Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-3

Updated On:

Rate this post

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 MOST IMPORTANT GK क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसे पढ़कर अभ्‍यर्थी अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर कर सकते हैं।

1. प्रदूषकों के रूप में फीनोलिक्स को गंदे पानी से किसका प्रयोग करके निकाला जा सकता है?

(a) आयरन विनिमय रेजिन तकनीक

(b) इलेक्ट्रोलाइट अपघटन तकनीक

(c) उत्क्रम परासरण विधि

(d) बहुलक अधिशोषक

Ans: (d) बहुलक अधिशोषक

2. भारत में कृषि आय की गणना की जाती है

(a) उत्पादन विधि से

(b) आय विधि से

(c) व्यय विधि से

(d) पण्य प्रवाह विधि से

Ans: (a) उत्पादन विधि से

3. ‘नीली क्रान्तिका संबंध किससे है?

(a) मत्स्य उत्पादन

(b) खाद्यान्न उत्पादन

(c) तिलहन उत्पादन

(d) दुग्ध उत्पादन

Ans: (a) मत्स्य उत्पादन

4. प्रसिद्ध क्रुगेर नेशनल पार्क स्थित हैं

(a) सऊदी अरब में

(b) दक्षिण अफ्रीका में

(c) सूडान में

(d) तन्जानिया में

Ans: (b) दक्षिण अफ्रीका में

5. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई थी ?

(a) 1981 ई० में

(b) 1982 ई0 में

(c) 1984 ई० में

(d) 1978 ई० में

Ans: (c) 1984 ई० में

6. किसने कहा है कि ” ब्याज उपभोग – स्थगन का पुरस्कार है” ?

(a) कीन्ज

(b) मार्शल

(c) माल्थस

(d) डेविड रिकार्डो

Ans: (b) मार्शल

7. सोहन सभ्यता का केंद्र कहाँ है?

(a) दक्षिण भारत में

(b) दक्षिण-पश्चिम भारत में

(c) उत्तर-पूर्वी भारत में

(d) उत्तर-पश्चिम भारत में

Ans: (d) उत्तर-पश्चिम भारत में

8. कौन-सा बैंक पहले इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडियाकहलाता था ?

(a) आर०बी०आई०

(b) एस०बी०आई०

(c) यू०बी०आई०

(d) पी०एन०बी०

Ans: (d) पी०एन०बी०

9. द्वितीय पंचवर्षीय योजना आधारित थी

(a) महालनोबिश मॉडल पर

(b) वकील और ब्रह्मानंद के वेज गुड मॉडल पर

(c) हैरोड – डोमर ग्रोथ मॉडल पर

(d) सोलो ग्रोथ मॉडल पर

Ans: (a) महालनोबिश मॉडल पर

10. NABARD किसका संक्षिप्त रूप है?

(a) नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चरल रीफाइनेंस एंड डेवलपमेंट

(b) नेशनल बोर्ड ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च एंड डेवलपमेंट

(c) नेशनल एकेडमी ऑफ बैंकिंग एंड एग्रीकल्चरल रिसर्च एंड डेवलपमेंट

(d) नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चरल एंड रूरल डेवलपमेंट

Ans: (d) नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चरल एंड रूरल डेवलपमेंट

11. कहा जाता है कि “अच्छा बैंकर वह है जो बंधक और………… के बीच अंतर जानता है।”

(a) हुंडी

(b) विनिमय-पत्र

(c) तरल परिसंपत्तियाँ

(d) बॉन्ड

Ans: (c) तरल परिसंपत्तियाँ

12. निम्नलिखित में से कौन-सा औद्योगिक अस्वस्थता का तात्कालिक संकेत नहीं है?

(a) लाभ में कमी

(b) श्रमिक अशांति

(c) बाजार साख का संकुचन

(d) बाजार भाग में कमी

Ans: (b) श्रमिक अशांति

13. हमारे संविधान में न्यायिक समीक्षा की धारणा किस देश के संविधान से ली गई है?

(a) इंग्लैंड

(b) यू०एस०ए०

(c) कनाडा

(d) ऑस्ट्रेलिया

Ans: (b) यू०एस०ए०

14. भारत का संविधान किस तिथि को स्वीकार किया गया था ?

(a) 26 जनवरी, 1950

(b) 26 जनवरी, 1949

(c) 26 नवंबर, 1949

(d) 15 अगस्त, 1947

Ans: (c) 26 नवंबर, 1949

15. किस प्राकृतिक प्रदेश को आलस्य का प्रदेशकहा जाता है?

(a) सवाना प्रदेश

(b) मानसूनी प्रदेश

(c) विषुवतीय प्रदेश

(d) भूमध्य सागरीय प्रदेश

Ans: (c) विषुवतीय प्रदेश

16. किसने संविधानिक उपचार के अधिकार को भारतीय संविधान का मर्म और आत्मामाना था ?

(a) एम०के० गांधी

(b) जे० एल० नेहरू

(c) बी०आर० अंबेडकर

(d) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

Ans: (c) बी०आर० अंबेडकर

17. यह निर्णय कौन लेता है कि कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं?

(a) लोकसभा का अध्यक्ष

(b) राष्ट्रपति

(c) प्रधानमंत्री

(d) संसदीय प्रवर समिति

Ans: (a) लोकसभा का अध्यक्ष

18. भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक की अध्यक्षता किसने की थी ?

(a) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(b) सच्चिदानंद सिन्हा

(c) बी०आर० अंबेडकर

(d) एच०वी० कामथ

Ans: (b) सच्चिदानंद सिन्हा

19. सन् 1897 में किसकी गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय कांग्रेस में एक नया मोड़ आया?

(a) बाल गंगाधर तिलक

(b) गोपालकृष्ण गोखले

(c) मदनमोहन मालवीय

(d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

Ans: (a) बाल गंगाधर तिलक

20. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना महात्मा गांधी के साथ संबंधित नहीं है?

(a) माई एक्सपेरिमेंट्स विद टूथ्

(b) हरिजन

(c) द होली फैमिली

(d) हिंद स्वराज

Ans: (c) द होली फैमिली

21. निम्न में से किस राज्य में प्रत्यावर्ती मानूसन का अधिक प्रभाव होता है?

(a) ओडिशा

(b) तमिलनाडु

(c) बिहार

(d) पंजाब

Ans: (b) तमिलनाडु

22. पृथ्वी पर सबसे गहरा पृष्ठ गर्त (Surface depression) है

(a) कुरील खाई

(b) मरियाना खाई

(c) टोंगा-करमाडेक खाई

(d) बेन्टले अधोहिमानी (Subglacial) खाई

Ans: (b) मरियाना खाई

23. शैल (Shale) का कायांतरण निम्नलिखित में से किस शैल में होता है ?

(a) ग्रेफाइट

(b) नाइस

(c) मार्बल

(d) स्लेट

Ans: (d) स्लेट

24. गर्मियों में तापमान 46°C हो जाने पर भी ऊँट गर्मी में राहत महसूस करता है

(a) रेगिस्तानी पौधों की छाया में बैठकर

(b) अपने शरीर के तापमान को 42°C तक बढ़ाकर

(c) शरीर में पानी संग्रह करके

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans: (b) अपने शरीर के तापमान को 42°C तक बढ़ाकर

25. उष्ण मरुस्थल प्राय: कहाँ पाए जाते हैं?

(a) कर्क रेखा तथा मकर रेखा के पूर्वी उपांतों पर

(b) कर्क रेखा तथा मकर रेखा के पश्चिमी उपांतों पर

(c) विषुवत् रेखा के निकट

(d) महाद्वीपों के मध्य में

Ans: (b) कर्क रेखा तथा मकर रेखा के पश्चिमी उपांतों पर

26. उत्तरी गोलार्द्ध की अपेक्षा दक्षिणी गोलार्द्ध में शीतकाल अधिक सख्त क्यों होता है?

(a) उत्तरी गोलार्द्ध में पृथ्वी सूर्य की ओर झुकी हुई है

(b) उत्तरी गोलार्द्ध को सूर्य का प्रकाश अधिक मिलता है

(c) दक्षिणी गोलार्द्ध में प्लावी हिमशैल (Iceberg) की सक्रियता अधिक है

(d) दक्षिणी गोलार्द्ध में आबादी कम है

Ans: अपना उत्तर कॉमेंट करें।

27. कौन-सा जीवित जीवाश्म (living fossils) कहलाता है?

(a) ड्रायोप्टेरिस

(b) साइकल

(c) पाइनस

(d) जिन्कगो

Ans: अपना उत्तर कॉमेंट करें।

दोस्‍तों यदि पोस्‍ट पसंद आये तो अपने दोस्‍तों में इसको शेयर करें। ताकि और लोग भी इस पोस्‍ट के माध्‍यम से लाभ ले सकें। धन्‍यवाद

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-1

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-2

इसे भी पढ़ें:-SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 1

इसे भी पढ़ें:- SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 2

इसे भी पढ़ें:-SSC MTS & Havaldar English Practice Set 1

Related Post

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 12

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 20 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-17

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-16

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-15

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

Leave a Comment