Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Daily Current Affairs MCQs | 23-24 June 2023

Updated On:

Rate this post

Current affairs quiz in Hindi: उस्मानी कोचिंग सेंटर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट , हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2023 से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. पहले भारतीय प्रधानमंत्री अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दो बार संबोधित करने वाले कौन है?
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) एच. डी. देवेगौड़ा
(c) मनमोहन सिंह
(d) a और b दोनों

Ans: (a) नरेन्द्र मोदी
PM मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दो बार संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बाद वह ऐसा करने वाले दूसरे अंतरराष्ट्रीय नेता हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने वर्ष 2016 में अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था.



2. तीसरे सबसे तेज़ क्रिकेटर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 शतक पूरे करने वाले कौन बने है?
(a) हैरी ब्रूक
(b) ग्लेन मैक्सवेल
(c) विराट कोहली
(d) शाइ होप

Ans: (d) शाइ होप
वेस्टइंडीज़ के कप्तान शाइ होप वनडे क्रिकेट में तीसरे सबसे तेज़ 15 शतक पूरे करने वाले बल्लेबाज़ बन गए. इस मामले में उन्होंने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने विश्व कप क्वॉलिफायर-2023 के मैच में नेपाल के खिलाफ अपना 15वां शतक पूरा किया. होप ने अपने 15 शतक 105 पारियों के दौरान पूरी की वही विराट कोहली ने 106 पारियों में अपने 15 वनडे शतक पूरे किये थे.



3. हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2023 किस राज्य की हॉकी टीम ने जीती?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) पंजाब

Ans: (b) मध्य प्रदेश
हॉकी मध्य प्रदेश ने बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में फाइनल में हॉकी चंडीगढ़ को हराकर 13वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2023 जीत ली. वहीं हरियाणा की टीम ने प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया. मध्य प्रदेश की ओर से श्रेयस धूपे (17′, 46′), मोहम्मद कोनैन दाड (25′) और अली अहमद (52′) ने गोल किये.



4. पीएम किसान मोबाइल ऐप को फेस ऑथेंटिकेशन फीचर के साथ किसने लांच किया?
(a) पियूष गोयल
(b) नरेंद्र सिंह तोमर
(c) अनुराग ठाकुर
(d) स्मृति ईरानी

Ans: (b) नरेंद्र सिंह तोमर
केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने फेस ऑथेंटिकेशन फीचर के साथ पीएम किसान मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस सुविधा की मदद से कोई भी किसान दूरदराज, घर बैठे भी आसानी से बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट के ही फेस स्कैनकर ई-केवाईसी को पूरा करा सकता है. पीएम किसान दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी योजनाओं में एक है, इसके तहत किसानों को 6 हजार रु. सालाना राशि, तीन किस्तों में सीधे हस्तांतरित की जाती है.



5. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
(a) 21 जून
(b) 22 जून
(c) 23 जून
(d) 24 जून

Ans: (c) 23 जून
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस दुनिया भर में प्रतिवर्ष 23 जून को मनाया जाता है. यह दिवस अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की स्थापना के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने की शुरुआत 1948 में की गयी थी. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना 23 जून 1894 को की गयी थी. आईओसी इस दिन खेल और ओलंपिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन करता है.



6. किस देश के साथ इफको ने हाल ही में नैनो लिक्विड यूरिया के निर्यात के लिए समझौता किया है?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) यूएसए (USA)

Ans: (d) यूएसए (USA)
इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने अमेरिका में नैनो लिक्विड यूरिया के निर्यात के लिए कैलिफोर्निया स्थित कपूर एंटरप्राइजेज इंक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. जून 2021 में, इफको ने दुनिया का पहला नैनो लिक्विड यूरिया लॉन्च किया था साथ ही इस साल अप्रैल में नैनो डीएपी को भी लांच कर दिया था. नैनो यूरिया और नैनो डीएपी दोनों कृषि उद्योग में परिवर्तनकारी नवाचार हैं.



7. दुनिया का सबसे अच्छा शहर इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के अनुसार, रहने के लिहाज से कौन सा है?
(a) न्यूयॉर्क
(b) वियना
(c) बर्न
(d) टोक्यो

Ans: (b) वियना
इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने हाल ही में रहने के लिहाज से दुनिया के सबसे अच्छे शहरों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के अनुसार, ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना रहने के लिए दुनिया का सबसे अच्छा शहर है. इसके बाद कोपेनहेगन (डेनमार्क), मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया), सिडनी (ऑस्ट्रेलिया), वैंक्यूवर (कनाडा) शहरों का नाम आता है. वहीं, जापान का ओसाका और न्यूज़ीलैंड का ऑकलैंड 10वें स्थान पर है.

Also Read:-

Related Post

18 April 2025 Current Affairs

18 April 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

18 April 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|
16 April 2025 Current Affairs

16 April 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

16 April 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|
daily current affairs mcqs 15 april 2025

15 अप्रैल 2025 करंट अफेयर्स: जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

daily current affairs mcqs 15 april 2025: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी ...

|
Daily Current Affairs MCQs 14 April 2025

Daily Current Affairs MCQs 14 April 2025

Daily Current Affairs MCQs 14 April 2025: उस्मानी कोचिंग सेंटर लेकर आया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज़, जो न केवल आपकी जानकारी का आकलन करने में ...

|

Leave a Comment