Current affairs quiz in Hindi: उस्मानी कोचिंग सेंटर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में पहली ‘सड़क सुरक्षा परियोजना’, ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ का अवार्ड से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. किस शहर में विश्व बैंक ने दक्षिण एशिया में अपनी पहली ‘सड़क सुरक्षा परियोजना’ की शुरुआत की है?
(a) नई दिल्ली
(b) ढाका
(c) कोलंबो
(d) काठमांडू
Ans: (b) ढाका
विश्व बैंक ने बांग्लादेश सरकार के साथ ढाका में 358 मिलियन अमरीकी डालर के वित्तपोषण समझौते के साथ दक्षिण एशिया में अपनी पहली समर्पित सड़क सुरक्षा परियोजना शुरू की है. यह परियोजना सड़क सुरक्षा में सुधार लाने और चयनित शहरों, उच्च जोखिम वाले राजमार्गों पर दुर्घटनाओं को कम करने में मदद करेगी. इस प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन के लिए बांग्लादेश के दो राष्ट्रीय राजमार्ग, गाजीपुर-एलेंगा (N4) और नटौर-नवाबगंज (N6) को चुना गया है.
2. ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ का अवार्ड किसे लंदन में सेंट्रल बैंकिंग द्वारा दिया गया?
(a) गीता गोपीनाथ
(b) रघुराम राजन
(c) शक्तिकांत दास
(d) अजय बंगा
Ans: (c) शक्तिकांत दास
भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को लंदन में सेंट्रल बैंकिंग द्वारा ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. दास दूसरे ऐसे आरबीआई गवर्नर हैं जिन्हें यह अवॉर्ड मिला है. वर्ष 2015 में तत्कालीन आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन को यह पुरस्कार मिला था. सेंट्रल बैंकिंग ने चुनौतीपूर्ण समय में दास के लीडरशिप की तारीफ की है.
3. किस रेलवे स्टेशन को ‘ईट राइट स्टेशन’ सर्टिफिकेट से हाल ही में सम्मानित किया गया?
(a) वाराणसी रेलवे स्टेशन
(b) गुवाहाटी रेलवे स्टेशन
(c) पटना रेलवे स्टेशन
(d) अहमदाबाद रेलवे स्टेशन
Ans: (b) गुवाहाटी रेलवे स्टेशन
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन को यात्रियों को उच्च-गुणवत्ता, पौष्टिक भोजन प्रदान करने के लिए, FSSAI (भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण) द्वारा ‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणन से सम्मानित किया गया है. गुवाहाटी रेलवे स्टेशन यह प्रमाणन हासिल करने वाला पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे का पहला रेलवे स्टेशन बन गया है. यह प्रमाणन FSSAI द्वारा उन रेलवे स्टेशनों को प्रदान किया जाता है जो यात्रियों को सुरक्षित और पौष्टिक भोजन प्रदान करने में मानक को पूरा करते है.
4. ग्लोबल विंड डे हर साल कब मनाया जाता है?
(a) 13 जून
(b) 14 जून
(c) 15 जून
(d) 16 जून
Ans: (c) 15 जून
ग्लोबल विंड डे (वैश्विक पवन दिवस) प्रतिवर्ष 15 जून को वैश्विक स्तर पर मनाया जाता है. यह पवन ऊर्जा की क्षमता का पता लगाने, हमारी ऊर्जा प्रणालियों को बदलने की इसकी क्षमता और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है. पहली बार यह दिवस वर्ष 2007 में यूरोपीय पवन ऊर्जा संघ (EWEA) द्वारा आयोजित किया गया था.
5. किसे कंपनी का निदेशक (वित्त) पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने नियुक्त किया है?
(a) अजय सिन्हा
(b) महेंद्र लोढ़ा
(c) अभिषेक कपूर
(d) राजीव रंजन कोहली
Ans: (b) महेंद्र लोढ़ा
पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (पीएफएस) ने महेंद्र लोढ़ा को कंपनी का निदेशक (वित्त) और मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया है. लोढ़ा ने इससे पहले सिडबी वेंचर कैपिटल लिमिटेड, राजस्थान एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जैसी कंपनियों में काम कर चुके है.
6. किस राज्य में सीएनजी से संचालित देश की ‘पहली’ टॉय ट्रेन का उद्घाटन किया गया?
(a) राजस्थान
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) अरुणाचल प्रदेश
Ans: (a) राजस्थान
उदयपुर (राजस्थान) के गुलाब बाग में एक बार फिर से टॉय ट्रेन की शुरुआत की गई जिसका नाम महाराणा प्रताप एक्सप्रेस ट्रेन रखा गया है. टॉय ट्रेन के इंजीनियर अनिरुद्ध सिंह नाथावत के अनुसार यह सीएनजी से संचालित देश की पहली टॉय ट्रेन है. यहां पर्यटक ₹25/₹50 में इस टॉय ट्रेन की सवारी कर सकेंगे.
7. भारत के किस शहर में स्क्वैश विश्व कप 2023 का आयोजन किया जा रहा है?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई
Ans: (d) चेन्नई
तमिलनाडु के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई में स्क्वैश विश्व कप के उद्घाटन समारोह में भाग लिया. स्क्वैश विश्व कप का चौथा संस्करण 13 जून से 17 जून तक चेन्नई के एक्सप्रेस एवेन्यू, रॉयपेटा में आयोजित किया जा रहा है. इस चैंपियनशिप में भारत, चीन, जापान, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र सहित आठ देश भाग ले रहे हैं.
Also Read:-
3 thoughts on “Daily Current Affairs MCQs | 15 June 2023”