Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-1

Updated On:

Rate this post

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 MOST IMPORTANT GK क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसे पढ़कर अभ्‍यर्थी अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर कर सकते हैं।

1. सोड़ा वाटर का पी एच मान होता है

(a) शून्य

(b) 7

(c) 7 से कम

(d) 7 से अधिक

व्याख्या (c) सोडा वाटर, एक अम्लीय पेय पदार्थ है जिसका पी एच (pH) मान 7 से कम होता है । ज्ञातव्य है कि जिन पदार्थों का पी एच मान 7 से कम होता है। वे अम्लीय, जिनका पी एच मान 7 होता है वे उदासीन तथा जिनका पी एच मान 7 से अधिक होता है । वे क्षारीय होते हैं ।

2. किसमें भारी पानी का प्रयोग किया जाता है?

(a) भोजन बनाने

(b) बॉयलर

(c) परमाणु रिएक्टर

(d) अन्तरिक्ष यान

व्याख्या (c) भारी पानी (D2O) का प्रयोग परमाणु रिएक्टर में मन्दक के रूप में किया जाता है जैसे जल । इस द्रव में हाइड्रोजन के स्थान पर ड्यूटीरियम (हाइड्रोजन का एक समस्थानिक) होता है ।

3. वह राज्य जहाँ सुल्तानपुर पक्षी विहारस्थित है

(a) उत्तर प्रदेश

(c) हरियाणा

(b) राजस्थान

(d) गुजरात

व्याख्या (c) ‘सुल्तानपुर पक्षी विहार’ हरियाणा राज्य में स्थित है।

4. निम्नलिखित में से किस गैस में वृद्धि के कारण भू-मण्डलीय तापन में वृद्धि हो जाती है?

(a) ओजोन

(b) ऑक्सीजन

(c) सल्फर डाइऑक्साइड

(d) कार्बन डाइऑक्साइड

व्याख्या (d) कार्बन डाइऑक्साइड में वृद्धि के कारण भू-मण्डलीय तापन में वृद्धि हो रही है। यह गैस पृथ्वी से परिवर्तित होकर लौटने वाले ऊष्मीय विकिरण को अवशोषित कर लेती है। जिसके परिणामस्वरूप वायुमण्डल गरम हो जाता है।

5. आहार श्रृंखला में पौधे वास्तव में होते हैं

(a) क्षणिक जीव

(b) उत्पादक

(c) ट्रान्सड्यूसर

(d) मुख्य उद्योग जीव

व्याख्या (b) आहार श्रृंखला में पौधे वास्तव में उत्पादक होते हैं। ये विभिन्न लवणों और जल के साथ सूर्य की ऊर्जा का सीधे उपयोग कर प्राथमिक उपभोक्ता के लिए भोजन का उत्पादन करते हैं।

6. वायुमण्डल में नाइट्रोजन की प्रतिशतता है लगभग

(a) 21%

(b) 88%

(c) 52%

(d) 78%

व्याख्या (d) वायुमण्डल के संगठन में नाइट्रोजन की सान्द्रता सर्वाधिक होती है। वायुमण्डल में इसका प्रतिशत लगभग 78% होता है।

7. बछेन्द्री पाल किसमें प्रसिद्ध हैं?

(a) पर्वतारोहण

(b) मुक्केबाजी

(c) भारोत्तोलन

(d) खेलकूद

व्याख्या (a ) ‘बछेन्द्री पाल पर्वतारोहण के क्षेत्र में प्रसिद्ध है। इन्हें भारत में प्रथम महिला के तौर पर माउण्ट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने का गौरव प्राप्त है।

8. किससे एल्युमीनियम का निष्कर्षण किया जाता है?

(a) लवण जल

(b) जिप्सम

(c) बॉक्साइट

(d) सिनबार

व्याख्या (c) बॉक्साइट (Al, O, 2H, O) एल्युमीनियम का एक मुख्य अयस्क है। इसके द्वारा ही एल्युमीनियम का निष्कर्षण किया जाता है।

9. किसमें मेथेन मौजूद नहीं होती है?

(a) इण्डेन

(b) मार्श गैस

(c) जैव गैस

(d) फायर डैम्प

व्याख्या (a) इण्डेन गैस (एल पी जी) में मेथेन मौजूद नहीं होती है। इस गैस में सुरक्षा की दृष्टि से एक अत्यन्त दुर्गन्ध युक्त पदार्थ एथिल मकैप्टन मिलाया जाता है।

10. पारा थर्मामीटर का आविष्कार किसने किया?

(a) जे जे थॉम्पसन

(b) गैलीलियो

(c) फेहरेनहाइट

(d) माइकेल फैराडे

व्याख्या (c) पारा थर्मामीटर का अविष्कार जर्मन भौतिक शास्त्री डी जी फेहरेनहाइट ने वर्ष 1714 में किया था।

11. ‘महूसएक प्रकार का लोक नृत्य है जो इस राज्य से सम्बद्ध है।

(a) गुजरात

(b) जम्मू-कश्मीर

(c) हिमाचल प्रदेश

(d) हरियाणा

व्याख्या (c) ‘महसू’ लोक नृत्य का सम्बन्ध हिमाचल प्रदेश से है।

12. हमारा राष्ट्रीय गीत है

(a) जन गण मन

(b) सारे जहाँ से अच्छा

(c) झण्डा ऊंचा रहे हमारा

(d) वन्दे मारतम्

व्याख्या (d) हमारा राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’ है जो बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा लिखित है।

13. किस राज्य में प्रत्येक वर्ष जुलाई में खर्ची पूजा मनाई जाती है?

(a) मेघालय

(b) मणिपुर

(c) त्रिपुरा

(d) असोम

व्याख्या (c) ‘खर्ची पूजा’ त्रिपुरा में प्रत्येक वर्ष जुलाई-अगस्त के महीने में (लगभग सात दिनों तक) पुराने अगरतला के चालीस देवताओं के मन्दिर में की जाती है।

14. भारत के शहरी क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे आने वाले व्यक्ति के लिए योजना आयोग ने कितनी दैनिक राशि नियत की है?

(a) ₹40

(b) ₹25

(c) ₹32

(d) ₹35

व्याख्या (c) योजना आयोग ने भारत के शहरी क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों की दैनिक राशि ₹32 तय की थी।

15. निम्नलिखित में से सही जोड़ा कौन-सा है?

(a) मिजोरम-आइजवाल

(b) असोम -ईटानगर

(c) अरुणाचल प्रदेश- गुवाहाटी

(d) नागालैण्ड – शिलांग

व्याख्या (a) आइजवाल मिजोरम की राजधानी है जबकि अन्य समूह इस रूप में सुमेलित नहीं है।

16. अपनी अद्भुत वास्तुकला के लिए जाना जाने वाला सूर्य मन्दिरस्थित है

(a) बड़ौदा

(b) कांचीपुरम्

(c) कोणार्क

(d) पुरी

व्याख्या (c) ओडिशा के कोणार्क में स्थित सूर्य देव का मन्दिर अपनी अद्भुत वास्तुकला के लिए जाना जाता है।

17. किससे ट्रिकशब्द का सम्बन्ध है?

(a ) टेनिस

(b) शतरंज

(c) बिज

(d) क्रिकेट

व्याख्या (c) ‘ट्रिक’ शब्द का सम्बन्ध बिज खेल से है।

18. चिकित्सा में निम्नलिखित में से 2010 का नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?

(a) ऑलिवर स्मिथीज

(b) एण्ड्रीयू जेड फायर

(c) टिम हंट

(d) रॉबर्ट जी एडवर्ड्स

व्याख्या (d) वर्ष 2010 का चिकित्सा में नोबल पुरस्कार ब्रिटिश चिकित्सक रॉबर्ट जी एडवर्ड्स को दिया गया। यह पुरस्कार उन्हें परखनली में प्रथम शिशु (1978) को विकसित करने की उपलब्धि हेतु दिया गया।

19. भारत का सबसे महत्त्वपूर्ण लघु उद्योग है

(a) इलेक्ट्रॉनिकी उद्योग

(b) हथकरघा उद्योग

(c) शर्करा उद्योग

(d) इंजीनियरी उद्योग

व्याख्या (b) भारत का सबसे महत्त्वपूर्ण लघु उद्योग ‘हथकरघा उद्योग’ है। आज बढ़ती पश्चिमी सभ्यता के प्रभावों के कारण इस उद्योग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

20. समाजवाद के उग्र रूप को किस नाम से जाना जाता है?

(a) सामन्तवाद

(b) पूँजीवाद

(c) समाजवाद

(d) साम्यवाद

व्याख्या (d) समाजवाद का उम्र रूप साम्यवाद है।

21. सन्तुलन कीमत को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

(a) स्थित कीमत

(b) असामान्य कीमत

(c) उच्च कीमत

(d) सामान्य कीमत

व्याख्या (d) सन्तुलन कीमत से आशय ऐसी कीमत से है जिसमें उत्पादन लागत तथा बचत के मध्य एक समन्वय बना रहता है। इसे सामान्य कीमत के नाम से भी जाना जाता है।

22. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आरम्भ में ब्रिटिश सरकार का इसके प्रति रवैया था

(a) तटस्थ

(b) शिथिल

(c) मैत्रीपूर्ण

(d) शत्रुतापूर्ण

व्याख्या (c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 1885 में ह्यूम ने की थी। इसकी स्थापना के समय ब्रिटिश सरकार का इसके प्रति मैत्रीपूर्ण रवैया था।

23. पंचायती राज किस सिद्धान्त पर आधारित है?

(a) लोकतान्त्रिक केन्द्रीकरण

(b) विकेन्द्रीकरण

(c) केन्द्रीकरण

(d) लोकतान्त्रिक विकेन्द्रीकरण

व्याख्या (d) भारत में पंचायती राज्यवस्था लोकतान्त्रिक विकेन्द्रीकरण के सिद्धान्त पर आधारित है। देश में त्रिस्तरीय पंचायती राज सर्वप्रथम राजस्थान के नागौर जिले में 2 अक्टूबर, 1959 को अपनाया गया था।

24. निम्नलिखित में से कौन-सा देश की जनसंख्या में वृद्धि का कारण नहीं होगा?

(a) आप्रवासन में वृद्धि

(b) जन्मदर में वृद्धि

(c) मृत्युदर में गिरावट

(d) विवाह की औसत आयु में वृद्धि

व्याख्या (d) जनसंख्या में लगातार हो रही वृद्धि भारत की एक प्रमुख समस्या है। जिसके मुख्य कारणों में मृत्युदर में गिरावट आप्रवासन एवं जन्मदर में वृद्धि आदि प्रमुख है।

25. वित्त आयोग जो सांविधिक निकाय है, कि नियुक्ति प्रत्येक पाँच वर्ष में की जानी होती है ताकि वह

(a) केन्द्र और राज्य के बीच करों और उगाहियों का विभाजन करे

(b) वित्त मन्त्रालय को संघीय वित्त का प्रबन्ध करने के लिए सलाह दे

(c) कराधान में वृद्धि या कमी के लिए सुझाव दे

(d) कराधान की आर्थिक व्यवहार्यता की जाँच करे

व्याख्या (a) वित्त आयोग एक संवैधानिक संस्था है। इसका गठन अनुच्छेद 280 के अन्तर्गत प्रत्येक पाँच वर्ष में किया जाता है। इसका मुख्य कार्य केन्द्र व राज्यों के मध्य करों और उगाहियों का विभाजन करना है।

Related Post

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practice Set 12

SSC MTS & Havaldar Reasoning Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 20 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-17

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-16

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

SSC MTS & Havaldar GK Practices Set-15

SSC MTS & Havaldar GK Practices : उस्मानी कोचिंग सेंटर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए SSC MTS AND HAVALDAR EXAM के लिए TOP 25 ...

|

Leave a Comment