One liner Current Affairs in Hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. ‘सड़क सुरक्षा परियोजना’, ग्लोबल विंड डे आदि को सम्मलित किया गया है.
1. किस शहर में विश्व बैंक ने दक्षिण एशिया में अपनी पहली ‘सड़क सुरक्षा परियोजना’ की शुरुआत की है– ढाका
2. भारत के किस शहर मेंस्क्वैश विश्व कप 2023 का आयोजन किया जा रहा है– चेन्नई
3. देश की ‘पहली’ टॉय ट्रेन सीएनजी से संचालित का उद्घाटन किस राज्य में किया गया– राजस्थान
4. किसे पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने कंपनी का निदेशक (वित्त) नियुक्त किया है– महेंद्र लोढ़ा
5. ग्लोबल विंड डे प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है– 15 जून
6. किसे लंदन में सेंट्रल बैंकिंग द्वारा ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ का अवार्ड दिया गया– शक्तिकांत दास
7. किस रेलवे स्टेशन को हाल ही में ‘ईट राइट स्टेशन’ सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया- गुवाहाटी रेलवे स्टेशन
Also Read This:-
- One Liner Daily Current Affairs 14 June 2023
- One Liner Daily Current Affairs 13 June 2023
- One Liner Daily Current Affairs 12 June 2023
- One Liner Daily Current Affairs 10 June 2023
- One Liner Daily Current Affairs 08-09 June 2023
3 thoughts on “One Liner Daily Current Affairs 15 June 2023”