Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Daily Current Affairs MCQs | 06 June 2023

Published On:

5/5 - (1 vote)

Current affairs quiz in Hindi: उस्मानी कोचिंग सेंटर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में भारत के प्रथम अंतर्राष्‍ट्रीय क्रूज शिप, वर्तमान ( Current ) अमेरिकी रक्षा सचिव से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Q.1. भारत के प्रथम अंतर्राष्‍ट्रीय क्रूज शिप का नाम क्‍या है?
(A) एमवी एम्प्रेस
(B) एमवी गंगा विलास
(C) एम.वी. कवारत्ती
(D) लक्षद्वीप क्रूज

Ans: (A) एमवी एम्प्रेस
केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल ने 5 जून को भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रूज जहाज – एमवी एम्प्रेस को चेन्नई से श्रीलंका के लिए चेन्नई में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही चेन्नई से इंटरनेशनल क्रूज टूरिज्म टर्मिनल शुरू हो गया है। इस टर्मिनल को करीब 17 करोड़ 21 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है।



Q.2. वर्तमान ( Current ) अमेरिकी रक्षा सचिव कौन हैं?
(A) फ्रैंक केंडल
(B) गिरिधर अरमाने
(C) लॉर्ड स्टेनली
(D) लॉयड ऑस्टिन

Ans: (D) लॉयड ऑस्टिन
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 5 जून, 2023 को नई दिल्ली में अमेरिकी रक्षा सचिव श्री लॉयड ऑस्टिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। अमेरिकी रक्षा मंत्री 4 जून, 2023 को दो दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे। अमेरिकी रक्षा मंत्री सिंगापुर से दो दिवसीय यात्रा पूरी कर 4 जून को भारत आए थे। ऑस्टिन की यह दूसरी भारत यात्रा है। उन्होंने मार्च 2021 में पहली बार भारत का दौरा किया।


Q.3. जर्मनी के वर्तमान ( Current ) रक्षा मंत्री कौन हैं?
(A) लॉयड ऑस्टिन
(B) श्री ग्रेग मोरियार्टी
(C) बोरिस पिस्टोरियस
(D) जेम्स फोरेस्टल

Ans: (C) बोरिस पिस्टोरियस
जर्मन संघीय रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस 5 जून को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आए। वह इंडोनेशिया से भारत आए थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अपनी बैठक के अलावा, श्री बोरिस पिस्टोरियस नई दिल्ली में इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस (आईडीईएक्स) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कुछ रक्षा स्टार्ट-अप से भी मुलाकात करेंगे।


Q.4. भारत के किस जिले में प्रथम कार्बन-तटस्थ गांव विकसित किया जा रहा है?
(A) बिलासपुर, छत्तीसगढ़
(B) ठाणे, महाराष्ट्र
(C) मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
(D) इंदौर, मध्य प्रदेश

Ans: (B) ठाणे, महाराष्ट्र
ठाणे जिले के भिवंडी तालुका में भारत का पहला कार्बन न्यूट्रल गांव विकसित किया जा रहा है। 121 आदिवासी गांवों को आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जा रहा है। भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में लगभग 1,75,000 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से लाभान्वित हो रहे हैं।



Q.5. 5 June 2023 को वित्तीय समावेशन डैशबोर्ड – ANTARDRIHSTI का शुभारंभ किसने किया?
(A) भारत के प्रधान मंत्री
(B) भारत के वित्त मंत्री
(C) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर
(D) भारत के रक्षा मंत्रालय

Ans: (C) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 5 जून को एक वित्तीय समावेशन डैशबोर्ड – ANTARDRIHSTI लॉन्च किया। जैसा कि नाम से पता चलता है, डैशबोर्ड संबंधित मापदंडों को कैप्चर करके वित्तीय समावेशन की प्रगति का आकलन और निगरानी करने के लिए आवश्यक अंतर्दृष्टि प्रदान करेगा।

Also Read This

Related Post

27 April 2025 Current Affairs

27 April 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

27 April 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|
23 April 2025 Current Affairs

23 April 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

23 April 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|
22 April 2025 Current Affairs

22 April 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

22 April 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|
18 April 2025 Current Affairs

18 April 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

18 April 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|

Leave a Comment