One liner Current Affairs in Hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. (RAW) रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के नए प्रमुख, महिला कबड्डी लीग का उद्घाटन आदि को सम्मलित किया गया है.
1. देश की ख़ुफ़िया एजेंसी (RAW) रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के नए प्रमुख के रूप में किसे चुना गया है– रवि सिन्हा
2. किस शहर में भारत की पहली महिला कबड्डी लीग का उद्घाटन किया गया– दुबई
3. किसे गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर एक्सिस बैंक ने नियुक्त किया है– एनएस विश्वनाथन
4. किस जोड़ी ने इंडोनेशिया बैडमिंटन ओपन के डबल्स का खिताब जीता– सात्विक और चिराग
5. किसके द्वारा ‘सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप’ का निर्माण किया गया है– आईयूसीएए (IUCAA)
6. किस शहर में G20 शिक्षा कार्य समूह की बैठक आयोजित की जाएगी– पुणे
7. गोरखपुर में स्थित गीता प्रेस के 100-वर्ष पूरे होने पर, इसे किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है– गांधी शांति पुरस्कार
8. किस टीम को हराकर भारत ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप का टाइटल जीता– लेबनान
Also Read This:-
2 thoughts on “One Liner Daily Current Affairs 19 June 2023”