Current affairs quiz in Hindi: उस्मानी कोचिंग सेंटर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के रूप में किसे हाल ही में नियुक्त किया गया है?
(a) वेणुगोपाल अय्यर
(b) स्वामीनाथन जानकीरमन
(c) उर्जित पटेल
(d) रघुराम राजन
Ans: (b) स्वामीनाथन जानकीरमन
केंद्र सरकार ने एसबीआई के प्रबंध निदेशक (MD) स्वामीनाथन जानकीरमन को तीन साल के लिए आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है. वह इस पद पर महेश कुमार जैन की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल इस हफ्ते समाप्त हो रहा है. महेश कुमार जैन को जून 2018 में आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था. वर्तमान में आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास है.
2. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
(a) 19 जून
(b) 20 जून
(c) 21 जून
(d) 22 जून
Ans: (c) 21 जून
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है. इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 का थीम “वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग” (Yoga for Vasudhaiva Kutumbakam) है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सुझाव दिया था. पहले योग दिवस का आयोजन 21 जून 2015 को किया गया था.
3. ‘जर्मन पीस प्राइज’ से किस लेखक को प्रतिष्ठित सम्मानित किया गया है?
(a) चेतन भगत
(b) सलमान रुश्दी
(c) अरुंधति राय
(d) अमीश त्रिपाठी
Ans: (b) सलमान रुश्दी
प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी को उनके साहित्यिक कार्यों के लिए प्रतिष्ठित जर्मन पीस प्राइज से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह अवार्ड इस वर्ष 22 अक्टूबर को फ्रैंकफर्ट में दिया जायेगा. यह घोषणा सलमान रुश्दी के 76वें जन्मदिन पर की गई. रुश्दी का जन्म 19 जून, 1947 को बॉम्बे (अब मुंबई) में हुआ था. उन्हें इस अवार्ड के साथ €25,000 ($27,300) की राशि प्रदान की जाएगी.
4. पहले पुरुष फुटबॉलर 200 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले कौन बने है?
(a) लियोनेल मेसी
(b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(c) किलियन एम्बाप्पे
(d) करीम बेंजिमा
Ans: (b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो 200 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले पुरुष फुटबॉलर बन गए हैं. रोनाल्डो ने यह उपलब्धि आइसलैंड के खिलाफ यूईएफए यूरो 2024 के क्वॉलिफाइंग मैच के दौरान हासिल की. उनको, इस उपलब्धि के लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट से भी सम्मानित किया गया.
5. किस देश में भारतीय सेना ‘एक्सरसाइज खान क्वेस्ट 2023’ में भाग ले रहा है?
(a) फ्रांस
(b) जापान
(c) मंगोलिया
(d) रूस
Ans: (c) मंगोलिया
भारतीय सेना मंगोलिया में मल्टीनेशनल पीसकीपिंग ‘एक्सरसाइज खान क्वेस्ट 2023’ में भाग ले रही है. इस एक्सरसाइज में 20 से अधिक देशों के सैन्य दल और पर्यवेक्षक भाग ले रहे है. मंगोलिया के राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुख ने इस अभ्यास का उद्घाटन किया. भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व गढ़वाल राइफल्स की एक टुकड़ी कर रही है. इस 14-दिवसीय अभ्यास का उद्देश्य इंटरऑपरेबिलिटी को बढ़ावा देना है.
6. भारत के अगले राजदूत के रूप में पनामा में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अजय सिन्हा
(b) विवेक राजपूत
(c) दीपेश सिक्का
(d) सुमित सेठ
Ans: (d) सुमित सेठ
विदेश सेवा अधिकारी सुमित सेठ को मध्य-अमेरिकी देश पनामा में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है. सुमित सेठ 2005 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी है. सुमित सेठ वर्तमान में विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात हैं. पनामा, कैरेबियन सागर और प्रशांत महासागर दोनों की सीमा पर स्थित है.
7. भारत की सबसे मूल्यवान लिस्टेड प्राइवेट कंपनी हुरुन इंडिया के अनुसार कौन सी हैं?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) इंफोसिस
(c) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(d) आईटीसी
Ans: (c) रिलायंस इंडस्ट्रीज
हुरुन इंडिया ने हाल ही में भारत की लिस्टेड सबसे मूल्यवान प्राइवेट कंपनियों की लिस्ट जारी की है, इस सूची में मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज़ टॉप पोजीशन पर है. हुरुन इंडिया के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का कुल बाज़ार पूंजीकरण ₹16,37,327 करोड़ है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टाटा ग्रुप की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का स्थान आता है जिसका कुल बाज़ार पूंजीकरण 11.8 लाख करोड़ रुपये है. वहीं इस लिस्ट में टीसीएस दूसरे और एचडीएफसी बैंक 9.4 लाख करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर है.
Also Read:-
3 thoughts on “Daily Current Affairs MCQs | 21 June 2023”