Current affairs quiz in Hindi: उस्मानी कोचिंग सेंटर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन, पंजाब के नए मुख्य सचिव से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. भारत की रैंक विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी एनर्जी ट्रांजीशन इंडेक्स में क्या है?
(a) 67वां
(b) 68वां
(c) 69वां
(d) 70वां
Ans: (a) 67वां
विश्व आर्थिक मंच ने हाल ही में एनर्जी ट्रांजीशन इंडेक्स जारी किया है. इस रैंकिंग में भारत 67वें स्थान पर है. इस सूची में स्वीडन शीर्ष पर है. टॉप 5 देशों में डेनमार्क, नॉर्वे, फिनलैंड और स्विट्जरलैंड शामिल है. इस बार 120 देशों की लिस्ट जारी की गयी है. विश्व आर्थिक मंच एक अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन है. इसकी स्थापना 24 जनवरी 1971 को की गयी थी.
2. किस शहर में फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किया जायेगा?
(a) दुबई
(b) नई दिल्ली
(c) जेद्दा
(d) तेहरान
Ans: (c) जेद्दा
फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित किया जायेगा. यह टूर्नामेंट किंग अब्दुल्ला स्पोर्ट सिटी स्टेडियम और प्रिंस अब्दुल्ला अल फैसल स्टेडियम में खेला जाएगा. फ़रवरी में फीफा ने क्लब वर्ल्ड कप 2023 के लिए सऊदी अरब को चुना था. सऊदी अरब वर्ष 2027 में एशियाई कप की मेजबानी करेगा.
3. किसे संयुक्त राष्ट्र के आउटर स्पेस अफेयर्स के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) आरती होला-मैनी
(b) मीनाक्षी सिन्हा
(c) नवीन कालरा
(d) रोमा रस्तोगी
Ans: (a) आरती होला-मैनी
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारतीय मूल की सैटेलाइट इंडस्ट्री एक्सपर्ट आरती होला-मैनी को वियना में बाहरी अंतरिक्ष मामलों के संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (यूएनओओएसए) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया है. यूनाइटेड किंगडम की होला-मैनी इटली की सिमोनेटा डि पिप्पो की जगह लेंगी. बाह्य अंतरिक्ष मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय, यूएन का एक कार्यालय है जो बाह्य अंतरिक्ष में शांतिपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देता है.
4. पहले गेंदबाज विश्व क्रिकेट में लगातार 100 टेस्ट खेलने वाले कौन बने है?
(a) पैट कमिंस
(b) राशिद खान
(c) रविचंद्रन आश्विन
(d) नाथन लियोन
Ans: (d) नाथन लियोन
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन, राष्ट्रीय टीम के लिए लगातार 100वां टेस्ट खेलने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए है. उन्होंने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट के प्लेयिंग 11 में शामिल होने के साथ ही हासिल कर ली. गेंदबाजों की बात करें तो अभी तक कोई भी खिलाड़ी लगातार 100 टेस्ट खेलने में कामयाब नहीं हुआ था. लगातार सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करे तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक 159 मैचों के साथ टॉप पर है.
5. व्हाट्सऐप और यूपीआई से पेमेंट सुविधा की शुरुआत किस बीमा कंपनी ने प्रीमियम के लिए की है?
(a) एलआईसी
(b) टाटा एआईए
(c) बजाज एलियांज
(d) भारतीय एक्सा
Ans: (b) टाटा एआईए
टाटा समूह समर्थित बीमा कंपनी टाटा एआईए ने व्हाट्सऐप और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के माध्यम से डिजिटल भुगतान की शुरुआत की है. यह बीमा उद्योग में अपनी तरह की पहली पहल है. इस नई सुविधा के माध्यम से पॉलिसीधारक डिजिटल रूप से प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं और प्रीमियम भुगतान की रिसीविंग भी प्राप्त कर सकते है.
6. किसे पंजाब के नए मुख्य सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है?
(a) अजय कुमार
(b) अभिषेक अवस्थी
(c) राजेश अग्रवाल
(d) अनुराग वर्मा
Ans: (d) अनुराग वर्मा
पंजाब की राज्य सरकार ने राज्य के नए मुख्य सचिव के तौर पर 1993 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग वर्मा को नियुक्त किया है. वह पंजाब राज्य के 42वें मुख्य सचिव होंगे. वर्तमान में वह गृह और न्याय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के तौर पर कार्य कर रहे है. वह 1989-बैच के आईएएस अधिकारी विजय कुमार जंजुआ का स्थान लेंगे, जो 30 जून को रिटायर हो रहे हैं.
Also Read:-