Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Daily Current Affairs MCQs | 27 June 2023

Updated On:

Rate this post

Current affairs quiz in Hindi: उस्मानी कोचिंग सेंटर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में सर्वोच्च राजकीय सम्मान , हॉकी इंडिया हिंदुस्तान यूनिलीवर के नए एमडी से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. हाल ही में किस देश ने PM मोदी को अपने सर्वोच्च राजकीय सम्मान से सम्मानित किया है?
(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) यूक्रेन
(d) मिस्र

Ans: (d) मिस्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिस्र के सर्वोच्च राजकीय सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ से सम्मानित किया गया. पीएम मोदी हाल ही में मिस्र के दौरे पर थे, जहां उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया गया. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने काहिरा में पिअर्म मोदी को इस सम्मान से नवाज़ा. अपने मिस्र दौरे के दौरान उन्होंने मिस्र की 1,000 वर्ष पुरानी अल-हकीम मस्जिद का भी दौरा किया. मिस्र, पूर्वोत्तर अफ्रीका का देश है इसकी राजधानी काहिरा है.



2. किस शहर में अत्याधुनिक बीएसएफ हॉकी टर्फ ग्राउंड का केन्द्रीय खेल मंत्री ने उद्घाटन किया?
(a) जयपुर
(b) श्रीनगर
(c) जालंधर
(d) शिमला

Ans: (c) जालंधर
केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बीएसएफ परिसर जालंधर में नवनिर्मित अत्याधुनिक बीएसएफ हॉकी टर्फ ग्राउंड का उद्घाटन किया. इस नवनिर्मित स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए भारतीय हॉकी महासंघ से सभी आवश्यक मंजूरी मिल गई है. बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे.



3. किस राजनेता ने ग्रीस में पीएम के रूप में दूसरे कार्यकाल का चुनाव जीता है?
(a) क्यारीकोस मित्सोटाकिस
(b) एलेक्सिस सिप्रास
(c) एंटोनिस समरस
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: (a) क्यारीकोस मित्सोटाकिस
ग्रीस में कंजर्वेटिव नेता और ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस (Kyriakos Mitsotakis) ने ग्रीक पीएम के रूप में दूसरा कार्यकाल जीत लिया है. 55 वर्षीय मित्सोटाकिस की न्यू डेमोक्रेसी पार्टी ने देश में संपन्न हुए चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने 8 जुलाई, 2019 से 24 मई, 2023 तक ग्रीस के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया. यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा. ग्रीस एक दक्षिणपूर्वी यूरोपीय देश है इसकी राजधानी एथेंस है.



4. किसे हिंदुस्तान यूनिलीवर के नए एमडी और सीईओ के रूप में चुना गया है?
(a) रोहित जावा
(b) अजय सिन्हा
(c) विवेक कसाना
(d) जी वेणुगोपाल

Ans: (a) रोहित जावा
रोहित जावा को हिंदुस्तान यूनिलीवर के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पद ग्रहण करेंगे. वह इस पद पर संजीव मेहता का स्थान लेंगे. कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, हिंदुस्तान यूनिलीवर के एमडी और सीईओ के रूप में लगभग 21.43 करोड़ का वार्षिक वेतन लेंगे. 1986 बैच के सेंट स्टीफंस कॉलेज से पढ़ें रोहित दिल्ली विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री हासिल की है.



5. पहले स्पिनर वनडे क्रिकेट में लगातार तीन वनडे में पांच विकेट का हॉल लेने वाले कौन बने है?
(a) रविन्द्र जडेजा
(b) एडम जम्पा
(c) वानिंदु हसरंगा
(d) मोईन अली

Ans: (c) वानिंदु हसरंगा
श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा वनडे क्रिकेट इतिहास में लगातार तीन बार पांच विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि वनडे विश्व कप क्वालीफायर के दौरान आयरलैंड के खिलाफ हासिल की. श्रीलंका ने बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में आयरलैंड को 133 रनों से हरा दिया. उन्होंने इस मामले में दिग्गज पाकिस्तानी गेंदबाज वकार यूनिस की बराबरी कर ली है.



6. किसने भारत में तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से 255.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर मंजूर किये है?
(a) वर्ल्ड बैंक
(b) एशियन डेवलपमेंट बैंक
(c) एआईआईबी
(d) न्यू डेवलपमेंट बैंक

Ans: (a) वर्ल्ड बैंक
विश्व बैंक ने पूरे भारत में सरकारी संस्थानों में तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से 255.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण को मंजूरी दे दी है. यह फंडिंग अगले पांच वर्षों के दौरान लगभग 275 चयनित सरकारी-संचालित तकनीकी संस्थानों को सहायता प्रदान करेगी. इसकी मदद से सालाना 350,000 से अधिक छात्रों को लाभ होगा.



7. बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि से भारत के किस गायक-संगीतकार को सम्मानित किया है?
(a) सोनू निगम
(b) अर्जित सिंह
(c) गुरु रंधावा
(d) शंकर महादेवन

Ans: (d) शंकर महादेवन
गायक और संगीतकार शंकर महादेवन को इंग्लैंड में बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है. इस पुरस्कार की घोषणा इस साल की शुरुआत में वेस्ट मिडलैंड्स के मेयर एंडी स्ट्रीट के नेतृत्व में मुंबई में एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल के दौरान की गई थी. उन्हें यह उपाधि बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर फिलिप प्लॉडेन द्वारा प्रदान की गई.

Also Read:-

Related Post

18 April 2025 Current Affairs

18 April 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

18 April 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|
16 April 2025 Current Affairs

16 April 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

16 April 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|
daily current affairs mcqs 15 april 2025

15 अप्रैल 2025 करंट अफेयर्स: जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

daily current affairs mcqs 15 april 2025: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी ...

|
Daily Current Affairs MCQs 14 April 2025

Daily Current Affairs MCQs 14 April 2025

Daily Current Affairs MCQs 14 April 2025: उस्मानी कोचिंग सेंटर लेकर आया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज़, जो न केवल आपकी जानकारी का आकलन करने में ...

|

Leave a Comment