Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Daily Current Affairs MCQs | 16 June 2023

Updated On:

Rate this post

Current affairs quiz in Hindi: उस्मानी कोचिंग सेंटर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में उड़ने वाली छिपकली, नेशनल टाइम रिलीज़ स्टडी (एनटीआरएस) 2023 से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. सोसाइटी नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है?
(a) कलाम मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी
(b) पीएम मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी
(c) महात्मा गांधी मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी
(d) इंडियन मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी

Ans: (b) पीएम मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी
नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी (NMML), नई दिल्ली का नाम बदलकर पीएम मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी कर दिया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में NMML सोसायटी की एक विशेष बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया. पीएम मोदी ने 2016 में तीन मूर्ति परिसर, नई दिल्ली में भारत के सभी प्रधानमंत्रियों को समर्पित एक संग्रहालय स्थापित करने का विचार रखा था.



2. उड़ने वाली छिपकली की नई प्रजाति भारत के किस राज्य में की खोज की गयी है?
(a) मिजोरम
(b) नगालैंड
(c) असम
(d) केरल

Ans: (a) मिजोरम
मिजोरम के जंगलों में वैज्ञानिकों ने उड़ने वाली छिपकली की एक नई प्रजाति की खोज की है. खोजी गयी यह नई प्रजाति अन्य छिपकलियों से अलग है. इस नई प्रजाति का नाम मिजोरम राज्य के नाम पर ‘मिज़ोरम पैराशूट गेको’ (Mizoram parachute gecko) या ‘गेको मिज़ोरामेन्सिस’ (Gekko Mizoramensis) रखा गया है. इस नई प्रजाति की खोज मिजोरम विश्वविद्यालय और मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजी के वैज्ञानिकों द्वारा की गयी है. गेको छिपकलियों की 1,200 से ज्यादा प्रजातियां है.


3. पहली कृषि-एसईजेड परियोजना को किस केन्द्रीय मंत्री ने गैबॉन की झंडी दिखाकर रवाना किया?
(a) एस जयशंकर
(b) पीयूष गोयल
(c) धर्मेंद्र प्रधान
(d) स्मृति ईरानी

Ans: (c) धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली से गैबॉन की पहली कृषि-एसईजेड (विशेष आर्थिक क्षेत्र) परियोजना को झंडी दिखाई. यह परियोजना तकनीकी और ज्ञान भागीदार के रूप में सेंचुरियन विश्वविद्यालय के साथ एओएम समूह द्वारा संचालित की जाएगी. गैबॉन, मध्य अफ्रीका में अटलांटिक तट के साथ लगा एक देश अफ़्रीकी देश है.



4. नेशनल टाइम रिलीज़ स्टडी (एनटीआरएस) 2023 रिपोर्ट किसने हाल ही में जारी की है?
(a) नीति आयोग
(b) विदेश मंत्रालय
(c) सेबी
(d) सीबीआईसी

Ans: (d) सीबीआईसी
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष विवेक जौहरी ने बोर्ड के अन्य सदस्यों के साथ-साथ नेशनल टाइम रिलीज़ स्टडी (एनटीआरएस) 2023 रिपोर्ट जारी की. इसके जारी करने का उद्देश्य कार्गो रिलीज़ समय का मात्रात्मक माप प्रस्तुत करना है. सीबीआईसी, वित्त मंत्रालय के अधीन राजस्व विभाग का एक भाग है.



5. किसके द्वारा आउटरीच कार्यक्रम “जूली लद्दाख” का आयोजन किया जा रहा है?
(a) भारतीय नौसेना
(b) भारतीय थल सेना
(c) भारतीय वायु सेना
(d) बीएसएफ

Ans: (a) भारतीय नौसेना
भारतीय नौसेना युवाओं और नागरिक समाज के साथ जुड़ने के लिए एक आउटरीच कार्यक्रम “जूली लद्दाख” (Julley Ladakh) कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. वाइस चीफ ऑफ नेवल स्टाफ संजय जसजीत सिंह ने नेशनल वॉर मेमोरियल से पांच हजार किलोमीटर मोटरसाइकिल अभियान को झंडी दिखाकर रवाना किया. नौसेना ने पहले भी इसी तरह के प्रयास नॉर्थ ईस्ट में किए थे जो बेहद सफल रहा था.



6. किस शहर में दो दिवसीय साइंस-20 सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है?
(a) वाराणसी
(b) पटना
(c) भोपाल
(d) जयपुर

Ans: (c) भोपाल
भारत की G-20 अध्यक्षता के तहत दो दिवसीय विज्ञान-20 सम्मेलन भोपाल में किया जा रहा है. इस सम्मेलन का थीम “कनेक्टिंग साइंस टू सोसाइटी एंड कल्चर” (Connecting Science to Society and Culture) है. विज्ञान-20 परामर्श की पहली बैठक 30 और 31 जनवरी 2023 को पुडुचेरी में आयोजित की गयी थी. यह सम्मेलन कोयम्बटूर में एक शिखर-स्तरीय बैठक के साथ समाप्त होगा.



7. किन दो देशों में एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जायेगा?
(a) भारत और श्रीलंका
(b) श्रीलंका और बांग्लादेश
(c) श्रीलंका और पाकिस्तान
(d) भारत और पाकिस्तान

Ans: (c) श्रीलंका और पाकिस्तान
एशियाई क्रिकेट परिषद द्वारा हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के बाद एशिया कप 2023 की तारीखों और स्थानों की घोषणा की गई. एशिया कप 2023 में कुल 13 मैच होंगे जिसमें पाकिस्तान चार और श्रीलंका बाकी नौ मैचों की मेजबानी करेगा. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल 31 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में भाग लेंगे. फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जायेगा.

Also Read:-

Related Post

17 May 2025 Current Affairs

17 May 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

17 May 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|
16 May 2025 Current Affairs

16 May 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

16 May 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|
15 May 2025 Current Affairs

15 May 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

15 May 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|
28 April 2025 Current Affairs

28 April 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

28 April 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|

1 thought on “Daily Current Affairs MCQs | 16 June 2023”

Leave a Comment