SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 MOST IMPORTANT GK क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसे पढ़कर अभ्यर्थी अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर कर सकते हैं।
1. निम्न मे से कौन सी मछली ऊपर चढ़ सकती है?
(a) लता
(b) कोई
(c) शार्क
(d) मेगूर
Ans: (b) कोई
2. द्रव की छोटी बूँदें गोलाकार किस कारण से हो जाती है?
(a) श्यानता
(b) गुरूत्वीय बल
(c) सभी ओर से एकसमान दाब
(d) पृष्ठ तनाव
Ans: (d) पृष्ठ तनाव
3. वह तरंग, जो निर्वात से संचारित नहीं की जा सकती, कौन-सी है ?
(a) प्रकाश तंरग
(b) ऊष्मा तंरग
(c) ध्वनि तरंग
(d) विद्युत चुम्बकीय तरंग
Ans: (c) ध्वनि तरंग
4. अबिन्दुकता की स्थिति में किस प्रकार का लेन्स प्रयुक्त होता है?
(a) अवतल
(b) उत्तल
(c) बेलनाकार
(d) समतल – अवतल
Ans: (c) बेलनाकार
5. निम्न में से किस पदार्थ का कोई निश्चित गलनाँक नहीं है?
(a) लोहा
(b) मक्खन
(c) बर्फ
(d) ताँबा
Ans: (b) मक्खन
6. किसी संगठन की उस प्रणाली को क्या कहते हैं, जिसमें जनता, यन्त्र – सामग्री, प्रक्रिया सामग्री तथा जालक्रम-साधनों का उपयोग सूचना के संग्रहण, रूपान्तरण तथा प्रकीर्णन के लिए किया जाता है?
(a) सूचना तकनीकी
(b) सूचना उद्यम
(c) सूचना प्रबंधक
(d) सूचना प्रणाली
Ans: (d) सूचना प्रणाली
7. इनमें से, आँकड़ा कोश के बारे में क्या सही है?
(a) आँकड़ों को परिभाषित करने के लिए अधिकतर अंत्य- उपयोक्ता इस्तेमाल करते हैं।
(b) उसमें विविध प्रकार के आँकड़ा-तत्त्व, आँकड़ा नियम, प्रतिबन्ध आदि होते हैं
(c) उससे प्रणाली के आँकड़ों तक तेजी से पहुँचा जा सकता है
(d) ‘b’ तथा ‘c’ दोनों
Ans: (d) ‘b’ तथा ‘c’ दोनों
8. जब वर्षा, तड़ितझंझा के साथ होती है, तो वर्षा का जमा किया जल कैसा होता है?
(a) शुद्ध जल
(b) अम्लीय जल
(c) क्षारीय जल
(d) विद्युतीकृत जल
Ans:(b) अम्लीय जल
9. दूध से दही जमाना, निम्न में से किसका उदाहरण है?
(a) पायसीकरण
(b) जेलीकरण
(c) पिण्डन
(d) स्कन्दन
Ans: (d) स्कन्दन
10. टेरिलीन, एथिलीन ग्लाइकॉल तथा किस अम्ल का बहुलक है?
(a) बेंजोइक अम्ल
(b) सैलिसिलिक अम्ल
(c) टेरेपथैलिक अम्ल
(d) ऐसीटिक अम्ल
Ans: (c) टेरेपथैलिक अम्ल
11. वह प्रथम बायोटेक कम्पनी कौन-सी थी, जिसने भारत में रेबीज टीका बनाया था?
(a) शान्ता बायोटेक
(b) भारत बायोटेक
(c) बायोसोर्स बायोटेक
(d) बायोकॉन बायोटेक
Ans: (b) भारत बायोटेक
12. गिर वन क्षेत्र में कौन-से पशु अधिक संख्या में हैं?
(a) बाघ
(b) शेर
(c) हाथी
(d) गैंडा
Ans: (b) शेर
13. ‘पृथ्वी शिखर सम्मेलन‘ कहाँ आयोजित किया गया था?
(a) अफ्रीका
(b) लन्दन
(c) स्टॉकहोम
(d) रियो डि जेनेरियो
Ans: (d) रियो डि जेनेरियो
14. जैव-आवर्धन सामान्यतः किनसे प्रकट होता है?
(a) विटामिन
(b) खनिज
(c) शर्करा
(d) पीड़कनाशी
Ans: (d) पीड़कनाशी
15. मृदा अपरदन से बचाव के लिए किस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है ?
(a) सस्यावर्तन
(b) वेदिकाकरण
(c) ह्यूमस पुन:स्थापन
(d) परती छोड़ना
Ans: (b) वेदिकाकरण
16. परमवीर चक्र के निम्नलिखित विजेताओं में से किसे यह सम्मान मरणोपरान्त कारगिल युद्ध में उसकी भूमिका के लिए प्राप्त हुआ था ?
(a) मेजर सोमनाथ शर्मा
(b) लेफ्टी. मनोज पाण्डेय
(c) सेकण्ड लेफ्टी. अरुण क्षेत्रपाल
(d) नायब सूबेदार बाना सिंह
Ans: (b) लेफ्टी. मनोज पाण्डेय
17. 30 मई, 2011 को गुवाहाटी में 65वें संस्करण में राष्ट्रीय फुटबाल चैम्पियनशिप की सन्तोष ट्रॉफी किसने जीती थी ?
(a) पश्चिम बंग
(b) मणिपुर
(c) पंजाब
(d) गोवा
Ans: (a) पश्चिम बंग
18. वर्ष 2010 का दादासाहब फाल्के पुरस्कार निम्न में से किसे मिला था ?
(a) के. राघवेन्द्र राव
(b) अलानी श्रीधर
(c) के. बालचन्दर
(d) एस. रघु कश्यप
Ans: (c) के. बालचन्दर
19. निम्न में से कौन-सा व्यक्ति सुप्रसिद्ध सरोद वादक है?
(a) पण्डित वी. जी जोग
(b) चित्ति बाबू
(c) यू. लतीफ अहमद
(d) यू. अमजद अली
Ans: (d) यू. अमजद अली
20. दक्षिण ध्रुव की खोज किसने की थी ?
(a) रॉबर्ट पियरे
(b) एमण्डसन
(c) तासमान
(d) जॉन केबोट
Ans: (b) एमण्डसन
21. 13 मई, 2011 को घोषित विधान सभा के चुनाव-परिणामों के अनुसार तृणमूल कांग्रेस तथा उसकी नेता ममता बनर्जी ने पश्चिम बंग में तीन दशकों से अधिक समय से चले आ रहे वाम दलों के शासन का अन्त कर दिया था। तदनुसार उन्हें कितना बहुमत मिला था ?
(a) 2/3
(b) 3/4
(c) 4/5
(d) 5/6
Ans: (b) 3/4
22. विश्व का सबसे ऊँचा ‘रेल – पुल‘ किस नदी पर बनाया जा रहा है?
(a) ब्रह्मपुत्र
(b) ब्यास
(c) चेनाब
(d) झेल
Ans: (c) चेनाब
23. भारत का अण्टार्कटिका में स्थापित ‘तीसरा अनुसन्धान केन्द्र‘ किस नाम का है?
(a) हिन्द
(b) अक्ष
(c) भारती
(d) इन्द्रप्रस्थ
Ans: (c) भारती
24. ‘न्यूजवीक‘ पत्रिका द्वारा 2010 मे बनाई गई ‘विश्व के सर्वोत्तम देशों की सूची‘ में भारत का क्रमांक कौन-सा था ?
(a) 46
(b) 78
(c) 93
(d) 128
Ans: (b) 78
25. छ: राज्यों के समूह की सूचियों में निम्न में से कौन-सी सूची ऐसी है, जहाँ केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल के अगस्त 2010 के निर्णयानुसार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) जैसे संस्थान स्थापित करने का निर्णय किया गया है ?
(a) पश्चिम बंग, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडीश्या तथा राजस्थान
(b) बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडीशा, राजस्थान तथा उत्तराखण्ड
(c) तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल, आन्ध्र प्रदेश, झारखण्ड तथा हरियाणा
(d) केरल, कर्नाटक, असोम, मणिपुर, पंजाब तथा हिमाचल प्रदेश
Ans: (b) बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडीशा, राजस्थान तथा उत्तराखण्ड
दोस्तों यदि पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों में इसको शेयर करें। ताकि और लोग भी इस पोस्ट के माध्यम से लाभ ले सकें। धन्यवाद
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-1
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-2
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-3
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-4
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-5
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-6
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 1
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 2
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 3
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 4
इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 5
इसे भी पढ़ें:-SSC MTS & Havaldar English Practice Set 1
3 thoughts on “SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-7”