One liner Current Affairs in Hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी, दो दिवसीय साइंस-20 सम्मेलन आदि को सम्मलित किया गया है.
1. सोसाइटी नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है- पीएम मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी
2. किन दो देशों में एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जायेगा– श्रीलंका और पाकिस्तान
3. किस शहर में दो दिवसीय साइंस-20 सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है– भोपाल
4. हाल ही में किसने नेशनल टाइम रिलीज़ स्टडी (एनटीआरएस) 2023 रिपोर्ट जारी की है– सीबीआईसी
5. पहली कृषि-एसईजेड परियोजना को किस केन्द्रीय मंत्री ने गैबॉन की झंडी दिखाकर रवाना किया– धर्मेंद्र प्रधान
6. उड़ने वाली छिपकली की नई प्रजाति की खोज भारत के किस राज्य में की गयी है-मिजोरम
7. किसके द्वारा आउटरीच कार्यक्रम “जूली लद्दाख” का आयोजन किया जा रहा है– भारतीय नौसेना
Also Read This:-