Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-6

Updated On:

Rate this post

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 MOST IMPORTANT GK क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसे पढ़कर अभ्‍यर्थी अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर कर सकते हैं।

1. राजस्व-आय तथा बिना ऋण वाली पूँजीगत आय से कुल व्यय की अधिकता क्या कहलाती है?

(a) वित्तीय घाटा

(b) राजकोषीय घाटा

(c) नकद घाटा

(d) क्रेडिट घाटा

Ans: (b) राजकोषीय घाटा

2. निम्न में से कौन-सा बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक के एक एजेण्ट के रूप में कार्य करता है?

(a) भारतीय स्टेट बैंक

(b) सेन्ट्रल बैंक

(c) केनरा बैंक

(d) इण्डियन ओवरसीज बैंक

Ans: (a) भारतीय स्टेट बैंक

3. किसी अर्थव्यवस्था की मुद्रा- पूर्ति कौन निर्धारित करता है?

(a) सरकार

(b) कोष

(c) सेन्ट्रल बैंक

(d) कॉमर्शियल बैंक

Ans: (c) सेन्ट्रल बैंक

4. अल्परोजगार की स्थिति लोगों के किस व्यवहार के कारण उत्पन्न होती है?

(a) लोग काम करना नहीं चाहते

(b) लोगों को उनके काम का भुगतान नहीं मिलता

(c) लोग अपनी क्षमता से कम काम करते हैं।

(d) लोग सुस्ती से काम करते हैं

Ans: (c) लोग अपनी क्षमता से कम काम करते हैं।

5. सरकार द्वारा सड़कों की प्रकाश व्यवस्था किसके अन्तर्गत आती है?

(a) समाज सेवा

(b) उत्पादन

(c) उपभोग

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: (b) उत्पादन

6. लोक सभा की प्राक्कलन समिति के कार्यकाल की अवधि कितनी होती है?

(a) 4 वर्ष

(b) 3 वर्ष

(c) 2 वर्ष

(d) 1 वर्ष

Ans: (d) 1 वर्ष

7. एंग्लो-इण्डियन समुदाय का प्रतिनिधित्व करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा लोक सभा में कितने सदस्य नामित किए जाते हैं?

(a) 2

(b) 5

(c) 12

(d) 6

Ans: (a) 2

8. सरकार की एकात्मक पद्धति में, सर्वोच्च अधिकार किसके पास रहता है?

(a) संविधान

(b) केन्द्र सरकार

(c) प्रशासनिक इकाइयाँ

(d) केन्द्र सरकार तथा प्रशासनिक इकाइयाँ दोनों

Ans: (b) केन्द्र सरकार

9. शक्ति का विभाजन निम्न में से किसका अभिलक्षण है?

(a) एकात्मक सरकार

(b) संघीय सरकार

(c) संसदीय सरकार

(d) राष्ट्रपति शासित सरकार

Ans: (b) संघीय सरकार

10. निम्न में से किस संविधान संशोधन अधिनियम से संविधान में मौलिक कर्त्तव्यों को शामिल किया गया था?

(a) 35वें

(b) 37वें

(c) 40वें

(d) 42वें

Ans: (d) 42वें

11. सम्राट अशोक के अभिलेख और आदेश किस भाषा में लिखे गए थे?

(a) पाली

(b) संस्कृत

(c) हिन्दी

(d) तमिल

Ans: (a) पाली

12. अकबर वह पहला मुगल शासक था, जिसने निम्न में से किन सुधारों को लागू किया था?

(a) प्रशासनिक सुधार

(b) भूमि तथा राजस्व सुधार

(c) सामाजिक सुधार

(d) सैन्य सुधार

Ans: (c) सामाजिक सुधार

13. विधवा-पुनर्विवाह अधिनियम किसने पारित कराया था ?

(a) विलियम बेटिंक

(b) कैनिंग

(c) डलहौजी

(d) ऑकलैण्ड

Ans: (c) डलहौजी

14. गाँधीजी ने कौन-से आश्रम की स्थापना की थी?

(a) स्वराज आश्रम

(b) साबरमती आश्रम

(c) भारत आश्रम

(d) कांग्रेस आश्रम

Ans: (b) साबरमती आश्रम

15. भारत में अंग्रेजी शिक्षा की आधिकारिक शुरूआत किस वर्ष हुई थी?

(a) 1813

(b) 1833

(c) 1835

(d) 1854

Ans: (c) 1835

16. वह एकमात्र साँप कौन-सा है, जो अपना विष थूकता है और घोंसला बनाता है?

(a) अफ्रीकी बुश वाइपर

(b) मोजावे डेजर्ट साइडवाइण्डर

(c) यूराकोन रैटिलस्नेक

(d) किंग कोबरा

Ans: (d) किंग कोबरा

17. वह राज्य कौन-सा है, जिसमें गन्ने का उपज क्षेत्र सबसे ज्यादा है?

(a) कर्नाटक

(b) उत्तर प्रदेश

(c) महाराष्ट्र

(d) बिहार

Ans: (b) उत्तर प्रदेश

18. भारत में लिग्नाइट का खनन कहाँ होता है?

(a) झरिया

(b) कोरबा

(c) नेवेली

(d) भद्रावती

Ans: (c) नेवेली

19. भारत का वन अनुसन्धान संस्थान कहाँ स्थित है ?

(a) देहरादून

(b) पुणे

(c) गुवाहाटी

(d) कोयम्बटूर

Ans: (a) देहरादून

20. ‘सिम्लीपाल बायोस्फेयर रिजर्वकहाँ स्थित है?

(a) महाराष्ट्र

(b) गुजरात

(c) पश्चिम बंग

(d) ओडीशा

Ans: (d) ओडीशा

21. कागज उद्योग के कच्चे माल का मुख्य स्रोत क्या है?

(a) बाँस

(b) चीड़

(c) विलो

(d) यूकेलिप्टस

Ans: (a) बाँस

22. ‘अम्बरकिस वृक्ष की प्रजाति से प्राप्त होता है?

(a) ओक

(b) चीड़

(c) देवदार

(d) यूकेलिप्टस

Ans: (b) चीड़

23. AB+ ‘सार्वत्रिक आदाताकिस कारण से माना जाता है?

(a) इस वर्ग में सभी एण्टीजन लुप्त रहते हैं

(b) इस वर्ग में सभी एण्टीजन शामिल रहते हैं

(c) इस वर्ग में सभी प्रोटीन लुप्त रहते हैं

(d) इस वर्ग में सभी प्रोटीन शामिल रहते हैं

Ans: (b) इस वर्ग में सभी एण्टीजन शामिल रहते हैं

24. एक सामान्य व्यक्ति में हीमोग्लोबिन की मात्रा कितने ग्राम प्रतिशत होती है?

(a) 10.5

(b) 14.5

(c) 8.5

(d) 18.5

Ans: (b) 14.5

25. निम्न में से कौन-सा कीट दीवार के कलेण्डर के पीछे छिप जाता है?

(a) ड्रैगनफ्लाई

(b) अल्पायु मक्षी

(c) सीसी मक्षी

(d) बालू मक्षी

Ans: (b) अल्पायु मक्षी

दोस्‍तों यदि पोस्‍ट पसंद आये तो अपने दोस्‍तों में इसको शेयर करें। ताकि और लोग भी इस पोस्‍ट के माध्‍यम से लाभ ले सकें। धन्‍यवाद

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-1

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-2

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-3

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-4

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-5

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 1

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 2

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 3

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 4

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 5

इसे भी पढ़ें:-SSC MTS & Havaldar English Practice Set 1

Related Post

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 12

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 20 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-17

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-16

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-15

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

Leave a Comment