Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Daily Current Affairs MCQs | 10 February 2023

Updated On:

Rate this post

Current affairs quiz in hindi: उस्मानी कोचिंग सेंटर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में इसरो का SSLV-D2 रॉकेट, उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023, पी के रोज़ी से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. भारत में पहली बार किस राज्य / केन्द्र-शासित प्रदेश में लिथियम के भंडार मिले है?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) असम
(c) अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह
(d) बिहार

Ans: (a) जम्मू और कश्मीर
केंद्र-शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले के सलाल-हैमाना क्षेत्र में, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 5.9 मिलियन टन के लिथियम अनुमानित भंडार (G3) का पता लगाया है. हाल ही में 62वीं केंद्रीय भूवैज्ञानिक प्रोग्रामिंग बोर्ड (CGPB) की बैठक के दौरान 15 अन्य संसाधन वाली भूवैज्ञानिक रिपोर्ट (G2 और G3 स्टेज) और 35 भूवैज्ञानिक ज्ञापनों के साथ यह रिपोर्ट संबंधित राज्य सरकारों को सौंपी गई थी. लिथियम का उपयोग ईवी बैटरी के निर्माण में मुख्य रूप से किया जाता है. GSI की स्थापना 1851 में की गयी थी, इसका मुख्यालय कोलकाता में है.



2. मलयालम सिनेमा की किस एक्ट्रेस की 120वीं जयंती पर गूगल ने डूडल के माध्यम से श्रद्धांजलि दी?
(a) शीला रविचंद्रन
(b) माहेश्वरी अम्मा
(c) शोभना
(d) पी के रोज़ी

Ans : (d) पी के रोज़ी
गूगल ने अपने डूडल के माध्यम से मलयालम सिनेमा में पहली महिला लीड एक्ट्रेस पीके रोज़ी (PK Rosy) को उनके 120 वीं जयंती पर याद किया है. पी.के. रोज़ी ने मलयालम फिल्म विगाथाकुमारन (Vigathakumaran) (द लॉस्ट चाइल्ड) से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. मलयालम सिनेमा में पहली महिला लीड एक्ट्रेस पी.के. रोज़ी का जन्म वर्ष 1903 में तिरुवनंतपुरम के राजम्मा (Rajamma) में हुआ था. पी.के. रोज़ी दलित ईसाई समुदाय से थी.



3. इसरो ने SSLV-D2 रॉकेट से कितने सैटेलाइट्स को लो अर्थ ऑर्बिट में स्थापित किया है?
(a) 05
(b) 06
(c) 03
(d) 02

Ans : (c) 03
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से स्माल सैटेलाइट लांच व्हीकल (SSLV-D2) के दूसरे संस्करण को सफलतापूर्वक लांच किया. इसरो ने इस लांच व्हीकल से तीन सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में स्थापित किया. जिसमें इसरो का सैटेलाइट EOS-07, चेन्नई के स्पेस स्टार्टअप स्पेसकिड्ज की सैटेलाइट आज़ादीसैट-2 (AzaadiSAT-2) और एक अमेरिकी सैटेलाइट जानस-1 (Janus-1) शामिल है. SSLV-D2 रॉकेट ‘लॉन्च-ऑन-डिमांड’ (Launch-on-demand) के आधार पर लो अर्थ ऑर्बिट में 500 किलोग्राम तक के सैटेलाइट्स को स्थापित कर सकता है.


4. उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है?
(a) कानपुर
(b) लखनऊ
(c) वाराणसी
(d) नोएडा

Ans : (b) लखनऊ
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत की समृद्धि में विश्‍व की समृद्धि और उज्‍जवल भविष्‍य निहित है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने ग्लोबल ट्रेड शो (Global Trade Show) का भी उद्घाटन किया साथ ही उन्होंने इन्वेस्ट यूपी 2.0 (Invest UP 2.0.) का भी शुभारंभ किया. इस इन्वेस्टर्स समिट का थीम “उत्तर प्रदेश- नए भारत का विकास इंजन” (Uttar Pradesh-New India’s Growth engine) है.



5. हाल ही में जारी ग्लोबल क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स (GQII) 2021 में भारत की रैंक क्या है?
(a) 05वीं
(b) 08वीं
(c) 10वीं
(d) 20वीं

Ans : (c) 10वीं
हाल ही में जारी ग्लोबल क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स (GQII) 2021 में भारत की समग्र क्यूआई प्रणाली रैंकिंग टॉप 10 में 10वें स्थान पर बनी हुई है. भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) के तहत आने वाली भारत की राष्ट्रीय प्रत्यायन प्रणाली को GQII-2021 में 5वां स्थान मिला है. GQII के तहत गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे (QI) के आधार पर दुनिया में 184 देशों की सूची तैयार की गई है. जीक्यूआईआई देशों के क्यूआई की तुलना के आधार पर उसकी प्रगति का मुल्यांकन करता है.



6. फाइजर इंडिया (Pfizer India) ने किसे हाल ही में अपना नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया है?
(a) लीना नायर
(b) मीनाक्षी नेवतिया
(c) जयश्री उल्लाल
(d) रेवती अद्वैती

Ans : (b) मीनाक्षी नेवतिया
फाइजर इंडिया (Pfizer India) ने मीनाक्षी नेवतिया (Meenakshi Nevatia) को अपना नया सीईओ और प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है. उनकी नियुक्ति 3 अप्रैल, 2023 से प्रभावी होगी, नेवतिया अगले पांच वर्षों तक इस भूमिका में काम करेगी. वह इससे पहले स्ट्राइकर इंडिया (Stryker India) के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य कर रही थी. पिछले साल अगस्त में, उन्हें एशिया पैसिफिक मेडिकल टेक्नोलॉजी एसोसिएशन (APACMed) की भारत कार्यकारी समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था.



7. किस देश ने ऊर्जा संकट पर देश में ‘आपदा की स्थिति’ (State of disaster) की घोषणा की है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) केन्या
(c) तुर्किये
(d) ईरान

Ans : (a) दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने अपने देश की गंभीर बिजली की कमी पर राष्ट्रीय “आपदा की स्थिति” (State of disaster) घोषित कर दिया है. कोविड के कारण “आपदा की स्थिति” को हटाए जाने के ठीक 10 महीने बाद, देश में बिजली संकट को लेकर ‘आपदा की स्थिति’ को लागू कर दिया गया है. रामाफोसा ने यह भी घोषणा की कि इस मामले से अधिक प्रभावी ढंग से और तत्काल निराकरण के लिए एक ऊर्जा मंत्री नियुक्त किया जाएगा.


इसे भी पढ़ें:-


Daily Current Affairs MCQs | 9 February 2023

Related Post

28 April 2025 Current Affairs

28 April 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

28 April 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|
27 April 2025 Current Affairs

27 April 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

27 April 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|
23 April 2025 Current Affairs

23 April 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

23 April 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|
22 April 2025 Current Affairs

22 April 2025 Current Affairs : जानिए आज के टॉप 5 सवाल-जवाब | प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

22 April 2025 Current Affairs: नमस्कार पाठकों! अगर आप UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे या किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ...

|

Leave a Comment