Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Daily Current Affairs MCQs | 08 June 2023

Published On:

Rate this post

Current affairs quiz in Hindi: उस्मानी कोचिंग सेंटर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में एशियन अंडर-20 ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप, अल्कोहल निर्माता कंपनी डियाजियो के सीईओ से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Q.1. किसने एशियन अंडर-20 ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप की डीकैथलॉन में गोल्ड मेडल जीता है?
(a) सुनील कुमार
(b) उमेश अवस्थी
(c) शिवकुमार सिंह
(d) अजय कुमार

Ans: (a) सुनील कुमार
दक्षिण कोरिया के येचियोन शहर में आयोजित किये जा रहे एशियन अंडर-20 ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेन्स डीकैथलॉन इवेंट में 19 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी सुनील कुमार ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. सुनील ने 10 स्पर्धाओं वाली डीकैथलॉन में 7003 पॉइंट्स बनाकर पहला स्थान हासिल किया. उन्होंने 100 मीटर बाधा दौड़, चक्का फेंक और जेवलिन में पहला स्थान प्राप्त किया था.

Q.2. देश का पहला राज्य अपनी खुद की इंटरनेट सेवा शुरू करने वाला कौन बना है?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) केरल

Ans: (d) केरल
केरल, अपनी खुद की इंटरनेट सेवा शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने राज्य में केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क की शुरुआत की जिसमें यूजर्स को 1 जीबीपीएस की स्पीड मिलेगी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इसके ज़रिए 20 लाख परिवारों को फ्री इंटरनेट कनेक्शन मिलेगा. केरल सरकार ने केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क (K-FON) नाम से नई सेवा की शुरुआत की है.

Q.3. अल्कोहल निर्माता कंपनी डियाजियो के सीईओ कौन थे, जिनका निधन हो गया है?
(a) जेन्सेन हुआंग
(b) इवान मेनेजेस
(c) एंडी जेसी
(d) डेबरा क्रू

Ans: (b) इवान मेनेजेस
दुनिया की सबसे बड़ी स्पिरिट कंपनी डियाजियो (Diageo) के सीईओ इवान मेनेजेस (Ivan Menezes) का निधन हो गया है. वह 64 वर्ष के थे. इवान मेनेजेस का जन्म पुणे, भारत में जुलाई 1959 में हुआ था, इवान, मैनुअल मेनेजेस के बेटे, जो भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष थे. मेनेजेस 1997 में गिनीज और ग्रैंड मेट्रोपॉलिटन के विलय के बाद, डियाजियो में शामिल हो गए थे.

Q.4. किस वैज्ञानिक को डच विज्ञान में सर्वोच्च सम्मान ‘स्पिनोज़ा अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है?
(a) सौम्या स्वामीनाथन
(b) अभिलाषा सिंह
(c) सुरेखा गुप्ता
(d) जॉयिता गुप्ता

Ans: (d) जॉयिता गुप्ता
भारतीय मूल की वैज्ञानिक जॉयिता गुप्ता को डच विज्ञान में सर्वोच्च सम्मान स्पिनोज़ा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इस अवार्ड को कभी-कभी ‘डच नोबेल पुरस्कार’ भी कहा जाता है. एम्स्टर्डम विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि उन्हें उनके उत्कृष्ट, अग्रणी और प्रेरक वैज्ञानिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है. गुप्ता को वैज्ञानिक अनुसंधान से संबंधित गतिविधियों पर खर्च करने के लिए 15 लाख यूरो मिलेंगे.

Q.5. ‘मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ’ किस राज्य सरकार ने योजना शुरू करने की घोषणा की है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) असम
(d) बिहार

Ans: (a) मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में युवाओं को रोजगारपरक कौशल सिखाने के लिए मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ योजना (Chief Minister’s Learn and Earn scheme) शुरू की जाएगी. इस योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए 703 कार्य क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है. योजना के तहत कम से कम एक लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को 8,000 से 10,000 रुपये भी दिए जायेंगे.

Q.6. दो साल के कार्यकाल के लिए कितने देशों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चुना गया है?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7

Ans: (b) 5
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अल्जीरिया, गुयाना, सिएरा लियोन, स्लोवेनिया और दक्षिण कोरिया को मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के लिए 1 जनवरी, 2024 से शुरू होने वाले दो साल के कार्यकाल के लिए चुना. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य देश ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका है.

Q.7. प्रतिवर्ष कब विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाया जाता है?
(a) 05 जून
(b) 06 जून
(c) 07 जून
(d) 08 जून

Ans: (c) 07 जून
विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस प्रतिवर्ष 07 जून को मनाया जाता है. इसकी शुरुआत वर्ष 2019 में हुई थी. विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस की स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 2018 में की गई थी. इसका उद्देश्य खाद्य सुरक्षा की प्रतिबद्धता को मज़बूत करना था. यह अंतर्राष्ट्रीय दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (FAO) के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास है. विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस का पहला आयोजन 7 जून, 2019 को किया गया था.

Also Read This

Related Post

18 April 2025 Current Affairs

18 April 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

18 April 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|
16 April 2025 Current Affairs

16 April 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

16 April 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|
daily current affairs mcqs 15 april 2025

15 अप्रैल 2025 करंट अफेयर्स: जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

daily current affairs mcqs 15 april 2025: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी ...

|
Daily Current Affairs MCQs 14 April 2025

Daily Current Affairs MCQs 14 April 2025

Daily Current Affairs MCQs 14 April 2025: उस्मानी कोचिंग सेंटर लेकर आया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज़, जो न केवल आपकी जानकारी का आकलन करने में ...

|

Leave a Comment