Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 1

Updated On:

Rate this post

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 20 MOST IMPORTANT REASONING क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसे पढ़कर अभ्‍यर्थी अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर कर सकते हैं।

निर्देश (प्र. सं. 1 और 2 ) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।

1

(a) 14

(b) 15

(c) 12

(d) 13

Ans: (a) 14

2.

(a) 18

(b) 10

(c) 12

(d) 14

Ans: (d) 14

3. A और B विपरीत दिशाओं में चलना आरम्भ करते हैं। A, 3 किमी और B, 4 किमी दूरी तय करता है । फिर A दाईं ओर घूम जाता है और 4 किमी चलता है जबकि B बाईं ओर घूम जाता है और 3 किमी चलता है। दोनों आरम्भिक बिन्दु से कितनी दूरी पर हैं?

(a) 10 किमी

(c) 5 किमी

(b) 8 किमी

(d) 4 किमी

Ans: (c) 5 किमी

4. एक दिन शाम को सूर्यास्त से पहले दो मित्र रमन और अर्जुन आमने-सामने बैठकर बातचीत कर रहे थे । यदि रमन की परछाई ठीक उसकी बाईं ओर पड़ रही थी, तो अर्जुन किस दिशा की ओर मुख करके बैठा था ?

(a) पश्चिम

(b) पूर्व

(c) उत्तर

(d) दक्षिण

Ans: (c) उत्तर

5. ‘कोई व्यक्ति मरणशील नहीं है’ यह किसका विरोधात्मक है ?

(a) कुछ व्यक्ति मरणशील नहीं है

(b) सभी व्यक्ति मरणशील हैं

(c) कुछ व्यक्ति मरणशील हैं

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: (b) सभी व्यक्ति मरणशील हैं

6. एक व्यक्ति अपने घर से चलना आरम्भ करता है और उत्तर की ओर 8 किमी चलता है, बाईं ओर घूम जाता है और 6 किमी चलता है, फिर दाईं ओर घूम जाता है और 5 किमी चलता है। अब वह किस दिशा की ओर चल रहा है?

(a) उत्तर

(b) पूर्व

(c) दक्षिण

(d) पश्चिम

Ans: (a) उत्तर

7. एक व्यक्ति दक्षिण दिशा की ओर चलता है और 10 किमी दूरी तय करता है। तब वह अपनी दाईं ओर घूम जाता है और 15 किमी चलता है उसके बाद वह फिर अपनी दाई ओर घूम जाता है और 10 किमी चलता है। आरम्भिक बिन्दु से अन्तिम बिन्दु तक अल्पतम दूरी कितनी है ?

(a) 35 किमी

(c) 10 किमी

(d) 15 किमी

Ans: (d) 15 किमी

8. दो कथनों के आगे दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आप सामान्य ज्ञात तथ्यों में अन्तर होने पर भी कथनों की पड़ताल, सत्य समझकर करें। आप तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा, यदि कोई हो, दिए गए कथनों से निकलता है।

कथन     “नेता मनुष्य होते हैं।”

              ” सभी मनुष्यों को विश्राम की आवश्यकता होती है ।”

निष्कर्ष    I. सभी मनुष्य नेता नहीं होते ।

               II. नेताओं को विश्राम की आवश्यकता होती है।

(a) निष्कर्ष । तथा ॥ दोनों निकलते हैं।

(b) न निष्कर्ष ।, न ही || निकलता है।

(c) केवल निष्कर्ष | निकलता है।

(d) केवल निष्कर्ष || निकलता है।

Ans: (d) केवल निष्कर्ष || निकलता है।

निर्देश (प्र. सं. 9-16) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द / अक्षरों / संख्या को चुनिए ।

9. ABCDE : FGHIJ : : PQRST : ?

(a) TSRQP

(b) UVWXY

(c) KLMNO

(d) EDCBA

Ans: (b) UVWXY

10. FGEHJ: BCADF : : VWUXZ : ?

(a) NKLMO

(b) GFBAC

(c) HIJKL

(d) OPNQS

Ans: (d) OPNQS

11. टैडपोल : ? :: कैटरपिलर : तितली  

(a) कौवा

(b) हंस

(c) मछली

(d) मेंढ़क

Ans: (d) मेंढ़क

12. काउगर : दक्षिण अमेरिका : ओकापी : ?

(a) भारत

(b) मध्य अफ्रीका

(c) उत्तरी अमेरिका

(d) पाकिस्तान

Ans: (b) मध्य अफ्रीका

13. acme : mace :: face : ?

(a) cefa

(b) cfae

(c) cfea

(d) afce

Ans: (b) cfae

14. NEWS : 14, 5, 23, 19 : : PAPER : ?

(a) 16, 5, 16, 1, 18

(b) 18, 5, 16, 1, 16

(c) 16, 1, 16, 5, 18

(d) 32, 2, 32, 10, 36

Ans: (c) 16, 1, 16, 5, 18

15. 386 : 383 :: 517: ?

(a) 514

(b) 571

(c) 715

(d) 512

Ans: (a) 514

16. 63: 21:: 27: ?

(a) 6

(b) 9

(c) 1

(d) 3

Ans: (b) 9

निर्देश (प्र. सं. 17-20 ) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/संख्या/संख्या समूह चुनिए ।

17. (a) चीज

     (b) शराब

     (c) दूध

     (d) दही

Ans: (b) शराब

18. (a) काँसा

      (b) चाँदी

      (c) कैडमियम

      (d) प्लेटिनम

Ans: (a) काँसा

19. (a) 14, 17, 23

     (b) 19, 22, 28

     (c) 17, 20, 26

     (d) 21, 23, 30

Ans: (d) 21, 23, 30

20. (a) झुण्ड

      (b) समूह

       (c) शिकारी कुत्ता

       (d) दल

Ans: (c) शिकारी कुत्ता

दोस्‍तों यदि पोस्‍ट पसंद आये तो अपने दोस्‍तों में इसको शेयर करें। ताकि और लोग भी इस पोस्‍ट के माध्‍यम से लाभ ले सकें। धन्‍यवाद

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-1

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-2

Related Post

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 12

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 20 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-17

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-16

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-15

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

Leave a Comment