Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 2

Updated On:

Rate this post

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 20 MOST IMPORTANT REASONING क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसे पढ़कर अभ्‍यर्थी अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर कर सकते हैं।

निर्देश (प्र. सं. 1-3) निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।

1. Reasonable

(a) Bones

(b) Brain

(c) Arson

(d) Noble

Ans: (b) Brain

2. Attraction

(a) Caution

(b) Traction

(c) Ration

(d) Carton

Ans: (a) Caution

3. Workshop

(a) Show

(b) Crow

(c) Work

(d) Pork

Ans: (b) Crow

निर्देश (प्र. सं. 4-12 ) निम्नलिखित प्रश्नों में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पुरा करे।

4 AHL, ?, CFJ, DEI

(a) BGK

(b) BKG

(c) GKB

(d) GBK

Ans: (a) BGK

5. 36, 34, 30, 28, 24, ?

(a) 23

(b) 26

(c) 20

(d) 22

Ans: (d) 22

6. 10, 33, 102, 309, ?

(a) 1030

(b) 1050

(c) 928

(d) 930

Ans: (d) 930

7. CO3KP, DO4KQ EO5KR, FO6KS, ?

(a) GO7KP

(b) GO6KT

(c) GO6KP

(d) GO7KT

Ans: (d) GO7KT

8. 31, 13, 45, 54, ?, 63

(a) 36

(b) 54

(c) 61

(d) 58

Ans: (a) 36

9. 8, 27, 64, ?

(a) 216

(b) 224

(c) 64

(d) 125

Ans: (d) 125

10. CEG, IKM, OQS, ?

(a) VXZ

(b) TVX

(c) TUV

(d) UWY

Ans: (d) UWY

11. AZ, BY, CX, ?

(a) EW

(b) EU

(c) GH

(d) DW

Ans: (d) DW

12. 285, 253, 221, 189, ?

(a) 122

(b) 153

(c) 157

(d) 151

Ans: (c) 157

13. रमेश को कुछ आम मिले, जिनमें पके हुए आमों की संख्या कच्चे वालों से 3 गुनी थी। यदि उसे कुल 68 आम मिले, तो उनमें से कितने कच्चे थे ?

(a) 17

(b) 16

(c) 34

(d) 18

Ans: (a) 17

14. निम्नलिखित में से कौन-सी संक्रिया का सेट सामान्य अंकन के साथ दिए गए क्रम में स्टार (तारक) को प्रतिस्थापित करते हुए कथन को मान्य बनाता है?

√100 * √16 * √225 * √1

(a) x,=, +

(b) +, =, –

(c) +, =, X

(d) -, x, =

Ans: (b) +, =, –

15. मान लें a #b # c#d=ab – cd.

यदि x = 6# 3#5#4, तो 7#x # 3# 11 का मान क्या होगा?

(a) 19

(b) 37

(c) -47

(d) -19

Ans: (c) -47

16. किसी कोड भाषा में,

125 = Go to school

146 = Study in school

135 = Run to school

‘run’ के लिए कौन-सा अंक प्रयोग किया जाएगा?

(a) 6

(b) 2

(c) 3

(d) 1

Ans: (c) 3

Ans: (d)

Ans: (c)

Ans: (c)

Ans: (C)

चार अतिरिक्त सवाल जिनका जबाव आप कॉमेंट कर सकते हैं।

Ans: हल करके उत्‍तर कॉमेंट करें

Ans: हल करके उत्‍तर कॉमेंट करें

49. एक शब्द केवल एक संख्या-समूह द्वारा दर्शाया गया है, जैसा कि विकल्पों में से किसी एक में दिया गया है। विकल्पों में दिए गए संख्या – समूह अक्षरों के दो वर्गों द्वारा दर्शाए गए हैं, जैसा कि नीचे दिए गए दो आव्यूहों में है । आव्यूह I के स्तम्भ और पँक्ति की संख्या 0 से 4 में दी गई है और आव्यहू II की 5 से 9 | इन आव्यूहों से एक अक्षर को पहले उसकी पँक्ति और बाद में स्तम्भ संख्या द्वारा दर्शाया जा सकता है। उदाहरण के लिए ‘A’ को 01, 13 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है तथा ‘E’ को 56, 67 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है। इसी तरह से आपको दिए गए शब्द ‘BOTH’ के लिए समूह को पहचानना है।

(a) 88, 30, 85, 86

(b) 58, 02, 68, 65.

(c) 69, 67, 68, 59

(d). 75, 22, 76, 79

Ans: हल करके उत्‍तर कॉमेंट करें

Ans: हल करके उत्‍तर कॉमेंट करें

दोस्‍तों यदि पोस्‍ट पसंद आये तो अपने दोस्‍तों में इसको शेयर करें। ताकि और लोग भी इस पोस्‍ट के माध्‍यम से लाभ ले सकें। धन्‍यवाद

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-1

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-2

इसे भी पढ़ें:-SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 1

Related Post

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 12

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 20 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-17

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-16

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-15

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

Leave a Comment