Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-5

Updated On:

Rate this post

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 MOST IMPORTANT GK क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसे पढ़कर अभ्‍यर्थी अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर कर सकते हैं।

1… …………….. दूरस्थ लॉग-इन में मदद करता है।

(a) मिलनेट

(b) अर्पानेट

(C) टेलनेट

(d) यूजनेट

Ans: (C) टेलनेट

2. आईपीएल – V में कोलकाता नाइटराइडर्स का कप्तान कौन था ?

(a) गौतम गम्भीर

(b) सौरभ गांगुली

(c) एमएस धोनी

(d) राहुल द्रविड़

Ans: (a) गौतम गम्भीर

3. वर्ष 2011 के भारतीय वॉली लीग मैचों में कितनी टीमों ने भाग लिया था ?

(a) 6

(b) 7

(c) 4

(d) 5

Ans: (a) 6

4. गुजरात का राज्यपाल कौन है?

(a) हंसराज भारद्वाज

(b) डॉ. डीवाई पाटिल

(c) डॉ. कमला बेनीवाल

(d) एनएन वोहरा

Ans: (c) डॉ. कमला बेनीवाल

5. निम्न में से किस युग्म का मिलान सही है?

(a) कथक – मणिपुर

(b) भरतनाट्यम केरल

(c) कुचिपुड़ी- आन्ध्र प्रदेश

(d) कथकली – तमिलनाडु

Ans: (c) कुचिपुड़ी- आन्ध्र प्रदेश

6. मध्य प्रदेश में विपक्ष का प्रमुख दल कौन-सा है ?

(a) बहुजन समाज पार्टी

(b) समाजवादी पार्टी

(c) भारतीय जनता पार्टी

(d) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस

Ans: (d) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस

7. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य का कार्यकाल होता है

(a) 2 वर्ष

(b) 3 वर्ष

(c) 6 माह

(d) 1 वर्ष

Ans: (a) 2 वर्ष

8. एक अवांछनीय पिच्छक परिक्षेपण पैटर्न है

(a) धूमन

(b) लॉफ्टिंग

(c) पाशन

(d) शंक्वन

Ans: (a) धूमन

9. निम्न में से कौन-सा एक ऑर्गेनोफॉस्फोरस कीटनाशी है ?

(a) मेथॉक्सीक्लोर

(b) मैलथायान

(c) एण्ड्रिन

(d) हेप्टाक्लोर

Ans: (b) मैलथायान

10. मेंहदी हसन, जिसकी मृत्यु इस वर्ष जून में कराची में हुई थी, था एक प्रसिद्ध

(a) पत्रकार

(b) चित्रकार

(c) गजल गायक

(d) सितार वादक

Ans: (c) गजल गायक

11. ‘सार्कका स्थायी मुख्यालय कहाँ है ?,

(a) थिम्फू

(b) ढाका

(c) नई दिल्ली

(d) काठमाण्डू

Ans: (d) काठमाण्डू

12. उच्चतम बांग्लादेश पुरस्कार बांग्लादेश स्वाधीनता सम्मानोनाप्राप्त करने वाला एकमात्र विदेशी व्यक्ति है

(a) सोनिया गाँधी

(b) राजीव गाँधी

(c) पीवी नरसिम्हा राव

(d) इन्दिरा गाँधी

Ans: (d) इन्दिरा गाँधी

13. ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कण्ट्रीज (ओपीईसी) का मुख्यालय है

(a) तेहरान में

(b) विएना में

(c) बगदाद में

(d) आबू धाबी में

Ans: (b) विएना में

14. भारत में राज्यों की सीमाएँ बदलने का अधिकार किसके पास है?

(a) संसद

(b) राज्य सरकार

(c) राष्ट्रपति

(d) प्रधानमन्त्री

Ans: (a) संसद

15. भारतीय संविधान की अनुसूची – VII में है

(a) राज्य और संघ राज्य-क्षेत्र

(b) 3 सूचियों में अधिकारों का विभाजन

(c) राष्ट्रपति का चुनाव

(d) न्यायिक पुनरीक्षण से बाहर के अधिनियम

Ans: (b) 3 सूचियों में अधिकारों का विभाजन

16. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद वित्तीय आपात का उल्लेख करता है?

(a) अनुच्छेद-340

(b) अनुच्छेद-330

(c) अनुच्छेद-360

(d) अनुच्छेद-350

Ans: (c) अनुच्छेद-360

17. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए अधिवर्षिता की अधिकतम आयु क्या है?

(a) 60 वर्ष

(b) 70 वर्ष

(c) 62 वर्ष

(d) 65 वर्ष

Ans: (d) 65 वर्ष

18. निम्न में से कौन-सा उत्तर वैदिक युग का एक पहलू नहीं था ?

(a) बहु-विवाह प्रथा

(b) साधारण, गैर-आनुष्ठानिक उपासना

(c) राजनीतिक जीवन में राजाधिकार का महत्व

(d) आयरन (लौह ) की खोज

Ans: (d) आयरन (लौह ) की खोज

19. चौथी बौद्ध परिषद की अध्यक्षता निम्न में से किसने की थी ?

(a) अश्वघोष

(b) वसुमित्र

(c) अशोक

(d) कनिष्क

Ans: (b) वसुमित्र

20. सभी आर्थिक वस्तुएँ अर्थशास्त्र में ……………मानी जाती हैं?

(a) पूँजी

(b) सामग्री

(c) धन

(d) द्रव्य

Ans: (a) पूँजी

21. रोजगार के विभिन्न स्तरों पर वस्तुओं तथा सेवाओं के लिए कुल माँग को कहते हैं

(a) बाजार माँग

(b) रोजगार माँग

(c) प्रभावी माँग

(d) राष्ट्रीय माँग

Ans: (c) प्रभावी माँग

22. निम्न भूमि सुधार उपायों में से किसको अब तक भारत में पूरी तरह कार्यान्वित कहा जा सकता है ?

(a) भूमि सीमाएँ

(b) चकबन्दी

(c) काश्तकारी सुधार

(d) मध्यस्थों का उन्मूलन

Ans: (a) भूमि सीमाएँ

23. किसी विशिष्ट वस्तु की सम्बन्धित वस्तुओं की कीमत और मात्रा के बीच सम्बन्ध को कहते हैं

(a) प्रति-माँग (क्रॉस-माँग)

(b) कीमत- माँग

(c) आय-माँग

(d) बाजार-माँग

Ans: (d) बाजार-माँग

24. ‘कॉम्युनिस्ट मेनिफेस्टोकिसने लिखा था ?

(a) लेनिन

(b) चे गेवारा

(c) मार्क्स और एन्जल्स

(d) माओ

Ans: (c) मार्क्स और एन्जल्स

25. निम्न में से किसने अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के लिए आरक्षण की सलाह दी थी?

(a) कोठारी आयोग

(b) सच्चर कमेटी

(c) मण्डल आयोग

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: (c) मण्डल आयोग

दोस्‍तों यदि पोस्‍ट पसंद आये तो अपने दोस्‍तों में इसको शेयर करें। ताकि और लोग भी इस पोस्‍ट के माध्‍यम से लाभ ले सकें। धन्‍यवाद

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-1

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-2

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-3

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-4

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 1

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 2

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 3

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 4

इसे भी पढ़ें:-SSC MTS & Havaldar English Practice Set 1

Related Post

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 12

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 20 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-17

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-16

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-15

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

Leave a Comment