Current affairs quiz in Hindi: उस्मानी कोचिंग सेंटर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में ‘वन-टैप-वन-ट्री’ अभियान, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. पहली भारतीय एयरलाइन एक लाख करोड़ रुपये का बाज़ार पूंजीकरण हासिल करने वाली कौन बनी है?
(a) स्पाइस जेट
(b) एयर इंडिया
(c) विस्तारा
(d) इंडिगो एयरलाइन
Ans: (d) इंडिगो एयरलाइन
इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन एक लाख करोड़ रुपये का बाज़ार पूंजीकरण पार करने वाली भारत की पहली विमानन कंपनी बन गई है. दुनिया की टॉप 10 लिस्टेड विमानन कंपनियों में बाज़ार पूंजीकरण के लिहाज़ से इंडिगो 10वें स्थान पर है. कंपनी के शेयरों की कीमत बुधवार को 4% चढ़कर बीएसई पर ₹2,634.25/शेयर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई थी. इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड कम लागत वाली एयरलाइन है इसका मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में है.
2. भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम की हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग में रैंक क्या है?
(a) 99वां
(b) 100वां
(c) 102वां
(d) 103वां
Ans: (b) 100वां
भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ताज़ा फीफा रैंकिंग में एक स्थान चढ़कर 100वें स्थान पर पहुंच गई है. पिछले पांच सालों में यह पहला मौका है जब भारत टॉप 100 में जगह बनाने में कामयाब हुआ है. भारत की रैंकिंग में यह सुधार, टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए आया है. जून में इंटरकॉन्टिनेंटल कप और साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप में भारत ने कुल 5 मैच जीते और दो मैच ड्रॉ खेले हैं.
3. ‘वन-टैप-वन-ट्री’ अभियान की शुरुआत किस राज्य में की गयी है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) अरुणाचल प्रदेश
Ans: (a) उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने राज्य में 1 जुलाई से ‘वन-टैप-वन-ट्री’ अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इस अभियान के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक नए नल कनेक्शन के साथ मुफ्त पौधे वितरित किए जाएंगे. इस अभियान के शुरू होने के एक सप्ताह के भीतर 5 लाख से अधिक पौधे वितरित किए जाएंगे. इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पीने योग्य नल का पानी सुनिश्चित करते हुए हरित क्षेत्र को बढ़ावा देना है.
4. सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियन का खिताब किस राज्य ने जीता?
(a) हरियाणा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
Ans: (c) तमिलनाडु
तमिलनाडु की महिला फुटबॉल टीम ने हरियाणा को हराकर सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है. अमृतसर के गुरु नानक स्टेडियम में तमिलनाडु ने फाइनल में हरियाणा को 2-1 से हराकर इस ख़िताब पर कब्जा किया. तमिलनाडु आखिरी बार 2018 में यह ख़िताब जीता था.
5. किसे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) अर्जुन मुंडा
(b) गौरव बल्लभ
(c) टी एस सिंहदेव
(d) सचिन पायलट
Ans: (c) टी एस सिंहदेव
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री के रूप में कांग्रेस पार्टी ने टी एस सिंहदेव को नियुक्त किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ सरकार में टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह निर्णय छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 से पहले आया है, जिसे राज्य की राजनीति के संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल है.
6. किस देश ने एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 का ख़िताब जीता?
(a) भारत
(b) ईरान
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान
Ans: (a) भारत
भारत ने एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ईरान को 42-32 से हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया है. एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 का आयोजन दक्षिण कोरिया के बुसान में किया गया था. पिछले नौ संस्करणों में यह भारत का आठवां खिताब था. भारतीय कबड्डी टीम का अगला टारगेट चीन के हांगझू में होने वाले एशियाई खेलों में पदक जीतने पर है.
7. कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता विश्व बैंक ने आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को प्रदान की है?
(a) 700 मिलियन
(b) 800 मिलियन
(c) 900 मिलियन
(d) 1000 मिलियन
Ans: (a) 700 मिलियन
विश्व बैंक ने श्रीलंका को मौजूदा आर्थिक संकट से उबरने और गरीब और कमजोर लोगों को राहत प्रदान करने के लिए 700 मिलियन अमेरिकी डॉलर के सहायता राशि प्रदान की है. यह मार्च में आईएमएफ समझौते के बाद सबसे बड़ी फंडिंग किश्त है. श्रीलंका इस समय अपने इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है. इस राशि में से 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर बजटीय सहायता के लिए और 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर सामाजिक सुरक्षा के लिए आवंटित किए गए हैं.
Also Read:-
- Daily Current Affairs MCQs | 29-30 June 2023
- Daily Current Affairs MCQs | 28 June 2023
- Daily Current Affairs MCQs | 23-24 June 2023
- Daily Current Affairs MCQs | 22 June 2023
- Daily Current Affairs MCQs | 21 June 2023