One liner Current Affairs in Hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. नेशनल ट्रेनिंग कॉन्क्लेव का उद्घाटन, बीएसएफ के महानिदेशक आदि को सम्मलित किया गया है.
1. किस राज्य में हाल ही में रिजर्व बैंक का उप-कार्यालय खुला है– नगालैंड
2. किस राज्य में भारत सरकार ने बागवानी कृषि व्यवसायों को बढ़ावा देने एडीबी के साथ समझौता किया है– हिमाचल प्रदेश
3. प्रधानमंत्री ने प्रथम नेशनल ट्रेनिंग कॉन्क्लेव का उद्घाटन कहां किया– नई दिल्ली
4. सबसे कम उम्र का स्पेसएक्स में सॉफ्टवेयर डेवलपर कौन बना है– कैरन क़ाज़ी
5. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की चयन समिति के अध्यक्ष पद से किसने इस्तीफा दे दिया है– गुरबचन सिंह रंधावा
6. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का फोर्ब्स की ग्लोबल 2000 टॉप कंपनियों की लिस्ट में कौन-सा स्थान है– 45वां
7. बीएसएफ के महानिदेशक के तौर पर किसे नियुक्त किया गया है– नितिन अग्रवाल
Also Read This:-
- One Liner Daily Current Affairs 12 June 2023
- One Liner Daily Current Affairs 10 June 2023
- One Liner Daily Current Affairs 08-09 June 2023
- One Liner Daily Current Affairs 07 June 2023
- One Liner Daily Current Affairs 06 June 2023