Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Daily Current Affairs MCQs | 20 June 2023

Updated On:

Rate this post

Current affairs quiz in Hindi: उस्मानी कोचिंग सेंटर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में तलवारबाज़ खिलाड़ी एशियन चैंपियनशिप, शॉट-पुट में राष्ट्रीय व एशियाई रिकॉर्ड से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. पहली भारतीय तलवारबाज़ खिलाड़ी एशियन चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली कौन है?
(a) अंजू रानी
(b) भवानी देवी
(c) भावना कोहली
(d) बबिता कुमारी

Ans: (b) भवानी देवी
भारतीय तलवारबाज़ खिलाड़ी भवानी देवी ने इतिहास रचते हुए एशियन चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय तलवारबाज़ बन गयी है. सेमीफाइनल मुकाबले में उज़्बेकिस्तान की ज़ेनाब दयाबेकोवा से 14-15 से हारकर भवानी ने कांस्य पदक अपने नाम किया. इससे पहले भवानी ने क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन व जापान की मिसाकी इमूरा को 15-10 से हराया था.



2. शॉट-पुट में राष्ट्रीय व एशियाई रिकॉर्ड भारत के किस खिलाड़ी ने तोड़ दिया है?
(a) जगराज सिंह मान
(b) बहादुर सिंह सागू
(c) तजिंदरपाल सिंह तूर
(d) इंदरजीत सिंह

Ans: (c) तजिंदरपाल सिंह तूर
भारतीय शॉट-पुट खिलाड़ी तजिंदरपाल सिंह तूर ने शॉट-पुट में राष्ट्रीय और एशियाई दोनों रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है. तजिंदरपाल ने नैशनल इंटर-स्टेट सीनियर ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप-2023 में 21.77 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंककर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड तजिंदरपाल के नाम ही था. उन्होंने इससे पहले वर्ष 2021 में इंडियन ग्रां प्री 4 में 21.49 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका था.



3. किस देश को भारत ने स्वदेश निर्मित मिसाइल कार्वेट ‘आईएनएस कृपाण’ उपहार में दिया है?
(a) वियतनाम
(b) बांग्लादेश
(c) भूटान
(d) श्रीलंका

Ans: (a) वियतनाम
भारत ने वियतनाम को स्वदेश निर्मित मिसाइल कार्वेट ‘आईएनएस कृपाण’ (INS Kirpan) उपहार में दिया है. आईएनएस कृपाण, खुखरी-श्रेणी का कार्वेट है. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने वियतनामी समकक्ष जनरल फान वान गैंग के साथ बातचीत भी की. वियतनाम एक दक्षिण पूर्व एशियाई देश है इसकी राजधानी हनोई है.



4. किस राज्य में भारत के राष्ट्रीय खेलों के 37वें संस्करण का आयोजन किया जायेगा?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) गोवा

Ans: (d) गोवा
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित एक लॉन्च समारोह में राष्ट्रीय खेलों के 37वें संस्करण के मैस्कॉट ‘मोगा’ (Moga) को लॉन्च किया. राष्ट्रीय खेलों के 37वें संस्करण का आयोजन गोवा राज्य के विभिन्न स्थानों में किया जाएगा. भारत में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा किया जाता है.



5. किस देश ने स्क्वैश विश्व कप 2023 का टाइटल किस देश ने जीता?
(a) भारत
(b) ईरान
(c) तुर्किये
(d) मिस्र

Ans: (d) मिस्र
हाल ही में भारत में आयोजित एसडीएटी-डब्ल्यूएसएफ स्क्वैश विश्व कप का ख़िताब मिस्र ने जीत लिया. मिस्र ने फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त मलेशिया की टीम को 2-1 (4-1 अंक) से मात दी. आखिरी बार मिस्र ने यह टाइटल 2011 में जीता था. भारत इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहा. विश्व स्क्वैश चैंपियनशिप का आयोजन स्क्वैश एसोसिएशन द्वारा किया जाता है.



6. रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के नए प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) रवि सिन्हा
(b) अजय सिन्हा
(c) विवेक काला
(d) विनोद लाहोरी

Ans: (a) रवि सिन्हा
देश की ख़ुफ़िया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के नए प्रमुख के रूप में आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को चुना गया है. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सिन्हा को दो साल के कार्यकाल के लिए उन्हें चुना है. वह अपना पदभार 30 जून को संभालेंगे. रवि सिन्हा छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी है. रिसर्च एंड एनालिसिस विंग भारत की बाहरी खुफिया एजेंसी है. इसका गठन वर्ष 1968 में किया गया था.



7. किसके साथ इंडिगो एयरलाइन ने 500 A320 विमानों की खरीद के लिए डील की है?
(a) बोइंग
(b) लॉकहीड मार्टिन
(c) एयरबस
(d) टेस्ला

Ans: (c) एयरबस
भारतीय एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने एयरबस को 500 A320 फैमिली एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया है जो वाणिज्यिक विमानन इतिहास का सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर है. इसके साथ ही इंडिगो A320 फैमिली एयरक्राफ्ट के सबसे बड़े खरीदारों में शामिल हो गया है. इस आर्डर के साथ ही इंडिगो द्वारा ऑर्डर किए गए एयरबस विमानों की कुल संख्या 1,330 हो गयी है. एयरबस दुनिया की एक प्रमुख वाणिज्यिक विमानन निर्माता कंपनी है.

Also Read:-

Related Post

17 May 2025 Current Affairs

17 May 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

17 May 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|
16 May 2025 Current Affairs

16 May 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

16 May 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|
15 May 2025 Current Affairs

15 May 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

15 May 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|
28 April 2025 Current Affairs

28 April 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

28 April 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|

4 thoughts on “Daily Current Affairs MCQs | 20 June 2023”

Leave a Comment