Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-4

Updated On:

Rate this post

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 MOST IMPORTANT GK क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसे पढ़कर अभ्‍यर्थी अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर कर सकते हैं।

1. संसार की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ति किस देश के पूर्वी तट के निकट पाई जाती है।

(a) क्‍यूबा

(b) ऑस्‍ट्रेलिया

(c) जापान

(d) चीन

Ans: (b) ऑस्‍ट्रेलिया

2. ध्रुव प्रदेश में चलने वाली तेज, शीतल, बर्फीली पवन कहलाती है

(a) बर्फानी तूफान

(b) हारमैटन (शुष्‍क पवन)

(c) चिनूक

(d) बोरा

Ans: (a) बर्फानी तूफान

3. खमीर (यीस्‍ट) एक जटिल एन्‍जाइम की क्रिया द्वारा किण्‍वन करता है, जिसका नाम है

(a) परऑक्‍सीडेस

(b) जाइमेस

(c) इन्‍वर्टेस

(d) कैटालेस

Ans: (b) जाइमेस

4. निम्न में से कौन-सा मलेरिया का वाहक है?

(a) मादा और नर दोनों क्यूलेक्स मच्छर

(b) मादा और नर दोनों ऐनोफेलीज मच्छर

(c) मादा क्यूलेक्स मच्छर

(d) मादा ऐनोफेलीज मच्छर

Ans: (d) मादा ऐनोफेलीज मच्छर

5. उस ग्रन्थि का नाम बताइए जिसके बहिःस्रावी और अन्तःस्रावी दोनों कार्य हैं।

(a) पीयूष

(b) अग्न्याशय

(c) यकृत

(d) थाइमस

Ans: (b) अग्न्याशय

6. जैविक जीवन समर्थन तन्त्र किसके लिए विकसित किया गया है ?

(a) दक्षिण ध्रुव में वैज्ञानिक

(b) हृदय की शल्यक्रिया

(c)) अन्तरिक्ष विमान

(d) आईसीयू में रोगी

Ans: (c)) अन्तरिक्ष विमान

7. निम्न में से किसका निर्माण फिरोज शाह तुगलक ने नहीं किया था ?

(a) तुगलकाबाद

(b) जौनपुर

(c) फिरोजाबाद

(d) फतेहाबाद

Ans: (a) तुगलकाबाद

8. निम्न में से किसने अंग्रेजों को भारत में अपनी फैक्ट्री स्थापित करने की अनुमति दी थी?

(a) शाहजहाँ

(b) औरंगजेब

(c) अकबर

(d) जहाँगीर

Ans: (d) जहाँगीर

9. बंगाल में भूमि का स्थायी बन्दोबस्तकिसने शुरू किया था?

(a) थॉमस रीड

(b) लॉर्ड कॉर्नवालिस

(c) वारेन हेस्टिंग्स

(d) थॉमस मुनरो

Ans: (b) लॉर्ड कॉर्नवालिस

10. निम्न में से किस प्रदेश को विश्व का अन्न भण्डारकहते हैं?

(a) लॉरैन्शियाई प्रकार की वनस्पति

(b) उष्णकटिबन्धीय घासस्थल

(c) शीतोष्ण घासस्थल

(d) ब्रिटिश प्रकार की वनस्पति

Ans: (c) शीतोष्ण घासस्थल

11. निम्न में से विषम मद पहचानिए

(a) सेल्वाज

(b) सुन्दरवन

(c) प्रेअरीज

(d) पैम्पस

Ans: (b) सुन्दरवन

12. भारत की निम्न में से कौन-सी नदी रिफ्ट घाटी में बहती है?

(a) सोन

(b) केन

(c) कावेरी

(d) ताप्ती

Ans: (d) ताप्ती

13. 14 कैरट स्वर्ण की शुद्धता है

(a) 14.6%

(b) 30%

(c) 58.4%

(d) 75.5%

Ans: (c) 58.4%

14. आयनी और सहसंयोजी दोनों आबन्धों वाला यौगिक है।

(a) KCN

(b) CO

Ans: (a) KCN

15. निम्न में से कौन-सा कार्बोक्सिलिक अम्ल नहीं है?

(a) पिक्रिक अम्ल

(b) टार्टरिक अम्ल

(c) फॉर्मिक अम्ल

(d) सिट्रिक अम्ल

Ans: (a) पिक्रिक अम्ल

16. कार्बनिक अपशिष्ट को बाबु की मौजूदगी में अपघटित करने की प्रक्रिया को कहते हैं

(a) संक्षोदन

(b) भस्मीकरण

(c) भ्रंशोद्धार

(d) ऑक्सीकरण

Ans: (b) भस्मीकरण

17. अपशिष्ट जल के जैविक उपचार की प्रक्रिया निम्न में से कौन-सी है?

(a) अवसादन टंकी

(b) च्यावी फिल्टर

(c) ग्रिट चेम्बर

(d) स्क्रीन चेम्बर

Ans: (b) च्यावी फिल्टर

18. परिवेशी वायु में मौजूद नाइट्रोजन डाइऑक्साइड का आकलन किया जा सकता है

(a) उच्च निष्पादन द्रव वर्णलेखिकी द्वारा

(b) रासायनिक-सन्दीप्ति द्वारा

(c) ज्वाला प्रकाशमिति द्वारा

(d) परमाण्वीय अवशोषण स्पेक्ट्रम प्रकाशमिति द्वारा

Ans: (c) ज्वाला प्रकाशमिति द्वारा

19. लाइकेन (शैक) उदाहरण हैं

(a) समोद्भिदों का

(b) सहजीवियों का

(c) मरूद्भिदों का

(d) अधिपादपों (एपिफाइटों) का

Ans: (b) सहजीवियों का

20. टीका (वेक्सिनेशन) है

(a) कृत्रिम सक्रिय उपार्जित प्रतिरक्षा

(b) प्राकृतिक उपार्जित प्रतिरक्षा

(c) सहज निष्क्रिय प्रतिरक्षा

(d) कृत्रिम निष्क्रिय उपार्जित प्रतिरक्षा

Ans: (a) कृत्रिम सक्रिय उपार्जित प्रतिरक्षा

21. चलती हुई साइकिल को सरलता से सन्तुलित किया जा सकता है। यह किसके संरक्षण के नियम से स्पष्ट किया जा सकता है ?

(a) घूर्णी गतिज ऊर्जा

(b) स्थानान्तरी स्थितिज ऊर्जा

(c) कोणीय संवेग

(d) रैखिक संवेग

Ans: (c) कोणीय संवेग

22. निम्न में से कौन-सा एक प्ररूपी अर्द्धचालक है ?

(a) माइका

(b) क्वार्ट्ज

(c) प्लेटिनम

(d) जर्मेनियम

Ans: (d) जर्मेनियम

23. मोबाइलों में प्रयुक्त की जाने वाली बैटरियाँ हैं

(a) द्वितीयक बैटरियाँ

(b) इलेक्ट्रॉन बैटरियाँ

(c) प्राथमिक बैटरियाँ

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: (a) द्वितीयक बैटरियाँ

24. किसी समस्या को हल करने की क्रमिक प्रक्रिया को व्यक्त करने के लिए प्रायः प्रयुक्त पद है

(a) स्यूडोकोड

(b) प्रोसीजर

(c) ऐल्गोरिथ्म

(d) फ्लोचार्ट

Ans: (c) ऐल्गोरिथ्म

25. एमएस एक्सेल में, …………….. पँक्तियों और स्तम्भों का संग्रह है जो मूल पाठ तथा संख्याओं को धारण करता है।

(a) फाइल

(b) रिकॉर्ड

(c) वर्कबुक

(d) वर्कशीट

Ans: (d) वर्कशीट

दोस्‍तों यदि पोस्‍ट पसंद आये तो अपने दोस्‍तों में इसको शेयर करें। ताकि और लोग भी इस पोस्‍ट के माध्‍यम से लाभ ले सकें। धन्‍यवाद

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-1

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-2

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-3

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 1

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 2

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 3

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 4

इसे भी पढ़ें:-SSC MTS & Havaldar English Practice Set 1

Related Post

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 12

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 20 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-17

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-16

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-15

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

Leave a Comment