपाल स्वामी आयंगर

44. भारतीय संविधान में हिन्दी को मान्यता कब मिली?

(यूजीसी नेट/ जेआरएफ, जून 2007 )

(a) 26 जनवरी, 1950

(b) 14 सितम्बर, 1949

(c) 15 अगस्त, 1947

(d) 14 सितम्बर, 1955

Ans : (B) 14 सितम्बर, 1949

45. कचहरियों में हिन्दी प्रवेश आन्दोलन का मुखपत्र किस पत्र को कहा जाता है?

( टीजीटी 2004)

(a) कविवचन सुधा

(b) समाचार सुधावर्षण

(c) हिन्दी प्रदीप

(d) भारत – मित्र

Ans : (D) भारत – मित्र

46. संविधान के किस अनुच्छेद में देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी को संघ की राजभाषा घोषित किया है?

( यूजीसी नेट / जेआरएफ, दिसम्बर 2004, 2005 )

(a) 343

(b) 345

(c) 347

(d) 348

Ans : (A) 343

47. नागरी प्रचारिणी सभा का स्थापना वर्ष है

(यूजीसी नेट/ जेआरएफ, दिसम्बर 2009)

(a) 1893 ई.

(b) 1857 ई.

(c) 1902 ई.

(d) 1917 ई.

Ans : (A) 1893 ई.

48. नागरी प्रचारिणी सभा के संस्थापकों में थे

( यूजीसी नेट / जेआरएफ, दिसम्बर 2008)

(a) शिवकुमार सिंह और बाबू श्यामसुन्दर दास

(b) रामचन्द्र शुक्ल और भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

(c) प्रतापनारायण मिश्र और बालकृष्ण भट्ट

(d) जगन्नाथ दास रत्नाकर और शिवप्रसाद गुप्त

Ans : (A) शिवकुमार सिंह और बाबू श्यामसुन्दर दास

49. काशीनागरी प्रचारिणी सभा के संस्थापकों में कौन नहीं है?

( टीजीटी 2004 )

(a) बाबू श्यामसुन्दर दास

(b) ठा. शिवकुमार सिंह

(c) रामनारायण मिश्र

(d) रामचन्द शुक्ल

Ans : (D) रामचन्द शुक्ल

50. देवनागरी लिपि की उत्पत्ति किससे हुई ?

( यूजीसी नेट/ जेआरएफ, जून 2010 )

(a) खरोष्ठी

(b) ब्राह्मी

(c) पैशाची

(d) कैथी

Ans : (B) ब्राह्मी

51. भारतीय भाषाओं को भारतीय संविधान की किस अनुसूची में शामिल किया गया है?

( यूजीसी नेट / जेआरएफ, जून 2006 )

(a) सप्तम्

(b) अष्टम्

(c) नवम्

(d) दशम्

Ans : (B) अष्टम्

Related Post

विलोमार्थक शब्‍द ( Antonyms )

दोस्‍तो इस पोस्‍ट में विलोमार्थक शब्‍दों पर आधारित वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍न दिये हुए हैं। जिनको पढ़कर आप अपनी परीक्षा की तैयारी और भी अधिक बेहतर ...

|

पर्यायवाची शब्‍द (Synonym Words)

दोस्‍तो इस पोस्‍ट में पर्यायवाची शब्‍दों पर आधारित वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍न दिये हुए हैं। जिनको पढ़कर आप अपनी परीक्षा की तैयारी और भी अधिक बेहतर ...

|

तत्‍सम और तद्भव शब्‍द ( Similar And Similar Words)

दोस्‍तो इस पोस्‍ट में तद्भव और तत्‍सम शब्‍दों पर आधारित वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍न दिये हुए हैं। जिनको पढ़कर आप अपनी परीक्षा की तैयारी और भी ...

|

हिन्दी शब्द की व्युत्पत्ति ( Etymology of Hindi words )

हिन्दी शब्द की व्युत्पत्ति

|

Leave a Comment